आज हम BDS Full Form क्या होता हैं और BDS क्या हैं इसके बारे में बताने वाले हैं कई लोगो को BDS Course Details के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती तो यह आर्टिकल इसीलिए लिखा जा रहा हैं ताकि हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बता सके आज हम आपको बतायेगे की बीडीएस क्या हैं इसके फायदे क्या होते हैं और इसका पूरा नाम क्या होता है.

bds full form

आपने कई बार BDS का नाम सुना होगा व शायद देखा भी होगा पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे मे पता नही होता की ये क्या होता हैं व कैसे बनते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल इसी से सम्बंधित जानकारी देने के लिए हैं आज हम आपको BDS Full Form के बारे मे हिन्दी मे जानकारी बताने वाले हैं व BDS course से जुडी अन्य कई बेहद उपयोगी जानकारी भी हम आपको इसी आर्टिकल मे बताने वाले हैं.

BDS Full Form in Medical

बहुत से लोगो को इसके पुरे नाम के बारे में पता नहीं होता तो पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है

Full Form of BDS – Dental of Bachelor Surgery

हिंदी में बीडीएस को दंत चिकित्सा सर्जरी के स्नातक भी कहा जाता हैं पर अधिकांश लोग इसे बीडीएस के नाम से ही जानते है.

BDS Course Details

आप इस क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी बहुत जरुरी है  BDS को बैचलर ऑफ डेंटल साइंस कहा जाता हैं व व ये एक अन्डर ग्रेजुएशन कोर्स होता हैं इसे करने के लिए आपका 12th उतीर्ण होना अनिवार्य हैं इस कोर्स मे आपको दांतो से सम्बंधित बीमारी के बारे मे सिखाया जाता हैं व हर प्रकार की बीमारी को पहचानने व मिटाने के बारे मे जानकारी बतायी जाती है

बीडीएस का कोर्स 2007 से पहले इंटरशिप के साथ में उपलब्ध था परन्तु बादमे डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने ये कोर्स फिर से बनाया था व उसके बाद इस कोर्स को बिना इंटरशिप के 5 वर्षो का बना दिया गया था

BDS Course करने के बाद आपको किसी भी अच्छे अस्पताल मे 1 वर्ष की internship करनी होती हैं व उसके बाद आप अपनी इच्छानुसार किसी भी सरकार अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल मे आसानी से BDS jobs प्राप्त कर सकते हैं.

इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी नौकरी मिलने की काफी संभावना होता हैं क्युकी इसमें आप दन्त रोग विशेषज्ञ बन जाते हैं और आज के समय में हर स्थान पर व हर अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ की जरुरत पड़ती है.

BDS के लिए आवेदन कैसे करे

अगर आपको BDS course करना हैं तो आपको कुछ process follow करनी होगी इसमे प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले entrance exam देना होता हैं इसके लिए आप NEET, AIPMT, COMDK आदि की परीक्षा दे सकते हैं.

उसमे उतीर्ण होने के बाद आपके अंको के आधार पर आपका किसी भी कॉलेज मे चयन किया जाता हैं इसमे एक साथ कई लोग आवेदन करते हैं तो इसके लिए सभी का उनकी योग्यता अनुसार कॉलेज मे चयन किया जाता हैं.

BDS करने के लिए शैक्षाणिक योग्यता

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता का जाना बहुत ही जरुरी हैं तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं इसके लिए आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी जरुरी है

  • सबसे पहले तो आपको 10th अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण कर लेनी है
  • अब आपको 12th अच्छे अंको के में उत्तीर्ण करनी होगी
  • आपके 12th में 50% अंक होने अनिवार्य है

अगर आप इन योग्यता को पूरा करते हैं तो उसके बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.

BDS Course Duration कितना हैं

BDS course duration 3 अथवा 5 वर्ष का होता हैं क्युँकि कई कॉलेज ये कोर्स 3 साल मे पूरा कराती हैं तो बहुत सी कॉलेज इस कोर्स को पूरा करने मे 5 वर्ष का समय लेते हैं आप किस कॉलेज मे आवेदन करते हैं उसके आधार पर कोर्स अवधि निर्भर करती हैं.

BDS Course Fees कितनी हैं

BDS कोर्स  के लिए सभी कॉलेज व युनिवर्सिटी मे अलग अलग fees होती हैं इस कोर्स की फीस लगभग 8 लाख से 10 लाख रुपये तक हो सकती हैं इसकी फीस की जानकारी आप अपने university की official website पर जा कर पता कर सकते हैं

BDS Course करने के फायदे

BDS करने के कई सारे अलग अलग फायदे भी होते हैं जिसमे से कुछ मुख्य फायदे के बारे में हम आपको बता रहे है

  • इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में पैथोलोजिस्ट, डेंटल सर्जन, डेंटल असिस्टेंट व प्रोफेसर आदि की नौकरी प्राप्त कर  सकते है
  • बीडीएस करने के बाद आपको इसका एक license भी दिया जाता है
  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का कोई भी छोटा बड़ा क्लिनिक भी खोल सकते है
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अंडरग्रेजुएट कहलाते है
  • इस कोर्स को करने के बाद आप दन्त रोग विशेषज्ञ बन जाते है
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको कई बड़े अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती हैं व अच्छा वेतन भी मिलता है

इनके अलावा  भी bds करने के कई सारे अलग अलग फायदे भी होते है.

BDS के बाद नौकरी

अगर आप यह कोर्स करते हैं तो इसमें आपको कई सारे अलग अलग नौकरी के ऑफर मिल जाते हैं जो की बहुत ही अच्छे वेतन के साथ होते हैं उसमे से कुछ नौकरी के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो की आप बीडीएस करने के बाद प्राप्त कर सकते है

  • फोरेंसिक
  • कंसलटेंट
  • प्रोफेस्सोर्स
  • डेंटल सर्जन
  • डेंटल हीगेनिस्ट
  • डेंटल असिस्टेंट
  • प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स
  • ओरल पैथोलोजिस्ट
  • पब्लिक हैंल्थ स्पेशलिस्ट्स
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव / सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव

निम्न प्रकार की सभी नौकरी आप इस कोर्स को करने के बाद में प्राप्त कर सकते है.

BDS कहा से करें

वैसे तो आप जानते ही हैं की इस कोर्स के लिए बहुत सारी कॉलेज व युनिवर्सिटी हैं व कई शहरों मे इसके कॉलेज हैं पर हम आपको कुछ बेहतरीन कॉलेज व युनिवर्सिटी के नाम बता रहे है.

  • Maulana Azad Medical College
  • Seth G.S. Medical College
  • College Of Dental Surgery
  • University Of Mumbai
  • University Of Delhi
  • Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University
  • Manipal University
  • Goa University
  • Sumandeep Vidyapeeth University
  • Amrita Institute Of Medical Sciences

इसके अलावा भी भारत में अन्य कई सारी अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी होती हैं जहा से आप इस कोर्स को कर सकते हैं आप अपनी इच्छानुसार किसी भी कॉलेज आदि में एडमिशन लेकर BDS कोर्स को कर सकते है.

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको BDS Full Form क्या है व बीडीएस कोर्स कैसे करते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे व इससे सम्बंधित कोई सवाल  पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें