आज हम आपको Ayushmanbharat yojana क्या होता हैं और ayushman bharat registration कैसे करते हैं और इसकी लिस्ट कैसे देखे इसके बारे में बताने वाले हैं इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको  pradhan mantri ayushman bharat yojana से जुडी बहुत ही ख़ास  जानकारी बताने वाले हैं.

Ayushmanbharat yojana

जैसा की आप जानते हैं की आये दिन हमारे देश मे कोई ना कोई उपयोगी योजना आती ही रहती है  उसमे से Ayushmanbharat योजना भी एक है‌ ये योजना सभी लोगो के लिए बहुत उपयोगी होती हैं पर कई लोगो को इसके बारे मे जानकारी नही होती तो इस आर्टिकल मे हम आपको ayushman bharat yojana के बारे मे पूरी जानकारी बताने वाले है.

Ayushman bharat Yojana योजना क्या है

जो लोग ग़रीबी रेखा से निचे आते हैं उनके लिए pradhan mantri Ayushman yojana शुरु की गयी हैं इसके तहत जो लोग गरीबी रेखा के निचे आते हैं उनके अच्छे अस्पताल मे इलाज के लिए इसे शुरू किया गया हैं इसमे गरीब व्यक्ति भी बिना पैसे खर्च किए किसी भी अच्छे अस्पताल मे अपना इलाज करा सकते हैं.

जो लोग गरीबी रेखा से निचे आते हैं वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं Ayushmanbharat योजना का 15 लाख 51 हजार लोगो को फायदा प्राप्त होगा व इस योजना मे कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल फ्री मे करा सकते हैं इसमे registration करने वाले किसी भी व्यक्ति के परिवार के किसी भी सदस्य का इसके तहत फ्री में  इलाज किया जाता है.

Ayushmanbharat योजना के लाभ

सरकार ने इस योजना को जिस तरीके से शुरु किया हैं उससे पता चलता हैं की इसके कितने फायदे हैं सबसे पहले हम आपको इस योजना के फायदे के बारे मे बताने वाले हैं ताकि आपको इसके फायदे की जानकारी हो सके.

  1. इसमे आवेदन करने के लिए आपको अलग से कोई आवेदन या registration नही करना होता
  2. इस योजना का आप फ्री मे लाभ ले सकते हैं
  3. इस योजना के तहत 5 लाख का इलाज फ्री मे होता हैं
  4. गरीब व्यक्ति इस योजना के तहत बडे अस्पताल मे इलाज करा सकते हैं
  5. इस योजना मे 24 सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज बनाये जायेगे
  6. इस योजना में प्रत्येक आवश्यक परिवार को 5 लाख तक का अस्पताल खर्च दिया जायेगा
  7. Ayushman Bharat Health Insurance. कैशलेश होता है
  8. गम्भीर बिमारी से ग्रसित जैसे हार्ट, किडनी, शुगर आदि के रोगी इस योजना का लाभ ले सकते हैं

आयुष्मान भारत योजना List कैसे देखे

इस योजना मे लाभ लेने के लिए आपका list मे नाम होना अनिवार्य हैं पर कई लोगो को नही पता की वो किस प्रकार से list मे अपना नाम देख सकते हैं तो इसके लिए आप हमारे बताये गये step follow करे.

  • सबसे पहले आप PMJAY पर click करें
  • अब आपको mobile number और captcha coda का option मिलेगा उसमे आप mobile number डाल के captcha solve करें
  • अब OTP Generate पर click करे व उसमे आपके phone मे एक number आयेगा वो डाले
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना होगा
  • अब आपको category select करने का option मिलेगा उसमे आप अपनी इच्छानुसार category का चयन करें
  • अब आप जो category चयन करेगे उससे सम्बंधित मागी गयी जानकारी भर ले
  • अब search पर click कर ले

अब आपके सामने इस योजना की पूरी सूची आ जायेगी उसमे आपको अपना नाम ढुंढ़ना हैं व आप चाहो तो उसे download भी कर सकते हैं अगर आपको इस सूची मे नाम हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Ayushman Bharat Eligibility  कैसे देखे

अगर अपने इसमें आवेदन नहीं किया हुआ हैं और अब आप इसमें आवेदन  करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ayushman bharat eligibility को एक बार देख लेना चाहिए की आप इसमें आवेदन कर सकते हैं या नहीं तो इसमें पात्रता देखने के लिए यह प्रक्रिया follow करें

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको “AM I Eligible” का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने नया पेज  खुलेगा उसमे आपको लॉगिन के लिए कहा जाएगा वहा अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन कर ले
  • अब आपको इसमें परिवार की पात्रता की जानकारी प्राप्त करने के लिए दो विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको अपने राज्य को चुन लेना हैं व मोबाईल नंबर या राशन कार्ड को चुन लेना है
  • अब  आपको मांगी गयी जानकारी भर  लेनी है
  • अब आपको खोजे या search के विकल्प पर क्लिक कर देना है

इस प्रकार  से आप बहुत ही आसानी से आयुष्मान भारत में  पात्रता देख सकते हैं और अगर आप इसमें आवेदन करने के पाए जाते हैं तो आप  बादमे इसके लिए आवेदन भी कर सकते है

आयुष्मान भारत में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

अगर आप इसके लिए आवेदन करना  चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं उसके बाद ही आप इसमें आवेदन कर पाएंगे

  • आधार कार्ड
  • परिवार के सभी लोगो का
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत

यह सभी दस्तावेज होने के बाद आप इसमें बहुत ही आसानी से  ऑनलाइन आवेदन कर  सकते हैं इसमें आवेदन करने के लिए आप हमारी बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करे

Ayushman Bharat Registration कैसे करें

अब हम बात करेंगे की आप इस  योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं या इसमें ragistration कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आप  हमारे बताये गए तरीके को  फॉलो करे ताकि आप इसमें आसानी से आवेदन कर सके

  • सबसे पहले आपको जन सेवा केंद्र में जाना हैं उसके बाद आपको होने सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि जमा करनी है
  • अब वो आपके दस्तावेजों का सत्यापन करते  हैं और इसके बाद आप आपका इसमें पंजीकरण करते है
  • इसमें आवेदन करने के बाद आपको 10 से 15 दिन में आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्राप्त हो जायेगा

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से pradhan mantri ayushman bharat yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और जब आप इसमें आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आप इसके द्वारा किसी भी अस्पताल में हो इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं वहा पर 5 लाख रूपए तक का इलाज फ्री करा सकते है

इस  आर्टिकल में हमने आपको ayushman bharat yojana के बारे में जानकारी दी है व ये योजना क्या है और इसमें आवेदन कैसे करना है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई  जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया द्वारा शेयर जरूर करें और आप इससे जुड़ा कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें