नमस्कार मित्रो आज हम आपको इस आर्टिकल में BAMS Full Form क्या है और BAMS किसे कहते है इसके कार्य क्या क्या होते है व इससे जुडी अन्य कई प्रकार की बहुत ही उपयोगी जानकारी देने वाले है ताकि आपको BAMS से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में प्राप्त हो सके.

BAMS Full Form in Hindi

आप सभी ने कई बार BAMS के बारे में सुना होगा व अक्सर सोशल मीडिया आदि पर भी हमे इसके बारे में काफी सुनने को मिल जाता है पर कई लोगो को इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं होती व BAMS Full Form क्या होता है इसके बारे में पता नहीं होता तो उनके लिए इस शब्द को समझना काफी मुश्किल हो जाता है पर हम जो जानकारी बता रहे है उससे आप इससे जुडी पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे.

BAMS Full Form in Hindi

BAMS क्या होता है इनसे जुडी जानकारी देने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.

BAMS Full Form – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery

हिंदी में इसको आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक भी कहा जाता है व यह आयुर्वेद में किया जाने वाला एक स्नातक कोर्स होता है.

BAMS क्या होता है

BAMS एक कोर्स होता व जिन लोगो को आयुर्वेद में रूचि है और आयुर्वेद में अपना भविष्य बनाना चाहते है वो लोग इस कोर्स को कर सकते है इस कोर्स में अभ्यार्थियों को आयुर्वेद की पढाई करवाई जाती है या आयुर्वैदिक चिकित्सक बनने की पढ़ाई करवाई जाती है यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है व इस कोर्स को करने के लिए आपका बाहरवीं  होना जरुरी है क्योकि इस कोर्स को आप बाहरवीं पास करने के बाद ही कर सकते है.

इस कोर्स को करने के बाद आप आयुर्वैदिक  चिकित्सक बन सकते है और इसमें अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है इसके साथ ही जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से आयुर्वेदाचारज की उपाधि भी प्राप्त हो जाती है इसका अर्थ होता है की आप आयुर्वैदिक के जानकार है व आप इसमें विशेषज्ञ भी बन सकते है.

BAMS करने के लिए आवश्यक योग्यता

अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए कुछ जरुरी योग्यता रखी गयी है उसके बारे में हम आपको बता रहे है ताकि आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते है.

  • इसमें प्रवेश लेने के लिए आपको बाहरवीं को उत्तीर्ण करना जरुरी है व आपको बहरानी मेडिकल साइन के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
  • बाहरवीं में आपके पास रसायन विज्ञान, जिव विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय होने चाहिए.
  • आपका बाहरवीं कम से कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इस कोर्स को  करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 17 वर्ष की होनी अनिवार्य है.

अगर आप इन सब योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप इस कोर्स को करने योग्य बन जाते है और आप इसमें प्रवेश लेकर इस कोर्स को कर सकते है.

BAMS के सब्जेक्ट

इस कोर्स में आपको कई अलग अलग सब्जेक्ट मिल जाते है आप इसमें से जो भी सब्जेक्ट लेना चाहे वो ले सकते है व इसके कोर्स निम्न प्रकार के है.

  • Charak
  • Sanskrit
  • Rog Nidhan
  • Dravyaguna
  • Rasshasrta
  • Sharir Kriya
  • Sharit Rachna
  • Padarth Vigyan
  • Shalakya Tantra
  • Shalya Tantra
  • Kayachikitsa
  • Prasuti Tantra
  • Kaumarbharitya
  • Ashtang Sangreh
  • History of Ayurveda
  • Baishiya Kalona

ये सभी सब्जेक्ट आपको इस कोर्स के अंतर्गत मिल जाते है व इसमें से आपको जिस सब्जेक्ट में रूचि है आप वो सब्जेक्ट इसमें से चुन सकते है.

BAMS में रोजगार के अवसर

बहुत से लोग इस कोर्स को करने के साथ यह सोचते है की इस कोर्स में उनके बेहतरीन भविष्य के विकल्प क्या क्या हो सकते है तो हम आपको बता दे की इस को करने के बाद आप चिकित्सक के रूप में कार्य प्राप्त कर सकते है और आयुर्वेद में अध्यापक आदि भी बन सकते है इसके आलावा आप Therapist, Researcher, Consultants, Nutrition Expert, Medical Officer, Production Manager आदि क्षेत्र में भी अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.

इसमें आपके सिखने के और आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इस क्षेत्र में कितनी बड़ी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और कितनी कमाई कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको BAMS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है व इसके साथ ही हमने आपको BAMS से जुडी अन्य कई प्रकार की जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें