आज हम आपको इस आर्टिकल में bank registered number change कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं आप सब जानते हैं की हमारे खाते से हमारा mobile number link होता है जिसपर हमे हमारे खाते से सम्बंधित update मिलती हैं व online payment या अन्य otp भी मिलते है जिसके कारण bank से link Mobile number हमारे लिए बेहद आवश्यक होते हैं।
कई बार हमारा bank account से link कराया गया sim card बंद हो जाता हैं या खो जाता हैं तो ऐसे में आप बेहद आसानी से अपना bank registered number change कर सकते हैं व अपने खाते से new number link कर सकते हैं ऐसा करने से सभी update या लेनदेन से सम्बंधित जानकारी आपको आपके नये mobile number पर मिलने लगेगी जिसके कारण अगर आपने अपना Mobile number अपने खाते से link नही कराया हैं तो इसको जल्दी से अपने account से link कर लेना चाहिए इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
- SBI के मालिक का नाम क्या है एवं SBI कौनसे देश की बैंक है – पूरी जानकारी
- ICICI के मालिक का नाम क्या है एवं ICICI कौनसे देश की बैंक है?
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – हर दिन 10 हजार रूपए कमाने का तरीका
- Axis Bank के मालिक का नाम क्या है एवं Axis कौनसे देश की बैंक है
- Google AdSense Account Kaise Banaye – सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
Mobile Number Change कैसे करें
अगर आप चाहो तो bank में जाकर भी अपना mobile number बदल सकते हैं व इसके लिए आपको सिर्फ एक application bank में जमा करानी होती हैं इसके अलावा अगर आप चाहो तो 3 अलग अलग तरीको से भी Airtel Message Center Number – भारत के सभी अलग अगल राज्यों के मैसेज सेंटर नंबर कर सकते हैं जिसके बारे मे हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है.
- Internet Banking
- ATM
इन दोनो तरीको से आप बेहद आसानी से अपना mobile number बदल सकते हैं व ये बेहद आसान प्रक्रिया हैं जिसके कारण कोई भी इससे phone number बदल सकता है.
Net Banking द्वारा
अगर आप net banking का इस्तेमाल करते हैं तो उससे भी आप अपना registered phone number बदल सकते हैं इसके लिए आप हमारी बतायी गयी process को follow करें.
- सबसे पहले आप Zili App Par Video Kaise Banaye – Zili से हर दिन 1000/- रूपए कैसे कमाए? की official website पर visit करें व username & password डालकर login कर ले.
- अब आप profile के option पर click करे अब आपको account related information मिलेगी उसमे आपको personal details पर click कर देना है.
- अब आपको profile password डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप profile password डाल दे.
- अब आपको mobile number change करने के 2 option मिलेगे.
-
Change mobile number though Branch
-
Change mobile number domestic only
- इसमे आपको 2 option ( change mobile number domestic only ) पर click कर देना है.
- अब आप new Mobile number डाल कर submit पर click कर दे.
- अब आपको mobile number update करने के 3 अलग अलग option मिलेगे.
-
OTP
-
ATM
-
Contect
इसमे आप GF Se Kya Question Puche – गर्लफ्रेंड को पूछे जाने वाले बेहतरीन सवाल का option select कर ले.
- अब आपको bank account information show होगी उसमे आपको proceed पर click कर देना है.
- जब आप proceed पर click करेगें तो आपके सामने ATM Card Number & Name दिखाई देगा उसमे आप वापिस proceed पर click कर दे.
- अब आपको 1 rs pay करने का option मिलेगा उसमें आप debit card etc से 1 रुपए pay कर दे.
- अब आपकी request submit हो जायेगी अब आपको guidelines पर click कर के submit पर click कर दे.
इस प्रकार से आप net banking के माध्यम से बेहद आसानी से अपना registered mobile number बदल सकते हैं व अगर आप चाहो तो ATM के माध्यम से भी mobile number change कर सकते हैं इसके लिए हमारा बताया गया दूसरा तरीका follow करें.
ATM Machine द्वारा
अगर आप चाहो तो अपने नजदीकी किसी भी ATM machine के द्वारा भी अपना registered mobile number बदल सकते हैं ATM machine से फोन नंबर बदलना बेहद आसान हैं इसके लिए आप हमारा बताया गया तरीका follow करे.
- सबसे पहले आप ATM machine में अपना card swipe करें
- अब screen पर आपको कई option मिलेगे उसमे से आप Registration पर click कर दे
- अब आप अपना ATM pin enter करे
- अब mobile number registration का option मिलेगा उसपर click करें
- अब आपको change mobile number का option मिलेगा आप उसपर click कर दे
- अब आपको अपना पुराना mobile number डालना हैं बादमे आप correct के option पर click कर दे
- अब आपको अपना new Mobile number डालकर वापिस correct पर click कर देना है
अब सारी process पूरी होने के बाद आपको screen पर एक code दिखेगा आप उसको new registered mobile से 567676 पर भेज दे इस तरह से सफलतापूर्वक आप अपना registered phone number बहुत आसानी से बदल सकते हैं.
Mobile Number कब बदले
अगर आप अपने मोबाइल नंबर बैंक में बदलना चाहते है तो आप तभी अपने नंबर बदले जब आप पुराने नंबर का इस्तमाल नहीं कर रहे है या आपका नंबर बंद हो गया हो या वो नंबर आपके पास न हो.
क्युकी आपको जो अपडेट नंबर बदलने के बाद मिलेंगे वो ही पुराने नंबर भी मिलेंगे इसलिए अगर आपके पास दो सिम है जिन दोनों का आप इस्तमाल करते है तो ऐसी स्थिति में आपको नंबर बदलने की जरुरत नहीं पड़ती.
आप बैंक में एप्लीकेशन के द्वारा भी बहुत ही आसानी से अपने बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर बदल सकते है इसके लिए आपको अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता सख्या और एक application बैंक में देनी होती हैं.
- Vodafone Sim Card Band Kaise Kare – मात्र 1 क्लिक में सिम बंद करें?
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai – { 2023 Latest List }
- Vodafone सिम में Talktime एवं Internet Loan कैसे ले – मात्र 1 क्लिक में
- HDFC Bank का मालिक कौन है एवं HDFC कौनसे देश की बैंक है – पूरी जानकारी
- Mobile Se Disha Kaise Pata Kare – मात्र 2 मिनिट में दिशा देखना सीखे
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank में Registered Mobile Number Change कैसे करें इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको बैंक में नंबर रजिस्टर करने के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.