नमस्कार मित्रो आज हम आपको BDO कैसे बने इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो एक सरकारी अधिकारी बने लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई लोगो का यह सपना पूरा नही हो पाता अगर आपको BDO बनना है तो इसके लिए आपको कई बातो का ध्यान होना चाहिए जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
BDO बनना इतना आसान नही होता क्यों यह बेहद ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है इसलिए इसकी चयन प्रक्रिया भी थोड़ी कठिन रखी जाती है अगर आपको BDO बनना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है इसके साथ ही आपको अन्य कई प्रकार की जानकारी होनी भी आवश्यक है तभी आप एक BDO officer बन सकते है अगर आपको BDO के बारे में जानकारी नही है तो ऐसे में BDO कैसे बने यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- ACP Kaise Bane – ACP बनने के लिए योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन
- IB Officer Kaise Bane – बाहरवी के बाद आईबी ऑफिसर कैसे बने?
- Police Sub Inspector Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन?
- Collector Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- Loco Pilot Kaise Bane – शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन?
BDO कैसे बने
BDO का पूरा नाम Block Development Officer होता है जिसे हिंदी में खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक विकास अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है इन अधिकारीयों को अपने क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्य करने होते है एवं अपने क्षेत्र के लोगो को सरकारी योजना से जोड़ना होता हैं यह अधिकारी अपने क्षेत्र में विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करते है एवं इनकी अनुमति के बिना इनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास करना असंभव होता है इससे आप इस बात का अदाना लगा सकते है की यह पोस्ट कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.
BDO बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
अगर आपको BDO में आवेदन करना है तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना आवश्यक है उसके बाद ही आप BDO के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्विधालय से स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है अगर आपने स्नातक की परीक्षा दी है और उसका रिजल्ट अभी तक नही आया है तो भी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है.
BDO बनने के लिए उम्र सीमा
BDO बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष तक होनी आवश्यक है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है, आरक्षित वर्गों को इसमें निम्न प्रकार से छुट प्रदान की जाएगी.
- OBC वर्ग को उम्र में 3 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी.
- ST/SC वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छुट प्रदान की जाएगी.
BDO में आवेदन कैसे करें
BDO पद के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा विज्ञाप्ति निकाली जाती है आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसकी विज्ञाप्ति की जानकारी आप सोशल मीडिया, समाचार पत्र, इन्टरनेट, रोजगार समाचार आदि के माध्यम से प्राप्त कर सकते है एवं जब भी इसकी विज्ञाप्ति जारी होती है तो आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है.
BDO की चयन प्रक्रिया
जैसा की आप जानते है की BDO एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए इसकी चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणों में रखी जाती है इसे पूरा करने के बाद ही आप BDO बन सकते है इसकी चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से रखी गयी है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
BDO की प्रारम्भिक परीक्षा
जब आप BDO के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस परीक्षा में आपके 2 प्रश्न पत्र होते है पहला प्रश्न पत्र आपका 200 अंको का होता है इसमें आपको 150 प्रश्न पूछे जाते है एवं दूसरा प्रश्न पत्र आपका 200 अंको का होता है इस प्रश्न पत्र में आपको 100 प्रश्न पूछे जाते है, इस परीक्षा में आपको CST से जुड़े प्रश्न पूछे जायेगे.
BDO की मुख्य परीक्षा
जब आप प्रारम्भिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है इस परीक्षा में आपके कुल 4 प्रश्न पत्र होते है जिसमे 2 प्रश्न पत्र 150 – 150 अंको के होगे और 2 प्रश्न पत्र 200 – 200 अंको के होंगे यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से थोड़ी कठिन होती है इसलिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप इस परीक्षा में सफल हो सकते है.
BDO का इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें आपको एक पेनल के सामने इंटरव्यू देना होता है यह आपका कुल 100 अंको का होता है एवं इसमें अभ्यर्थी की योग्यता और तर्क शक्ति को परखा जाता है और इसके आधार पर अभ्यार्थी को अंक प्रदान किये जाते है.
सभी टेस्ट क्लियर होने के बाद एक मेरिट जारी की जाती है जिसमे सभी कैंडिडेट को प्राप्त अंको के आधार पर अलग अलग रैंक दी जाती है इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर किसी भी कैंडिडेट का BDO अधिकारी के रूप में चयन किया जाता है बादमे जो जो कैंडिडेट चयनित होते है उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जहां ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें अपनी पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है.
BDO ऑफिसर का वेतन
BDO एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए इनका वेतन काफी अच्छा होता है इन अधिकारीयों को शुरुआत में 9.300/- रूपए से लेकर 34,800/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है एवं इसके साथ ही इन्हें अन्य कई प्रकार की सुविधाए जैसे की आवास, वाहन, यात्रा भत्ता, सिक्यूरिटी, टेलेफोन भत्ता, बिजली, पानी, मेडिकल सुविधाए भी प्रदान की जाती है इन्हें दी जाने वाली सुविधाए VIP लेवल की सुविधाए होती है
BDO ऑफिसर के कार्य
एक BDO अधिकारी को कई प्रकार के अलग अलग कार्य करने होते है इनके कार्य मुख्यत विकास से जुड़े हुए होते है ऐसे में हम आपको BDO के कुछ मुख्य कार्य बता रहे है जिनके बारे में आपको जानकारी होनी आवश्यक है यह कार्य निम्न प्रकार से है,
- BDO अधिकारी को अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विकास करना होता है.
- इन अधिकारीयों को अपने क्षेत्र के लोगो की समस्या और शिकायतों को सुनना होता है और उनका समाधान करना होता है.
- इन अधिकारीयों को गाँवों के CEO, जिला परिषद, District Collector, प्रधान, जिला प्रमुख, MLA, मंत्री आदि के निर्देशानुसार कार्य करना होता है.
- यह अधिकारी अपने क्षेत्र में निर्धन आवास, कृषि योजनाओं, वृद्धावस्था पेंशन योजना आदि से जुड़े कार्य करते है.
- दुसरे अधिकारीयों द्वारा स्वीकृत की गयी योजनाये इनके क्षेत्र में सही प्रकार से संचालित हो रही है या नहीं इसकी जाँच करना.
- अपने क्षेत्र में किये गये कार्यो की रिपोर्ट बनाना और उन्हें उच्च आधिकारियो के समक्ष पेश करना.
- BDO के द्वारा पंचायत समिति के पैसे ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए बांटे जाते है एवं उन पैसो को कहा कहा खर्च किया जा रहा है इनकी जाँच करते है.
- BDO को अगर लगता है की कोई व्यक्ति ग्राम पंचायत के पैसो का दुरपयोग कर रहा है तो BDO उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सकते है.
- BDO अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यो की जाँच करता है की कार्य सही समय पर हो रहा है या नहीं.
इसके अलावा भी बीडीओ के कई सारे अलग अलग कार्य होते हैं यह अधिकारी विकास के साथ साथ अपने क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का निवारण करने के लिए भी जिम्मेदार होते है.
BDO की तैयारी कैसे करें
BDO एक अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है इसलिए अगर आपको BDO बनना है तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी अगर आप कड़ी मेहनत करते है तो इससे आपका BDO बनने का सपना पूरा हो सकता है इसके साथ ही आपको कुछ ख़ास तरीके भी फॉलो करने चाहिए इससे आपके BDO बनने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है.
नियमित पढ़ाई करें – BDO बनने के लिए नियमित रूप से पढाई करनी बेहद ही आवश्यक है व जब आप नियमित रूप से पढाई करते है तो इससे आप बेहतरीन तरीके से पढाई कर पाते है व आपको याद किया हुआ लम्बे समय तक याद रहेगा जिससे की आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे और आसानी से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे.
NCERT किताब पढ़े – आपको BDO बनने के लिए NCERT की किताबे पढ़नी बहुत ही जरुरी है व NCERT की किताबो में आप आठवीं से लेकर बाहरवीं तक की किताबे पढ़ सकते है यह किताबे BDO की परीक्षा को उत्तीर्ण करवाने में बहुत ही बड़ा योगदान रखती है व अगर आपकी NCERT की किताबो में अच्छी पकड़ होगी तो आपकी सफलता की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी.
सही वातावरण में पढ़े – आपको BDO बनने के लिए सही वातावरण में पढ़ना बेहद ही आवशयक है क्युकी आप जितने अच्छे वातावरण में पढाई करते है आप उतनी ही अच्छे तरीके से तयारी कर सकते है व पढाई के लिए सुबह और शाम का वातावरण बहुत अच्छा होता है व इस समय में आप स्वच्छ जगह पर जाकर या छत पर पढाई कर सकते है इससे आपको कोई भी सवाल बहुत ही आसानी से और जल्दी याद होगा.
