Bank clerk कैसे बने नमस्कार मित्रों आज हम आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं अगर आप बैक मे क्लर्क बनना चाहते हैं व बैक मे नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए आज का हमारा ये आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित होगा क्युँकि आज हम इस आर्टिकल मे आपको bank me clerk kaise bante hai और bank clerk salary कितनी होती हैं इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Banking job आज के जमाने मे एक fashion बन गया हैं हर युवा आज बैक मे नौकरी करना चाहता हैं अन्य नौकरी की तुलना मे बैक के क्षेत्र मे नौकरी के लिए अधिक आवेदन आते हैं पर उसमे बहुत कम लोगो को सफलता मिलती है इसकी मुख्य वजह जानकारी की कमी हो सकती है आज का आर्टिकल इसीलिए लिखा जा रहा हैं ताकि आपको bank clerk बनाने व bank clerk salary कितनी होती हैं उसकी जानकारी प्राप्त हो सके
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
Contents
Bank Clerk के लिए Edu Qualification
बैक क्लर्क का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Education qualifications के बारे मे जरुर जान लेना चाहिए अगर आप इन योग्यता को पूरा करते है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है.
- उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( Graduate ) पास होना अनिवार्य हैं
- जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं उस राज्य की स्थानीय भाषा व अग्रेजी ( English ) भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं
- कम्प्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होना अनिवार्य हैं
बैक क्लर्क बनने के लिए उम्र सीमा
बैक क्लर्क के लिए सभी वर्गो की उम्र सीमा न्युनतम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 28 वर्ष तक रखी गयी हैं.
उम्र सीमा मे छूट
- OBC – 3 वर्ष
- ST/SC – 5 वर्ष
- विकलांग – 10 वर्ष
बैक क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करे
अगर आप बैक मे क्लर्क बनना चाहते हैं तो आप इसके लिए online apply कर सकते हैं हर साल IBPS द्वारा Clerk व P.O. की हजारों भर्तीया निकाली जाती हैं उसमे आप आवेदन कर सकते हैं.
इसके आवेदन की जानकारी आप समाचार पत्रों के माध्यम से या इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा रोजगार समाचार के माध्यम से भी आप इसके आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकते है
बैंक क्लर्क की चयन प्रक्रिया
बैक क्लर्क के लिए IBPS द्वारा 3 तरह से चयन प्रक्रि या रखी गयी हैं सभी उम्मीदवारों को 3 चरणो मे सफलता प्राप्त करने पर बैक क्लर्क के लिए योग्य माना जायेगा.
- प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
- मुख्य परीक्षा – Main Exam
- साक्षात्कार – Interview
1. प्रारम्भिक परीक्षा – Preliminary Exam
आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को सर्वप्रथम इसी चरण से गुजरना होता हैं ये परीक्षा 100 नम्बर की होती हैं व इसमे उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाता हैं इस परीक्षा मे सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने बैक क्लर्क के लिए आवेदन किया हो.
2. मुख्य परीक्षा – Main Exam
प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों को द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा मे बुलाया जाता हैं ये परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा से थोड़ी कठिन होती हैं व ये परीक्षा 200 नम्बर की होती हैं जिसमे अभ्यार्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता हैं.
3. साक्षात्कार – Interview
दोनो परीक्षा मे सफल घोषित होने पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं जिसमे अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक सवाल पूछे जाते हैं व उम्मीदवारों की personality को भी देखा जाता हैं व इसके अनुसार नम्बर दिये जाते है.
अन्य मे सभी Marks के आधार पर एक मेरीट लिस्ट बनायी जाती हैं जिसमे चयनित उम्मीदवारों का नाम व Roll number जारी किया जाता हैं उसमे जिन उम्मीदवारों का चयन होता हैं उन्हैंं बैक क्लर्क की job दी जाती है.
- JADUGAR कैसे बनते हैं Magic करना कैसे सीखे
- SDM क्या होता है और SDM Officer कैसे बनते हैं
- DM Full Form क्या होता हैं व DM कैसे बनते हैं
- वैज्ञानिक कैसे बनते हैं व वैज्ञानिक बनने के लिए क्या करें
- APO क्या है व UP APO कैसे बनते है पूरी जानकारी
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी bank clerk कैसे बनाते हैं व bank clerk salary आदि से सम्बंधित जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Bank clerk ki salary
Total IBPS Clerk Salary Rs – 19588