नमस्कार मित्रो इस आर्टिकल में हम आपको BCA Full Form in Hindi से जुडी जानकारी बता रहे है और इसके साथ ही हम आपको BCA क्या होता है इसके फायदे क्या होते है और यह कोर्स कैसे करना है इससे जुडी जानकारी बतायेगे ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में प्राप्त हो सके.

BCA Full Form in Hindi

अक्सर सभी लोगो का अपने बेहतर भविष्य के लिए अलग अलग तरह का सपना होता है और आपको भी अगर बेहतर भविष्य बनाना है तो आपको BCA Full Form और इस प्रकार की अन्य जानकारी होनी बहुत ही जरुरी होती है ताकि आप अपने लिए बेहतरी विकल्प का चयन कर सके व BCA के बारे में जानकारी पाने के लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

BCA Full Form in Hindi

BCA क्या होता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके नाम के बारे में बता देते है की इसका पूरा नाम क्या होता है.

BCA Full Form – Bachelor of Computer Applications

हिंदी में इसको कम्प्यूटर अनुप्रयोगों में स्नातक कहा जाता है व यह कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा एक कोर्स होता है जो की 3 वर्ष का कोर्स होता है इसके द्वारा आप आईटी के क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.

BCA क्या है

यह कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा एक 3 वर्षीय कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में या आईटी के क्षेत्र में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है और यह कोर्स 3 वर्ष की आवधि का होता है इसमें प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर होते है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते है भारत में कई विश्वविधालय इस कोर्स को करवा रहे है इस कोर्स भी B.Tech और B.E. के सामान ही माना जाता है.

इस कोर्स में आपको कम्प्यूटर से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है जिसके द्वारा आप कंप्यूटर के मास्टरमाइंड बन सकते है इसमें आपको कंप्यूटर की स C लैंग्वेज व JAVA और डेटाबेस एवं नेटवर्किंग और इससे जुडी अन्य बहुत सी अलग अलग तरह की जानकारी दी जाती है ताकि आप आगे चलकर कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना एक बेहतरीन भविष्य बना सके.

BCA करने के लिए योग्यता

BCA करने के लिए आपका कम से कम बाहरवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है उसके बाद ही आप BCA के लिए आवेदन कर सकते है व आपको बता दे की कई collage  बाहरवीं के अंको के आधार पर BCA में प्रवेश देते है तो कई विश्विधालय BCA में प्रवेश देने से पहले एंट्रेंस एग्जाम लेते है तो वही कई collage ऐसे भी होते है जो आपको BCA में सीधा प्रवेश देते है यह collage के नियमो पर निर्भर करता है जिसकी जानकारी आप संबंधित collage से ही प्राप्त कर पाएंगे.

BCA कोर्स की फीस

अगर आप BCA करने की सोच रहे है तो पहले आपको इसकी फीस के बारे में जानकारी पता करनी बहुत ही जरुरी है ताकि आपको बादमे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े व इस कोर्स की फीस सभी विश्विधालय में वहां के नियमानुसार अलग अलग हो सकती है व इस कोर्स की फीस 20,000 से लेकर 1,50,000 तक होती है व सरकारी विश्विधालय में इसकी फीस बहुत ही कम होती है.

BCA की फीस के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सम्बंधित विश्विधालय से संपर्क करना होता है वहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.

BCA के बाद रोजगार

BCA कोर्स को करने के बाद आपके सामने बेहरीन रोजगार के कई सारे विकल्प होते है जिसमे आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है हम आपको कुछ रोजगार के क्षेत्र बता रहे है जो आपको BCA के बाद प्राप्त हो सकते है.

  • Stock Markets
  • E-Commerce
  • Banking Sector
  • Insurance Companies
  • Marketing Sector
  • Academic Institutions
  • Accounting Dept
  • Web Designing Companies
  • Software Developing Companies
  • Systems Management Companies

इन सभी क्षेत्र में आप BCA के बाद अपना भविष्य बना सकते है इसके आलावा आप चाहे तो किसी भी बड़ी कंपनी में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है कई कंपनी आपको बेहतरीन वेतन के साथ ही अच्छी पोस्ट भी देती है इस कोर्स में.

BCA के बाद जॉब प्रोफ़ाइल

कई लोग BCA के बाद जॉब प्रोफाइल के बारे में सोचते है की उनको इस कोर्स के करने के बाद किस तरह का काम करना पड़ता है तो हम आपको कुछ जॉब्स प्रोफाइल के बारे में बता रहे है जो की आपको इस कोर्स को करने के बाद मिल सकती है.

  • Finance Manager
  • Marketing Manager
  • Software Developer
  • Computer Scientist
  • Computer Programmer
  • Teacher & lecturer
  • Software Publisher
  • Business Consultant
  • Independent Consultant
  • Computer Systems Analyst
  • Database Administrator
  • Chief Information Officer

इसके आलावा भी कई प्रकार की जॉब प्रोफाइल आपको BCA करने के बाद मिल सकती है वह आपकी योग्यता और टेलेंट के ऊपर निर्भर करता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको BCA Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको BCA  क्या है और इस  कोर्स को कैसे करते है इसके बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें