नमस्कार मित्रो आज हम आपको BA Full Form के बारे में बताने वाले है अगर आप BA का कोर्स करते है या करना चाहते है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही उपयोगी हो सकती है क्युकी इसमें हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप बहुत ही आसानी से बीए क्या होता है कैसे करते है और इसके बाद रोजगार के क्या अवसर है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
आज बीए बहुत से लोगो की पसंद होती है पर कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की यह क्या होता है और BA Full Form क्या होता है तो अगर आप बीए करना चाहते है या कर रहे है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरुरी है यह भविष्य में आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है.
- ATM Full Form in Hindi : ATM का इस्तमाल कैसे करें
- LLB Full Form in Hindi : एलएलबी क्या होता हैं व कैसे करे
- NCR Full Form in Hindi : NCR क्या हैं व यह कैसे बनता है
- Email Full Form in Hindi : Email क्या हैं और कैसे भेजे
- MBA Full Form in Hindi : एमबीए क्या होता हैं व MBA कैसे करते है
BA Full Form in Hindi
बीए क्या होता है और यह कोर्स कैसे करते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.
BA Full Form – Bachelor of Arts
हिंदी में बीर को बेचलर ऑफ़ आर्ट्स भी कहा जाता है व यह एक स्नातक डिग्री होती है इस डिग्री को करने के बाद आप स्नातक उत्तीर्ण माने जाते है और इस कोर्स को करने के बाद अधिकारी लेवल की सरकारी नौकरी एवं इससे जुडी कई प्रकार की नौकरी भी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
BA करने के लिए योग्यता
अगर आपको बीए का कोर्स करना है तो इसके लिए आपका बाहरवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है तभी आप इस कोर्स को कर सकते है व कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के कोई भी विधार्थी इस कोर्स को कर सकते है पर अधिकांश कला संकाय के विधार्थी ही इस कोर्स को करना पसंद करते है जब आप बाहरवीं उत्तीर्ण कर लेते है तो इसके बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
BA के Subject
अगर आप बीए कोर्स करना चाहते है तो इसके अंतर्गत आपको कई अलग अलग प्रकार के सब्जेक्ट मिल जाते है उसमे से आप जिस सब्जेक्ट में रूचि रखते है उन सब्जेक्ट को ले सकते है इस कोर्स में आपको निम्न प्रकार से सब्जेक्ट मिलते है.
- Anthropology
- Archaeology
- Economics
- Education
- English
- French
- Geography
- German
- Hindi
- History
- Library Science
- Literature
- Mathematics
- Philosophy
- Political Science
- Psychology
- Public Administration
- Sanskrit
- Sociology
यह सभी प्रकार के सब्जेक्ट आपको इस कोर्स में मिल जाते है व आप इन में से कोई भी सब्जेक्ट चुनकर उसमे बीए कोर्स को कर सकते है बीए करने से पहले आपको सब्जेक्ट का चुनाव करने के लिए कहा जाता है उनमे आपको ये सब्जेक्ट चुनने होते है.
BA के बाद रोजगार
बीए करने के बाद आपको कई प्रकार के रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाते है इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में आपको रोजगार प्राप्त हो सकता है बीए करने के बाद आप चाहे तो अध्यापक भी बन सकते है व इसके साथ ही आप बैंकिंग, RAS, IAS, Police SI, Foreign Affairs, रिचार्च फिल्ड, बिजनेस के क्षेत्र में, प्राइवेट नौकरी में अधिकारी के पद पर और इसके आलावा अन्य हजारो प्रकार की अलग अलग नौकरी प्राप्त कर सकते है व जो लोग सरकारी अधिकारी लेवल की नौकरी पसंद करते है वो भी इस कोर्स को कर सकते है इसके बाद आप कई प्रकार की सरकारी अधिकारी लेवल की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
भारत में पॉपुलर बीए कोर्स
भारत में कुछ कोर्स बहुत ही पॉपुलर माने जाते है व ज्यादातर विधर्थी इन कोर्स का चुनाव करते है यह कोर्स निम्न प्रकार के है.
- Bachelor of Arts in Economics
- Bachelor of Arts in Geography
- Bachelor of Arts in History
- Bachelor of Arts in Philosophy
- Bachelor of Arts in Physical Education
- Bachelor of Arts in Political Science
- Bachelor of Arts in Public Administration
- Bachelor of Arts in Social Science
- Bachelor of Arts in Sociology
यह सभी भारत के बहुत ही पॉपुलर बीए कोर्स है आप चाहे तो इन कोर्स का चुनाव भी कर सकते है यह आपको हर collage या university में आसानी से मिल जायेगे.
बीए के लिए पॉपुलर Collage
वैसे तो लगभग सभी collage इस कोर्स के लिए अच्छी हो होती है पर भारत में कई collage ऐसी भी है जो की इस कोर्स को लेकर काफी पॉपुलर है और आप चाहे तो इन collage से भी बीए कर सकते है यह collage निम्न प्रकार से है.
- Symbiosis College, Pune
- Loyola College, Chennai
- Hans Raj College, Delhi
- Presidency College, Kolkata
- Christ College, Bangalore
- St. Stephen’s College, Delhi
- St. Xavier’s College, Mumbai
- Sophia College for Women, Mumbai
- St. Xavier’s College, Ahmedabad
- Lady Shree Ram College for Women, Delhi
यह भारत की सबसे पॉपुलर बीए collage है अगर आप चाहे तो इन COLLAGE में भी admission ले सकते है और अगर आपको नजदीकी collage में admission लेना हो तो वहा से भी आप इस कोर्स को कर सकते है.
- AJAX Full Form in Hindi : AJAX क्या है व कैसे काम करता है
- ICICI Full Form in Hindi : ICICI क्या हैं व इससे जुड़ने के फायदे
- Computer Full Form in Hindi : कम्प्यूटर क्या है व कितने प्रकार का होता है
- EWS Form क्या है व इसे Download कैसे करें ( EWS Full Form )
- ADB Full Form in Hindi : ADB क्या होता है पूरी जानकारी
Calculation – इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको BA Full Form in Hindi से जुडी जानकारी दी है इसके साथ ही हमने आपको बताया है की बीए क्या होता है और कैसे करते है अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.