नमस्कार मित्रो आज हम आपको BEMS Full Form In Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर हम सभी लोग BEMS के बारे में कई बार सुनते और पढ़ते है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की इसका पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या होता है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.
BEMS के बारे में जानकारी होनी सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है व अगर आपको इसकी जानकारी होगी तो आपके लिए यह भविष्य में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है एवं इसके बारे में जानने के लिए आप BEMS Full Form In Hindi के बारे में बताई जानकारी को ध्यान से पढ़े.
- B Ed Full Form in Hindi : B.Ed क्या हैं और B.Ed Course कैसे करें
- PHD Full Form in Hindi : PHD क्या होता हैं पूरी जानकारी
- BE Full Form in Hindi : BE क्या होता है पूरी जानकारी
- CTI Full Form in Hindi : CTI क्या है और इसके फायदे
- SSC GD Full Form In Hindi : SSC GD क्या होता है पूरी जानकारी
BEMS Full Form In Hindi
BEMS क्या है और इसका अर्थ क्या होता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.
BEMS Full Form – Bachelor of Electro-Homeopathy Medicine and Surgery
हिंदी में इसको बैचलर ऑफ इलेक्ट्रो-होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी कहा जाता है यह अंडरग्रेजुएट होम्योपेथी कोर्स होता है जो एक तरह की नयी चिकित्सा प्रणाली है एवं यह किसी भी बीमार व्यक्ति के लसिका और रक्त के बिच में होमियोस्टैसिस को बनाए रखती है इस कारण से किसी भी बीमार व्यक्ति का इलाज होता है.
BEMS क्या है
हाल में BEMS का प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है व यह प्राकृतिक, बिना किसी विषाक्त या गैर मादक, हानिरहित, सरल और सस्ता होता है एवं इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट ही नही होता क्युकी इसमें दवाईयों को हर्बल पौधों के माध्यम से बनायी जाती है व इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष और 6 महीने तक की होती है जिसमे आपको सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या निजी दोनों क्षेत्र में अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है.
BEMS के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप BEMS करना चाहते है तो सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवी उतीर्ण करनी जरुरी है उसके बाद ही आप BEMS के लिए आवेदन कर सकते है और इस कोर्स को कर सकते है.
BEMS कोर्स की फीस
अगर आप BEMS कोर्स को करना चाहते है तो पहले आपको इसकी फीस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी बेहद ही आवश्यक है इस कोर्स के लिए सभी कॉलेज में अलग अलग फीस ली जाती है सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है जबकि अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो आपको 1 लाख रूपए तक की या इससे ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है इसकी फीस की सटीक जानकारी आप सम्बंधित विश्विधालय से संपर्क करके प्राप्त कर सकते है.
बेस्ट BEMS महाविधालय
भारत में BEMS के कुछ बेहद ही पोपुलर विश्विधालय है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए हम आपको भारत के कुछ बेहद ही पोपुलर विश्विधालय के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- हरियाणा मेडिकल इंस्टिट्यूट हिसार
- नॅशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपेथी मेडिकल साइंस नयी दिल्ली
- बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपेथी मेडिकल एंड सर्जरी कोर्स
- विवेकानंद मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रोपैथी एंड रिसर्च सेंटर अहमदनगर
- अनाई निवेथा इलेक्ट्रोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सिवगंगा
यह भारत की सबसे पोपुलर मानी जाने वाली यूनिवर्सिटी है व इसके बारे में आप इन्टरनेट पर ज्यादा रिसर्च कर सकते है उसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है और इस कोर्स को कर सकते है इन कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है उसके बाद ही आपकों इन कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है व आप इस कोर्स को कर सकते है.
BEMS कोर्स की अवधि
अगर आप BEMS कोर्स को करना चाहते है तो हम आपको बता दे की इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष 6 महीने की होती ही इसके साथ ही आपको बादमे 1 वर्ष की इंटरशिप भी करनी होती है इस कारण से इस कोर्स को सही तरीके से पूर्ण करने में आपको 5 वर्ष 6 माह तक का समय लग सकता है उसके बाद आपको किसी भी निजी या प्राइवेट संस्था या अस्पताल अदि में रोजगार प्राप्त हो सकता है.
BEMS में रोजगार के क्षेत्र
BEMS में रोजगार के कई क्षेत्र होते है अगर आप इस कोर्स को करते है तो इसके बाद आपको निम्न क्षेत्र में रोजगार प्राप्त हो सकता है जो निम्न प्रकार से है
- अस्पताल
- निजी क्लीनिक
- मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय
- दवा की दुकान
- फ्रीलांसिंग (मेडिकल)
- स्वास्थ्य परामर्श केंद्र
निम्न तरह के अलग अलग क्षेत्र में आपको रोजगार के बेहद ही अच्छे अवसर मिल सकते है इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर पायेगे
BEMS के बाद पोस्ट
अक्सर कई लोग इसके बारे में जानना चाहते है की हम BEMS को करने के बाद किस किस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है तो हम आपको कुछ पोस्ट के बारे में बता रहे है जिसमे आप नौकरी प्राप्त कर पायेगे
- सहायक चिकित्सक
- मेडिकल कोडर
- स्वास्थ्य दावा प्रबंधक
- शिक्षक/व्याख्याता
- होम्योपैथिक चिकित्सक
यह सभी बेहद ही अच्छी और बड़ी पोस्ट है जिसमे आपको BEMS करने के बाद रोजगार प्राप्त हो सकता है व कार्य के अनुसार आपके पद में भी पदोन्नति होने की संभवना बनी रहती हैं
- RTA Full Form in Hindi : RTA क्या होता है पूरी जानकारी
- BJP Full Form In Hindi : BJP क्या है और इसका पूरा इतिहास
- APO Full Form in Hindi : APO क्या है व APO कैसे बनते है
- PCS Full Form in Hindi : PCS Officer क्या होता है एवं कैसे बने
- CCC Full Form in Hindi : CCC क्या है एवं कैसे करे पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको BEMS Full Form In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट आदि करके भी बता सकते है