आज हम आपको Bank of India Balance Check Number के बारे में बताने वाले हैं अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ इंडिया में हैं तो आज की हमारी यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती हैं क्युकी इसमें हम आपको bank balance check करने से सम्बंधित पूरी जानकारी बताने वाले है.
आप सभी जानते होंगे की बैंक ऑफ़ इंडिया एक बहुत ही बड़ा भारतीय बैंक हैं और आज लाखो लोग इससे जुड़े हुए हैं जिसमे से अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती की वो अपना बैंक बैलेंस कैसे देख सकते हैं तो आज हम Bank of India Balance Check Number के बारे में आपको बता रहे हैं इनकी मदद से आप घर बैठे भी अपने बैंक बैलेंस को चेक कर पाएंगे.
- Online Home Loan कैसे प्राप्त प्राप्त करे सिर्फ 5 मिनिट में
- आधार कार्ड पर Online Loan कैसे लेते है हिंदी में जानकारी
- YeLo App क्या है और YeLo Apps से Loan कैसे लेते हैं
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
- Without Document Loan : बिना डॉक्यूमेंट लोन कैसे प्राप्त करें
Bank of India Balance Check Number
जैसे की सभी बैंक ने अपने कस्टमर के लिए बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग अलग नंबर जारी किये हुए हैं जिसके द्वारा लोग अपने बैंक बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं उसी प्रकार से बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी अपने यूजर के लिए बैंक बैलेंस देखने के लिए नंबर जारी किये हुए हैं जिसकी मदद से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
आज हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसके माध्यम से आप sms और miss call दोनों के द्वारा अपने बैंक बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और अपने बैंक का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं इसके लिए आपको हमारे बताये तरीके को फॉलो करना होगा ताकि आप बैंक बैलेंस सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सके.
BOI Full Form
कई लोगो को boi के बारे में पता नहीं होता तो हम बैंक बैलेंस देखने के बारे में जानकारी बताने से पहले आपको boi का पूरा नाम क्या हैं इसके बारे में बता देते हैं.
BOI Full Form -Bank Of India होता हैं.
boi बैंक ऑफ़ इंडिया का ही नाम होता हैं और इसको soft form के रूप में इस्तमाल किया जाता है.
आप जानते ही हैं की किसी भी बैक मे खाता होने पर अगर हम miss call से boi balance check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना mobile number call banking के लिए activate करना जरुरी हैं तो सबसे पहले हम आपको mobile number को miss call सेवा के लिए activate कैसे करे इसके बारे मे बतायेगे..
Balance Check for Bank of India के लिए अपना number activate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने registered number से निम्न massage भेजना होता है.
Msg – REG BOI Account Number
Send – 09223488888
अब कुछ समय बादमे आपको एक bank massage मिलेगा जिसमे successful या unsuccessful के बारे में लिखा होगा अगर successful का massage मिलता हैं तो आपकी miss call सेवा शुरू हो चुकी है.
BOI Bank Balance Check
Miss Call द्वारा – अगर आप miss call द्वारा अपने खाते का बैलेस पता करना चाहते हैं तो बैंक द्वारा boi balance enquiry no जारी किये हुए हैं आपको अपने registered number से 09223766666 पर miss call करना होता है.कुछ ही समय मे आपको massage मिलेगा उसमे आपको bank balance की जानकारी भेजी जायेगी.
SMS द्वारा – अलग आप SMS के माध्यम से अपना bank balance पता करना चाहते तो बैंक के द्वारा sms boi balance check no भी जारी किये हुए हैं जिससे आप sms द्वारा बैलेंस देख सकते हैं इसके लिए आपको अपने registered number से BAL लिखकर 09223766666 पर भेज देना है.कुछ ही समय मे आपको massage मिलेगा उसमे आपको bank balance की जानकारी भेजी जायेगी.
BOI Mini Statement – अगर आप BOI Mini Statement के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने registered Number से MSTMT लिख कर 09223866666 पर भेज देना हैं बादमे आपके फोन मे mini statement का संदेश प्राप्त हो जायेगा.
BOI Mini Statement कैसे देखे
अब हम आपको बैंक स्टेटमेंट कैसे देखते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब बैंक जाने की जरुरत नहीं हैं यह काम अब आप घर बैठे भी कर सकते हैं हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उससे आप 4 Mini Statement की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
4 Mini Statement की जानकारी पाने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करना हैं और इसके कुछ ही समय पश्चात आपको एक sms मिलेगा उसमे आपको आपके 4 मिनी स्टेटमेंट की जानकारी मिल जायेगी.
Bank of India Helpline Number
अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो या अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो इसके लिए बैंक ने हैंल्पलाइन नंबर भी जारी किये हुए हैं उसकी मदद से आप किसी प्रकार की समस्या होने पर बैंक अधिकारी से बात कर सकते हैं इनके नंबर निम्न प्रकार से है.
- 1800 103 1906
- 1800 220 229
- 022-4091 9191
आप इन में से किसी भी नंबर ओर call कर के बैंक कर्मचारी से व कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वो आपकी बैंक से जुडी सभी प्रकार की समस्याओ जैसे Bank of India Balance Check number आदि में सहायता करेंगे बैंक से जुडी की भी प्रकार की समस्या होने पर आपको इस नंबर पर फोन करना हैं इसके बाद कस्टमर केयर आपसे बात करेंगे उनको अपनी समस्या के बारे में बताना हैं उसके बाद कर्मचारी बैंक से जुडी किसी भी प्रकार की आपकी समस्या का समाधान कर सकते है.
- Cancel Cheque क्या हैं Cancelled Cheque Image कैसी होती है
- { आवेदन } Mudra Loan Yojna से Bank Loan कैसे लेते हैं
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
- Personal Loan क्या होता हैं व पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of India Balance Check Number के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको बैंक बैलेंस देखने से सम्बंधित बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.