आज हम आपको BDO Officer कैसे बने व BDO Full Form क्या होता हैं इसके बारे में बताने वाले हैं व block development officer क्या होता हैं और के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इससे सम्बंधित जानकारी देने वाले वाले है आज के समय में हर व्यक्ति का सपना होता हैं की सरकारी नौकरी प्राप्त करे व हर व्यक्ति चाहता हैं की उसको वो एक सरकारी अधिकारी बने अगर आप सरकारी अफसर बनाना चाहते हैं तो BDO Officer एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है.
BDO Officer को कई क्षेत्रों में अलग अलग नामो से भी जाना जाता हैं जैसे ब्लोक विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी आदि अगर आप खंड विकास अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको इसकी पढाई के साथ इसकी उम्र सीमा, आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता आदि के बारे मे जानकारी होना बहुत आवश्यक हैं अगर आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी हो जाते तो आप 20% सफलता इस मात्र जानकारी से प्राप्त कर सकते हैं.
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने { आवश्यक योग्यता, उम्र सीमा व चयन प्रक्रिया }
- Actor कैसे बने और Modal बनने के लिए क्या करें
- इंटेलिजेंस अधिकारी ( IB Officer ) कैसे बने पूरी जानकारी
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
Contents
BDO Full Form
अगर कई लोग ऐसे हैं जिनको इसके पुरे नाम के बारे में पता नहीं होता जबकि इसके पुरे नाम की जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है
BDO Full Form – Block Development Officer
इसको हिंदी भाषा में ब्लोक विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी आदि अलग अलग नामो से भी जाना जाता है.
BDO OFFICER के लिए शैक्षणिक योग्यता
खंड विकास अधिकारी BDO Officer पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य हैं उसके ही आप इसमें आवेदन कर सकते है.
BDO बनने के लिए उम्र सीमा ( BDO Age Limit )
खंड विकास अधिकारी ( block development officer ) बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र न्युनतम 21 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य हैं आप 21 वर्ष की आयु होने पर ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। व 40 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा इसके लिए आवेदन नही कर सकते.
(विशेष वर्गों को उम्र में छूट देने का भी प्रावधान होता हैं )
आयु मे छूट
OBC – 3 वर्ष.
ST/SC – 5 वर्ष.
BDO पद के लिए चयन प्रक्रिया
BDO Officer के चयन के लिए तीन अलग अलग चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं जिससे की सरकार किसी योग्य उम्मीदवार को इस पद के लिए चुन सके.
1. PRALIMINARY EXAM – BDO Officer पद के लिये जो Candidates आवेदन करते हैं जो उनके लिये लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा Preliminary Exam करवाया जाते हैं जो कि Objective होते हैं। इस परीक्षा मे उतीर्ण होने पर Candidates को Main Exam मे बुलाया जाता है.
2. MAIN EXAM – Preliminary exam मे उतीर्ण हुये Candidate को मुख्य परीक्षा के लिये बुलाया जाता है इस परीक्षा मे सिर्फ वो ही युवा होते हैं जो प्रारंभिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए हो इससे आपका computation और भी बढ जाता हैं क्युँकि इसमे आपको होशियार विध्यार्थीयो के साथ परीक्षा देनी होती हैं व आपको उन सब से बेहतर प्रदर्शन कर के मुख्य परीक्षा मे सफलता पानी होगी.
3. INTERVIEW – जो Candidate दोनो परीक्षा में उतीर्ण होते हैं उनको Interview के लिये बुलाया जाता हैं ओर इसमे अन्य Officer आपके सामने बेठ कर कुछ सवाल करता हैं ओर इसमे आपके प्रदर्शन के अनुसार आपको Marks दिये जाते हैं.
अन्त मे लोक सेवा आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की हाती हैं व इसमे जिन उम्मीदवारों के नाम आते हैं उन उम्मीदवारों का खंड विकास अधिकारी पद के लिए चयन किया जाता है.
BDO पद का वेतमान
BDO Officer के कार्य
- जिस block development officer को जिस क्षेत्र में Appointment किया गया हैं उस क्षेत्र की विकास की योजनाओं व विकास कार्यों की देखरेख करना आदि इसका मुख्य कार्य में से एक हैं
- बीडीओ अधिकारी गाँवों के CEO, जिला परिषद, District Collector, प्रधान, जिला प्रमुख, MLA, मंत्री आदि के निर्देशानुसार कार्य करते है
- बीडीओ अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र से जुडी योजनाओ जैसे निर्धन आवास, कृषि योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि से जुड़ा काम करते है
- अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आदि होने पर आप बीडीओ को लिखित एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं उसके बाद आपकी समस्या का निवारण किया जायेगा
इसके अलावा भी बीडीओ अधिकारी के कई सारे अलग अलग कार्य होते हैं और आप अगर आप BDO Officer बनना चाहते हैं तो आपको पता होना बहुत जरुरी हैं की ये एक बेहद जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती हैं व इनके कई सारे अलग अलग कार्य भी होते हैं जिसके कारण ये एक जिम्मेदारी वाली नौकरी होने के साथ साथ सम्मानजनक पोस्ट भी होती है.
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
- आर. ए. एस. ( RAS ) ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको BDO Officer क्या होता है और कैसे बनते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें.