नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bank Me Application Kaise Likhe इसके बारे में बता रहे है अक्सर हम सभी को कई बार बैंक से जुड़े कार्य करने होते है व कई बार हमे एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है पर सही जानकारी न होने के कारण ज्यादातर लोगो को एप्लीकेशन लिखने में काफी परेशानी होती है पर इस आर्टिकल में हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप बहुत ही आसानी से बैंक की एप्लीकेशन लिख पायेगे.
अक्सर हर बैंक की एप्लीकेशन एक ही तरह की होती है उसमे थोडा बहुत ही बदलाव करना होता है जैसे की बैंक का नाम, बैंक का पता आदि व बाकी का सभी एप्लीकेशन का फोर्मेट एक ही रहता है इसलिए आपका अकाउंट किसी भी बैंक में है तो आप इस तरीके से अपनी एप्लीकेशन को लिख सकते है इसकी जानकारी के लिए आप Bank Me Application Kaise Likhe इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- ATM Full Form in Hindi : ATM क्या होता है पूरी जानकारी
- Blogger और WordPress मे SEO Ready Post कैसे लिखें
- SDM से शिकायत कैसे करें ( SDM Se Sikayat Kaise Kare )
- ATM मशीन कैसे लगाए व एटीएम मशीन के लिए आवेदन कैसे करें
- Bank Mitra Kaise Bane : बैंक मित्र क्या है और कैसे बनते है
Bank Me Application Kaise Likhe
बैंक में अक्सर हर कार्य के लिए अलग अलग तरह की एप्लीकेशन लिखनी होती है जैसे की खाता शुरू करवाने से सम्बंधित हो या पैसे के लेनदेन से सम्बंधित हो या अन्य किसी कार्य के लिए हो तो सभी में आपको अलग अलग तरह से एप्लीकेशन लिखनी होगी हम आपको सभी तरह की एप्लीकेशन लिखने की जानकारी यहाँ बात रहे है जिससे आपको एप्लीकेशन लिखने में काफी आसानी होगी.
बैंक में मोबाइल नंबर पंजीकरण के लिए
अगर आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिखकर बैंक में जमा करवानी होती है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम व पता )
विषय – मोबाइल नंबर पंजीकरण कराने बाबत
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ……… ( यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ मेरा फोन को जाने के कारण मुझे बैंक से जुडी जानकारी प्राप्त करने में परेशानी हो रही है इसलिए में अपने नए फोन नंबर ……….. ( यहाँ अपना नया फोन नंबर लिखे ) को अपने खाते के साथ पंजीकरण करवाना चाहता हू ताकि में बैंक खाते से जुडी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकू
अतः आपसे निवेदन है किआप मेरे नए नंबर को खाते से पंजीकरण करने का कष्ट करावे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – ( यहाँ अपना नाम लिखे )
A /C no. – (यहाँ अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ( यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे )
दिनांक – ………… ( यहाँ दिनांक लिखे )
Signature – ………( यहाँ खाताधारक के हस्ताक्षर करें )
बैंक खाता शुरू करवाने के लिए
अक्सर किसी कारण से हमारा खाता बंद हो जाता है या हम अपना खाता बंद करवा लेते है व नया खाता खुलवाना चाहते है तो इसके लिए हमे एप्लीकेशन लिखनी होती है व आप अपने खाते को शुरू करवाने के लिए निम्न तरह से एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम व पता )
विषय – नया बैंक खाता खोलने बाबत
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ……… ( यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ पर किसी कारणवश मेरा पुराना अकाउंट बंद हो गया है व में पुन इस बैंक में खाता खुलवाना चाहता है ताकि में पुन आपकी बैंक की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकू व मेने इस एप्लीकेशन के साथ अपने अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज संकलित किये है जिससे मेरा बैंक खाता इस बैंक में खुल सके
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा इस बैंक में नया खाता खुलवाने का कष्ट करावे इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूगां
आपका विश्वासी
नाम – ( यहाँ अपना नाम लिखे )
मोबाइल नंबर – ( यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे )
दिनांक – ………… ( यहाँ दिनांक लिखे )
Signature – ………( यहाँ खाताधारक के हस्ताक्षर करें )
नयी चेकबुक प्राप्त करने के लिए
अगर आप लेनदेन के लिए बैंक की चेक बुक प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से आप एप्लीकेशन लिख सकते है और चेक बुक प्राप्त कर सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम व पता )
विषय – चेक बुक जारी करवाने बाबत
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ……… ( यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ मुझे अपने खाते से लेनदेन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके कारण में चेकबुक प्राप्त करना चाहता है ताकि मुझे बैंक से जुड़े लेनदेन करने में आसानी हो सके
अतः आपसे निवेदन है की आप चेक बुक जारी करवाने का कष्ट करावे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – ( यहाँ अपना नाम लिखे )
A /C no. – (यहाँ अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ( यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे )
दिनांक – ………… ( यहाँ दिनांक लिखे )
Signature – ………( यहाँ खाताधारक के हस्ताक्षर करें )
बैंक एटीएम प्राप्त करने के लिए