कोचिंग ज्वाइन करें – आप सभी को पता ही होगा की BDO की परीक्षा कितनी कठिन होती है ऐसे में आपको इस परीक्षा में सफल होना है तो आपको क्लास ज्वाइन करनी चाहिए वहां आपको अनुभवी टीचर के द्वारा पढ़ाया जाता है जिससे की आप बेहतर तरीके से BDO की तयारी कर सके और अपने BDO बनने के सपने को पूरा कर सके.
ऑनलाइन पढ़ाई करें – आपको BDO की बेहतरीन तयारी के लिए ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करनी चाहिए अगर आप ऑनलाइन पढाई करते है तो इससे आप बहुत ही अच्छे से तैयारी कर पायेगे इसके लिए आप चाहे तो किसी अच्छी संस्थान की ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते है एवं अगर आप फ्री में पढाई करना चाहते है तो इसके लिए आप YouTube का इस्तमाल कर सकते है यहाँ आपको फ्री में ऑनलाइन स्टडी करने के लिए मिल जाती है.
सिलेबस को समझे – BDO की तयारी के लिए आपको इसका सिलेबस समझना बेहद ही आवश्यक है अगर आप इसके सिलेबस को समझ लेते है और इसके सिलेबस के आधार पर तयारी करते है तो आप BDO की बेहद ही अच्छे तरीके से तयारी कर पायेगे और सभी सब्जेक्ट पर आप अपनी अच्छी पकड़ बना पायेगे इसलिए आपको हमेशा सिलेबस को समझकर उसके आधार पर ही पढाई करने का प्रयत्न करना चाहिए.
टाइम टेबल बनाये – आपको BDO बनने के लिए टाइम टेबल बनाना बेहद ही आवश्यक है व उसमे आपको कितने समय तक पढ़ना है व कब तक पढ़ना है इन सब के बारे में समय सारणी बना लेनी है व उसके आधार पर आपको पढाई करनी है इससे आप ज्यादा समय तक पढाई कर पाएंगे और आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तयारी भी कर पाएगे.
मोडल पेपर सोल्व करें – आपको BDO की तयारी करने के लिए BDO के मोडल पेपर देखने चाहिए और उन्हें सोल्व करना चाहिए क्युकी इससे आपको BDO की परीक्षा देने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है और आपको पता चल जायेगा की आपकी तैयारी किस प्रकार की है इससे आपको BDO की परीक्षा देने में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.
सभी विषय की किताबे पढ़े – कई लोग एक गलती करते है की पुरे सेलेबस की एक ही किताब लेते है और इससे पढाई करते है जबकि इससे वो सही तरह से पढाई नहीं कर पाते क्युकी इतना बड़ा सेलेब्स आपको एक किताब में नहीं मिल सकता इसलिए आपको हर विषय की अलग अलग किताब रखनी है व उसके आधार पर आपको पढ़ाई करनी है इससे आप हर विषय में डिटेल्स से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और हर विषय में आपकी पकड़ मजबूत होगी जिससे आपके परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ने जाएगी.
पुराने प्रश्न पत्र देखे – आपको BDO की तयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र भी जरुर देखने चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा व आपको पता चल जायेगा की BDO की परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाते है और किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है ऐसे में आप BDO की बेहतर तरीके से तयारी कर पायेगे एवं आप किसी भी बुक डिपो से BDO के प्रश्न पत्र खरीद सकते है या इन्टरनेट से भी इन्हें डाउनलोड कर सकते है.
- IPS Kaise Bane – आईपीएस ऑफिसर कैसे बने – योग्यता – चयन प्रकिया – वेतन |
- Salesman Kaise Bane – एक सफल सेल्समैन कैसे बने – सबसे आसान तरीका
- Salesman Kaise Bane – एक सफल सेल्समैन कैसे बने – सबसे आसान तरीका
- पुलिस कांस्टेबल कैसे बने एवं पुलिस बनने के लिए क्या करें?
- प्राइमरी टीचर कैसे बने एवं प्राइमरी टीचर बनने के लिए किया करें
इस आर्टिकल में हमने आपको BDO कैसे बने इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.