नमस्कार मित्रो आज हम आपको Bank Balance Check कैसे करें इसके बारे में बता रहे है अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है और आप अपने बैंक का बैलेंस देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता है हम आपको भारत के सभी बड़े बैंक का बैलेंस चेक करने के बारे में बता रहे है ताकि आप किसी भी बैंक का बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सके.

Bank Balance Check

अक्सर लोगो के अलग अलग बैंक में खाते होते है व अगर आपका अकाउंट Sbi, Boi, Icici, Axis Bank, Pnb, Canara Bank, Uco Bank, Yes Bank, Central Bank Of India आदि में है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको जो तरीका बता रहे है उससे आप miss call से और SMS से अपना Bank Balance Check कर सकते है और इससे जुडी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Bank Balance Check कैसे करे

अगर आप miss call से अपना बैक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको उसी नंबर से miss call करना होगा जो आपके बैक मे registered हैं अगर आपका नंबर बैक मे रजिस्टर नही हैं तो सबसे पहले अपने बैक मे जा कर आपका personal number अपने bank account से link करा ले उसी से आप अपने बैक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर पायेगे.

सभी बैंक के बैलेंस चेक करने के नंबर

हर एक बैंक का बैलेंस देखने के नंबर अलग अलग होते है व आपको किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करना है तो आपको उस बैंक द्वारा जारी किये गये नंबर पर SMS करना होता है व कई नंबर पर miss call करेगे तो भी आपको बैंक बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा प्राप्त हो जाती है व आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.

1. AXIS BANK

अगर आपका अकाउंट AXIS BANK में है तो आप इसमें बहुत ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस देख सकते है और साथ में आप मिनी स्टेटमेंट आदि देख सकते है इसके लिए आपको हम मिस कॉल नंबर और sms नंबर दोनों बता रहे है जिसकी मदद से आप अपने AXIS BANK का बैलेंस देख सकते है.

👉 Your Axis Bank Account Balance Check Number- Dial 1800 419 5959

👉 Mini statement of Axis Bank Account Balance number- 1800 419 6969

👉 आपके Axis Bank Account Balance Details में जानने के लिए नंबर- 1800 419 5858

👉 आपके Axis Bank Account Balance Mini Statement details में जानने के लिए Missed Call नंबर – 1800 419 6868

2. BANK OF INDIA

जिन लोगो का बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है और आपके मोबाइल नंबर आपके खाते से रजिस्टर है तो ऐसे में आप मिस कॉल से या SMS से अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है इसके लिए हम आपको नंबर बता रहे है वह नंबर इस्तमाल करके आप अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है.

👉 Bank Of India Balance Check Number :- 09015135135

3. STATE BANK OF INDIA

यह भारत की सबसे बड़ी बैंक है व STATE BANK OF INDIA ने अपने ग्राहकों के लिए मिस कॉल नंबर जारी किये हुए है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक का बैलेंस देख सकते है और अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये नंबर पर मिस कॉल करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

👉 SBI Bank (State Bank of India) Balance Enquiry Miss Call Number- 09223766666

👉 Last 5 ट्रांजैक्शन मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए (मिस कॉल नंबर)- 09223866666

👉 SBI BANK का बैलेंस SMS से चेक करने के लिए-BAL लिखे और 09223766666 भेजें

👉 Bank स्टेटमेंट Details में Check करने के लिए SMS भेजें-MSTMT लिखें और 09223866666 नंबर पर भेजें.

4. ICICI BANK

अगर आप ICICI bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 ICICI Bank Balance Check Miss Call number- 022 3025 6767

5. PUNJAB NATIONAL BANK

अगर आप Punjab National  bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Punjab National Bank का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर-(Miss Call number)- 1800221908

👉 PNB (Punjab National Bank) Account Balance Check करें- 02227811200

6. UCO BANK

अगर आप UCO bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Uco Bank Balance जानने के लिए Miss Call दें-09278792787

7. CANARA BANK

अगर आप CANARA bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Canara Bank Balance Check Number : 09015483483

8. YES BANK

अगर आप yea bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Yes Bank Balance Check Number [Miss Call number]: 09840 909 000

9. CENTRAL BANK OF INDIA

अगर आप Central bank of india  account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 यह Central Bank of India Balance Check Number करने के लिए मिस कॉल दे: 09222250000

10. BANK OF BARODA

अगर आप bank of baroda bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Bank of Baroda Balance Check Number – 09223011311

11. HDFC BANK

अगर आप HDFC bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 HDFC Bank Balance Check Missed Call number [Enquiry]- 1800 270 3333

12. CITY BANK

अगर आप Citi bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Citi Bank Balance Check Miss Call number- “Bal.” last four digits of debit card / ATM card लिखकर और 9880752484 or 52484.

13. KOTAK MAHINDRA BANK

अगर आप kotak mahindra bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Kotak Mahindra Bank Balance Check Miss Call Number:- 1800 2740 1100

14. UNION BANK

अगर आप union bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Union Bank of India Balance[Enquiry] Miss Call number: 09223009292

15. CORPORATE BANK

अगर आप corporate bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

Corporate Bank Account का Balance Check करने के लिए निचे Number पर Miss Call दे सकते हैं.

👉 09289792898

👉 09268892688

👉 +91 9289792897

👉 +91 9268892688

16. DENA BANK

अगर आप dena bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Dena Bank Balance Enquiry(Check) Toll-Free Number: 09289356677

👉 Your Dena Bank Balance Check (Miss Call number):09278656677

17. INDIAN BANK

अगर आप Indian bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 09289592895

18. SYNDICATE BANK

अगर आप Syndicate bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Syndicate Bank Account Balance Check Number: 09664552255

19. ORIENTAL BANK OF COMMERCE

अगर आप Oriental bank of commerce bank account का mini statement चेक करना चाहते हैं तो  इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक miss call देना है.

👉 Oriental Bank Of Commerce Balance Check Miss Call Number –  sms लिखे और भेजें- “STMA Account Number और Send it to 0991562262

AXIS Bank 18004195959
Bank Of India 09015135135
Bank of Baroda 0922301131
Canara Bank 09015483483
Central Bank 09222250000
HDFC Bank 18002763333
ICICI Bank 02230256767
PNB Bank 1800180222
SBI Bank 09223488888

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे देखे

अगर आपके पास आधार कार्ड है और आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है तो इसे में आप अपने आधार कार्ड की मदद से भी बैंक बैलेंस देख सकते है यह बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है जिससे आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड की मदद से बैंक बैलेंस देख सकते है इसके लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में *99*99*1# नंबर डायल करना है
  • अब आपको फोन कनेक्ट होने पर अपने 12 अंको का आधार कार्ड यहाँ पर डालना है
  • आप अपने आधार कार्ड नंबर इसमें डाल लेते है उसके बाद एक बार उसे वापिस वेरीफाई कर ले
  • अब अगर आपने जो आधार कार्ड नंबर डाला है वो बैंक से लिंक होगा तो बैलेंस की जानकारी फोन स्क्रीन पर आ जाएगी

अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक नहीं होगा तो इसे में आपको बैंक बैलेंस दिखाई नहीं देगा व इसके लिए आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा और अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाना होगा उसके बाद आप आधार कार्ड से बैंक चेक कर पायेगे.

Calculation –  इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Balance Check कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

पिछला लेखSapne Me Nariyal Dekhna? शादी में नारियल देखने पर होगा यह लाभ
अगला लेखVodafone में DND Service Activate कैसे करें पूरी जानकारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें