आज हम आपको Banks Manager कैसे बन सकते हैं। हर युवा की पहली पसन्द होती हैं की Bank Manager बने क्युँकि ये एक सम्मानजनक व आराम की नौकरी होती हैं जिसमे काफी अच्छा वेतन भी दिया जाता हैं इसलिए लोगो मे बैंक मे नौकरी करने मे काफी दिलचस्पी बढ रही हैं.
अगर आप बैंक मैनेजर की सम्मानजनक नौकरी पाना चाहते हो तो आपको उसके अनुसार मेहनत भी करनी पडेगी क्युँकि बैंक मैनेजर की नौकरी पाना बहुत कठिन कार्य हैं इसके लिये बहुत मेहनत व उचित मार्गदर्शन मिलना बहुत आवश्यक हैं। जब तक आप को सही मार्गदर्शन नही मिलेगा तब तक आपकी मेहनत ना के बराबर है। और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सही और उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास करेगें.
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
Contents
Bank Manager कैसे बने
अगर आप बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन के साथ साथ कठिन परिश्रम भी करना होता हैं क्युकी आप सभी जानते होंगे की यह एक जिम्मेदारी वाली पोस्ट होने के साथ ही लाखो होनहार विधार्थियों की पसंदीदा नौकरी भी है.
इस कारण से इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको बहुत अच्छी तयारी करनी होगी व बैंक मैनेजर बनने की प्रोसेस हम आपको आज बता रहे है ताकि आपको इसमें आवेदन करने और नौकरी प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
BANK MANAGER बनने के लिए योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक हैं.
- उम्मीदवार को बैकिंग का अनुभव होना आवश्यक हैं.
- उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष या अधिक होना आवश्यक हैं.
- उम्मीदवार के ग्रेजुएशन मे 60% होने आवश्यक हैं। इससे कम अंको वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता हैं पर ये सुविधाएँ बहुत कम बैंक देती हैं.
- 12th मे commerce वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दी जाती हैं। क्युँकि commerce के उम्मीदवारों को बैकिंग का अनुभव होता हैं.
- उम्मीदवार कोई कैदी नही होना चाहिए। व उस पर किसी तरह का पुलिस केस नही होना चाहिए.
- English भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं। क्युँकि बैकिंग में ज्यादातर English भाषा का इस्तेमाल होता हैं.
बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कैसे करें
बैक मैनेजर बनने के लिए आपको आने वाली बैंक की भर्ती पर ध्यान रखना होगा जब इसकी भर्ती आती हैं तब आपको आवेदन करना होगा हर बैंक के लिए अलग अलग भर्तीया आती हैं व प्राइवेट बैंक मे मैनेजर बनना आसान हैं इसमे आप सीधे document जमा करवा दे और आपको interview के लिए बुलाया जाये तब आप अपने सारे document ले कर interview देने जाये अगर आप interview मे सफल होते हैं तो आपको सीधे नौकरी पर लगाया जाता हैं.
Bank Manager की चयन प्रक्रिया
- प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
- मुख्य परीक्षा (Main Exam )
- साक्षात्कार ( Interview )
- समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )
1. प्रारम्भिक परीक्षा
बैंक मैनेजर बनने के लिये ये पहला चरण होता है, ये परीक्षा उम्मीदवार की काबीलियत की परख करने के लिए किया जाता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से काबिल उम्मीदवारों को छाटा जाता हैं व अन्य लोगो को मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया जाता हैं। ये परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती हैं व इसके लिए भी उम्मीदवारों को कडी मेहनत करनी पडती हैं.
2. मुख्य परीक्षा
ये परीक्षा बैक मैनेजर बनने का दुसरा चरण होता हैं ये प्रारंभिक परीक्षा से काफी कठिन होती हैं व जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित होते हैं। उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता हैं.
3. साक्षात्कार
दोनो परीक्षा मे सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस चरण मे बुलाया जाता है। इस चरण मे कुछ अधिकारी उम्मीदवारों को उनके बताये गये स्थान पर उनके document ले के बुलाते हैं व अधिकारी उम्मीदवारों को कुछ सवाल जवाब करते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उनके सवालो का जवाब किस तरह से दिया जाता हैं उसके आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को इस चरण मे उतीर्ण घोषित करते है.
4. समुह विचार – विमर्श
बैक मैनेजर बनने का ये अन्तिम चरण होता हैं जो की साक्षात्कार से काफी मिलता जुलता होता हैं। इसमे कुछ अधिकारी व उम्मीदवार एक जगह पर बैठ कर उम्मीदवार को कोई एक विषय देते हैं। और उम्मीदवार को उस विषय पर अपने विचार व्यक्त कर के अपनी काबिलीयत दिखानी होती है.
जब आप इन सभी चरणों को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद मेरिट जारी होती हैं व उसके माध्यम से Bank Manager का चयन किया जाता हैं इन सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के लिए आपको कठिन मेहनत करनीं होती हैं तभी आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
- पुलिस में ACP कैसे बने व ACP का पूरा नाम क्या है हिंदी में
- Govt Teacher कैसे बनते हैं? ( सरकारी अध्यापक कैसे बने )
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Manager कैसे बने इसके बारे मे जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.
Sir main inter pass bank manager ka form dal sakata hu
Sir after 12th class what take subject or class please tell me
How can post bank manager