आप किसी भी बैंक का एटीएम प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखने की जरुरत होती है हम आपको एटीएम प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन किस तरह से लिखनी है इसके बारे में बता रहे है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम व पता )
विषय – नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने बाबत
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ……… ( यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ व मुझे पैसे के लेनदेन के लिए बार बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है जिससे मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए मेंन नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहता है ताकि मुझे बैंक से जुड़े लेनदेन करने में आसानी हो सके
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे नया एटीएम देने का कष्ट करावे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – ( यहाँ अपना नाम लिखे )
A /C no. – (यहाँ अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ( यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे )
दिनांक – ………… ( यहाँ दिनांक लिखे )
Signature – ………( यहाँ खाताधारक के हस्ताक्षर करें )
बैंक एटीएम बंद करने के लिए
अगर आप अपना बैंक का एटीएम बंद करना चाहते है तो बहुत ही आसने से बंद कर सकते है इसके लिए हम आपको जो एप्लीकेशन बता रहे है आप इस तरह से एप्लीकेशन लिखकर अपना एटीएम बंद करवा सकते है.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
( बैंक का नाम व पता )
विषय – एटीएम बंद करवाने बाबत
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं ……… ( यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ व मेरा बैंक का एटीएम गुम हो गया है व मुझे धोखाधड़ी होने के आशंका है इसलिए में जल्द से जल्द अपना एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहता हू ताकि कोई व्यक्ति हमारे एटीएम का गलत इस्तमाल न कर सके
अतः आपसे निवेदन है की आप जल्दी से जल्दी मेरा एटीएम बंद करवाने का कष्ट करावे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – ( यहाँ अपना नाम लिखे )
A /C no. – (यहाँ अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे)
मोबाइल नंब – ( यहाँ अपना मोबाइल नंबर लिखे )
दिनांक – ………… ( यहाँ दिनांक लिखे )
Signature – ………( यहाँ खाताधारक के हस्ताक्षर करें )
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से बैंक से जुडी एप्लीकेशन लिख सकते है हमने आपको सभी तरह की आवश्यक एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है जिससे आपको कोई भी एप्लीकेशन लिखने में आसानी हो सके.
बैंक की एप्लीकेशन कहा जमा करवाए
आप अपनी एप्लीकेशन लिख तो लेते है पर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होगा की इस एप्लीकेशन को जमा कहा पर करवाना है ताकि आपके द्वारा लिखी गयी एप्लीकेशन पर जल्दी कार्यवाही शुरू की जा सके तो इसके लिए आप अपनी एप्लीकेशन अपने bank के कैशियर के पास जमा करवा सकते है या आप चाहे तो इसको bank मेनेजर के पास भी जमा करवा सकते है इससे आपकी एप्लीकेशन पर जल्दी कार्यवाही शुरू हो सकती है और आपकी जो भी समस्या है उसका कम समय में निवारण किया जा सकता है.
Bank Application FAQ
बैंक की एप्लीकेशन कब लिखनी चाहिए?
आपको बैंक से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते है इसके अलावा आपको अगर किसी बैंक कर्मचारी या वहां की सेवाओं के खिलाफ शिकायत करनी हो तो इसके लिए भी आप एप्लीकेशन लिखकर बैंक मेनेजर के पास जमा करवा सकते है इसके बाद आपकी शिकायत पर कार्यवाही शुरू हो जाएगी
बैंक की एप्लीकेशन कौनसी भाषा में लिखे?
आप अपनी बैंक की एप्लीकेशन हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में लिख सकते है आपको कौनसी भाषा में लिखना पसंद है और आप किस भाषा में बेहतर तरीके से एप्लीकेशन लिख सकते है उस भाषा में आप एप्लीकेशन लिखे ताकि बैंक कर्मचारियों को आपकी एप्लीकेशन पढ़ने में आसानी हो सके.
एप्लीकेशन में कौन कौनसी जानकारी लिखे?
आप एप्लीकेशन में सम्बंधित bank का नाम और पता लिखे इसके बाद आपको आपकी समस्या के बारे में लिखना होता है उसमे आप अपनी समस्या विस्तृत रूप से बताये अंत में आपको अपने बारे में जानकारी देनी है और तारीख एवं हस्ताक्षर आदि कर देने है इससे आपकी शिकायत पर कार्यवाही शुरू करने में आसानी होगी.
बैंक एप्लीकेशन के साथ कौन कौनसे दस्तावेज देने होगे?
आप अपनी एप्लीकेशन bank में जमा करवाते है तो इसके लिए आपको एप्लीकेशन के साथ अपने आधार कार्ड और अपने बैंक पासबुक की प्रतिलिपि भी अटैच करनी होती है इसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन जमा करे इससे आपकी दी गयी एप्लीकेशन पर जल्दी ही कार्यवाही शुरू की जा सकेगी.
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे
- आधार कार्ड को बैंक से Link कैसे करे { Aadhar Link to Bank Account }
- Net Banking क्या हैं और इंटरनेट बैंकिंग कैसे करते हैं
- Bank Balance Check कैसे करे [ घर बैठे किसी भी बैंक का बैलेंस देखे ]
- बैंक में PO कैसे बनते हैं व पीओ की तैयारी कैसे करें
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Me Application Kaise Likhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुडा अन्य किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.