नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे इसके बारे में बताने वाले है आज के समय में कई लोगो को लोन की जरुरत होती है पर जानकारी न होने के कारण लोग लोन प्राप्त नहीं कर पाते पर अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है.
bank loan जानकारी के आभाव में हम ज्यादातर किसी व्यक्ति से लोन ले लेते हैं और शायद 2 प्रतिशत के हिसाब से हम उसे ब्याज चुकाते हैं पर वो ही लोन बैंक 7 से 14 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से लोन देती हैं जो की किसी व्यक्ति से लिए गए लोन से काफी कम ब्याजदर पर मिलता हैं अगर आपको बैंक से लोन लेना हैं तो आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले है.
- Education Loan ( Student Loan ) Kaise Le
- आधार कार्ड पर Online Loan कैसे लेते है हिंदी में जानकारी
- YeLo App क्या है और YeLo Apps से Loan कैसे लेते हैं
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
- Personal Loan क्या होता हैं व पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
BANK LOAN चुकाने की अवधि
दोस्तो बैंक से लोन लेने पर उसे चुकाने की अवधि ३ प्रकार की होती हैं। जिसके बारे मे मैं आपको बताने वाला हु.
- अल्पकालिक लोन ( Short Terms Loan )
- मध्यकालीन लोन ( Medium Terms Loan )
- दीर्घकालिक लोन ( Long Terms Loan )
1. अल्पकालिक लोन – इस लोन की अवधि सबसे कम होती है। अल्पकालिक लोन को चुकाने की अवधि 1 वर्ष से भी कम होती है.
2. मध्यकालीन लोन – इस लोन को चुकाने की अवधि अल्पकालिक लोन से थोड़ी अधिक होती है। इस लोन को आपको 1 वर्ष से 3 वर्ष तक चुकाना अनिवार्य हैं.
3. दीर्घकालिक लोन – ये लोन सबसे बेह्तर माना जाता है। क्युँकि इस लोन को चुकाने की अवधि काफी अधिक होती हैं इसे चुकाने कि अवधि 3 वर्ष से भी अधिक होती है.
BANK LOAN कितने प्रकार के होते हैं।
दोस्तो bank हमें जरुरत के अनुसार अलग अलग प्रकार के bank loan देता हैं जिसमें ब्याज दरें और लोन चुकाने कि अवधि भी अलग अलग रखी गयी हैं.
1. व्यक्तिगत ऋण ( Personal Loan )
किसी व्यक्ति द्वारा खुद की किसी निजी कार्य को पुरा करने के लिये लिया गया लोन व्यक्तिगत ऋण होता है। जैसे – बच्चों की विधालय की फीस भरने, चिकित्सा के लिए, किसी को कर्ज चुकाने के लिए, घर का सामान खरीदने आदि के लिये लिया जाता हैं । अन्य लोन की तुलना में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर काफी अधिक होती है। इस लोन मे सभी Bank’s की ब्याज दरें अलग अलग होती है। व्यक्तिगत ऋण चुकाने की अवधि 4 वर्ष तक होती है.
व्यक्तिगत ऋण मात्र व्यक्ति की Selery देख के उसके आधार पर दिया जाता है। इस लोन को लेते वक्त अधिक Document नही मांगे जाते बस आपके Selery Sleep Bank को दिखाना अनिवार्य है.
2. गोल्ड लोन ( Gold Loan )
ये लोन गोल्ड ( स्वर्ण ) के उपर दिया जाता है। इस लोन को लेने के लिये आपको उस Bank के Locker मे अपना सोना जमा करवाना पड़ता हैं जिस Bank से आप लोन लेना चाहते हैं। इसमे व्यक्तिगत ऋण ( Personal Loan ) की तुलना मे ब्याज दर काफी कम होता हैं.
Bank ये लोन आपके गोल्ड ( स्वर्ण ) के कीमत मे से 80% तक का लोन देती है। जिसमे आपके गोल्ड कि Quality और Price के आधार पर लोन की रकम तय की जाती हैं.
3. प्रोपर्टी लोन ( Property Loan )
ये लोन सबसे बेहतर माना जाता है। ओर अधिकांश लोग ये लोन लेना ही पसन्द करते हैं। इसमे लोन को लेने के लिये आपको आपकी प्रोपर्टी Bank मे गिरवी रखनी पड़ती हैं जैसे – घर, दुकान, या अन्य सम्पत्ति
इस लोन को चुकाने कि अवधि अधिकतम 15 वर्ष तक होती है। और इसमे ब्याज दर भी बहुत कम होती है.
इस लोन को लेने के लिये आपके पास आपके प्रोपर्टी के कागजात होने अनिवार्य हैं एवं आपके पास 3 वर्ष की INCOME TAX FILE होनी अनिवार्य है.
4. ग्रह ऋण ( HOME LOAN)
ये लोन घर बनाने या घर खरीदने के लिये Bank द्वारा दिया जाता है। इसकी ब्याज दरें काफी कम होती है। और इस लोन को लेना काफी आसान हैं आप किसी भी bank से Home Loan के लिए Apply कर सकते हैं.
Home loan लेने पर Bank आपके घर की कीमत का 80% तक लोन दे सकती है शेष रकम आपको खुद इकट्ठी करनी होती है। जैसे की आप कोई प्लोट खरीदते हैं जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। तो आप उसके लिये Bank से लोन ले सकते हैं आपको इसके लिये 30% राशि यानी 30,000 रुपये पह्ले जमा करवाने होगे बाकी के पैसे आप धीरे धीरे जमा करवा सकते है इसमे ऋण चुकाने की अवधि 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक हो सकती है।
5. एजुकेशन ऋण ( Education Loan )
कुछ विधार्थी काफी मेहनत से पढाई करते हैं और 10th या 12th के बाद अपनी पसन्द का कोर्स लेना चाहते हैं पर ग़रीबी के कारण वो अपना अध्ययन पुरा नही कर पाते उनके लिये सरकार ने एजुकेशन लोन की बहुत अच्छी स्कीम निकाली हैं इसमे कोई भी छात्र लोन प्राप्त कर सकता हैं पर इस लोन को लेने के लिये काफी मेहनत करनी पडती है.
Bank द्वारा Education loan देने से पहले bank उस Student के Marks, Family Income, Family Background एवं छात्र लोन ले के जो कोर्स करना चाहता हैं वो कोर्स होने के बाद Student को कितना रोजगार मिलेगा व वो Bank का लोन चुका पायेगा या नही आदि जानकारी लेने के बाद ही Bank द्वारा एजुकेशन लोन Approve किया जाता है
इस लोन को लेने के लिये एक गारन्टर की आवश्यकता होती हैं जो कोई भी परिवार का सदस्य बन सकता है।
6. वाहन ऋण ( Vehicle Loan )
दोस्तो अगर आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से इसके लिये लोन प्राप्त कर सकते हैं इसमे आप जैसा वाहन खरीदते हो वैसा आपको लोन दिया जाता है.
इसलिये वाहन लोन लेते वक्त bank के कर्मचारी हमे पूछते हैं की आप कौनसा लोन लेना चाहते हो Fixed या Floating तो आपको अपनी इच्छानुसार दोनो में से किसी एक को चुनना होगा । और जब तक आप bank का पुरा लोन नही चुकाते तब तक आपके वाहन पर Bank का स्वामित्व रहता हैं.
वाहन लोन 2 प्रकार का होता है
1. FIXED RATE
2. FLOATING RATE
1 FIXED – इसमे जब आप लोन लेते हैं तब जो ब्याज लागु होती हैं ओर आपका पुरा लोन चुकाने तक वो ही ब्याज दरे रहती है उसे fixed rate कहते हैं.
2 FLOATING RATE – इसमे आप लोन लेते हैं तब जो ब्याज दर होती हैं वो समय के साथ ज्यादा या कम भी हो सकती है। और उसी के according आपके लोन का भी इंटरेस्ट रेट कम या ज्यादा होता रहैंगा.
वाहन लोन लेने के लिये आपको 3 महिने की Selery Sleep, 3 साल पुरानी Income Tax File, 1 कोई भी पहचान पत्र, 1 आपके पते का कोई भी Document Bank मे जमा कराने होगे.
- Name Maker Ringtone App से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये
- प्रधानमंत्री से सम्पर्क कैसे करे व प्रधानमंत्री से बात कैसे करें
- ATM ( Debit Card ) Hack होने से कैसे बचाये
- किसी के नाम से उसका Mobile Number Track कैसे करें
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.