आज हम आपको इस आर्टिकल में bank po क्या होता हैं व bank po salary क्या होती हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं आज सभी लोग चाहते हैं की वो बैंक में कार्य करे पर बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की वो किस प्रकार से बैंक में कार्य कर सकते हैं तो आज हम आपको इसी से सम्बंधित जानकरी बताने वाले हैं बैंक पीओ के बारे में जानने के लिए आप हमारा आज का पूरा आर्टिकल पढ़े.
आज के युग मे हर युवा बैक मे नौकरी करना चाहता हैं व इस मे PhD किये हुए विद्यार्थी भी आवेदन करते हैं इस वजह से इसका computation काफी बढ जाता हैं अगर आपको Bank PO बनना हैं तो आपको इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया आदि के बारे मे सही जानकारी प्राप्त करना बहुत आवश्यक हैं आज के आर्टिकल मे हम आपको इसी के बारे मे सही जानकारी बताने वाले हैं जिससे की आपको बैक पीओ के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
आज के इस आर्टिकल के माधयम से हम आपको बतायेगे की बैंक का po कैसे बनते है व इसके लिए उम्र सीमा क्या रखी गयी हैं और इसके लिए क्या क्या शैक्षाणिक योग्यता रखी गयी हैं और bank के कर्मचारीयो का वेतन आदि कितना होता हैं इन सभी के बारे में आज हम चर्चा करने वाले है.
- SDM OFFICER कैसे बने पूरी जानकारी
- बैंक मैनेजर बनने लिए क्या करे
- Bank Clerk कैसे बने पूरी जानकारी
- जिला कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी
- सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बने
Contents
PO Full Form क्या है
PO कैसे बनते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम क्या होता है वो बता देते है ताकि आपको इसका पूरा नाम पता चल सके
BANK PO FULL FORM – PROBATIONARY OFFICER
हिंदी भाषा में इसको प्रमाणीकृत अधिकारी कहा जाता है व यह बैंक की अधिकारी लेवल की नौकरी होती है
Bank PO शैक्षणिक योग्यता
बैक पीओ का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Education qualifications के बारे मे जरुर जान लेना चाहिए.
- उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( Graduate ) पास होना अनिवार्य हैं
- जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं उस राज्य की स्थानीय भाषा व अग्रेजी ( English ) भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं
उम्र सीमा .बैक पीओ के लिए सभी वर्गो की उम्र सीमा न्युनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 28 वर्ष तक रखी गयी हैं।.
उम्र सीमा मे छूट
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को उम्र में छूट देने का प्रावधान भी होता है इसमें निम्न वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाती है.
- OBC – 3 वर्ष
- ST/SC – 5 वर्ष
- विकलांग – 10 वर्ष
बैक PO के लिए आवेदन कैसे करे
चयन प्रक्रिया
बैक पीओ के लिए IBPS द्वारा 3 तरह से चयन प्रक्रिया रखी गयी हैं सभी उम्मीदवारों को 3 चरणो मे सफलता प्राप्त करने पर बैक पीओ के लिए योग्य माना जायेगा.
- प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
- मुख्य परीक्षा – Main Exam
- साक्षात्कार – Interview
1. प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
2. मुख्य परीक्षा – Bank PO Exam
3. साक्षात्कार – Interview
दोनो परीक्षा मे सफल घोषित होने पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं जिसमे अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक सवाल पूछे जाते हैं व उम्मीदवारों की personality को भी देखा जाता हैं व इसके अनुसार नम्बर दिये जाते है.
अन्य मे सभी Marks के आधार पर एक मेरीट लिस्ट बनायी जाती हैं जिसमे चयनित उम्मीदवारों का नाम व Roll number जारी किया जाता हैं उसमे जिन उम्मीदवारों का चयन होता हैं उन्हैंं बैक पीओ की job दी जाती है.
- GNM ANM क्या हैं व GNM or ANM कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने पुरी जानकारी हिन्दी में
- पटवारी बनने के लिए क्या करें।
- आर. ए. एस. ऑफिसर कैसे बने
- BDO Officer क्या होता है
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक में po कैसे बनते हैं इसके बारे में बताने का पूरा प्रयत्न किया हैं हमे उम्मीद हैं आपको हमारी बतायी गयी यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं और जानकारी पसंद आये तो इसे social media पर शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.