नमस्कार मित्रो आज हम आपको एटीएम से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में बता रहे है अगर आप एटीएम का पहली बार इस्तमाल कर रहे है और आप उससे पैसे निकलना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है क्युकी इसमें हम आपको एटीएम की मदद से पैसे निकलने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है.
अक्सर कई लोगो को पहली बार एटीएम से पैसे निकलते वक्त लोगो को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है क्युकी उन्हें इसके एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता ऐसे में आपको एटीएम से पैसे कैसे निकालते है यह पता होना बेहद ही आवश्यक है अगर आप एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं यह सीख जाते है तो किसी भी बैंक के एटीएम से आप मात्र 1 मिनिट में पैसे निकाल पायेगे.
- ICICI के मालिक का नाम क्या है एवं ICICI कौनसे देश की बैंक है?
- SBI के मालिक का नाम क्या है एवं SBI कौनसे देश की बैंक है: पूरी जानकारी
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye: हर दिन 10 हजार रूपए कमाने का तरीका
- Google AdSense Account Kaise Banaye: सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Axis Bank के मालिक का नाम क्या है एवं Axis कौनसे देश की बैंक है
एटीएम से पैसे कैसे निकालें
आप एटीएम से पैसे निकलना चाहते है तो इसके लिए आपके पास वो एटीएम होना बहुत जरुरी है जिससे आप पैसे निकलना चाहते है और इसके साथ ही आपके पास इसके पासवर्ड भी होने चाहिए तभी आप उस एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे याद रखे की एटीएम का पासवर्ड 4 अंको का होता है जिसकी मदद से आप पैसे निकाल सकते है अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो आप पैसे निकलने के लिए यह तरीका अपनाये.
- सबसे पहले आपको किसी भी एटीएम मशीन में जाना है और मशीन में अपना एटीएम डाले और 5 सेकेंड बाद निकल दे अगर एटीएम नहीं निकलता तो घबराये नहीं उसको मशीन में ही रहने दे जब तक की आपको पैसे नहीं मिलते.
- अब आपको स्क्रीन पर कई सारे विकल्प मिलेंगे उसमे से आपको बैंकिंग के विकल्प को चुनना होता है.
- अब आपको अपनी भाषा का चयन करने के लिए कहा जाता है इसमें आपको जो भी भाषा समझ में आती है उसके सामने क्लिक कर दे.
- अब आपको 25 से 99 तक कोई भी एक अंक डालने के लिए कहा जाता है उसमे आप 25 डाल दे.
- अब आपको आपका पासवर्ड डालने का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप 4 अंको का पासवर्ड डाल दे.
- अब आपके सामने कई सारे अलग अलग विकल्प आएंगे उसमे से आपको cash withdrawal का विकल्प मिलेगा उसको आप चुन ले.
- अब आपको खाता का चयन करना है आपका खाता कर्रेट अकाउंट है तो उसको चुने नहीं तो सेविंग को चुन ले.
- अब आपको पैसे डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको कितने पैसे निकलने है वो डाल देने है.
अब कुछ सैकेंड का इंतज़ार करना होता है उसके बाद आपको आपके पैसे मिल जायेगे उन पैसे को लेकर आप अपना एटीएम भी निकल सकते है और उसके बाद आप cancel पर क्लिक कर दे जिससे की यह प्रोसेस पूरी हो सके अगर आप cancel पर क्लिक करना भूल जाते है तो भी घबराने की जरुरत नहीं है मशीन आटोमेटिक ही restart हो जाती है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे कैसे निकाले
अगर आप SBI एटीएम का इस्तमाल करते है और इसमें से पैसे निकालना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है इसके लिए हम आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर बहुत ही आसानी से अपने स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते है इसके लिए आप यह तरीका अपनाए.
- सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालना है और ध्यान रखे की चिप वाला भाग अन्दर की तरफ होना चाहिए एवं पैसे ना निकले तब तक आपको अपना एटीएम मशीन में ही डाल रखना है.
- इसके बाद आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप हिंदी या इंग्लिश भाषा का चुनाव कर ले.
- अब आपको इसमें 10 से लेकर 99 तक कोई भी अंक दर्ज कर लेने है.
- इसके बाद आपको एटीएम पिन दर्ज करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने पिन कोड डाल दे.
- अब आपको अपने एटीएम से पैसे निकालने है तो इसके लिए आपको Banking का विकल्प चुनना है.
- इसके बाद आपके सामने Withdrawal का विकल्प आएगा आप उसे सेलेक्ट कर ले.
- अब आपका अकाउंट किस तरह का है उसे चुने अगर आपका अकाउंट Saving है तो इसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको कितने पैसे निकालने है उतने पैसे दर्ज कर ले और Yes पर क्लिक कर दे.
- अब आप कुछ सैकेंड तक इंतजार करे इसके बाद आपका पैसा एटीएम से निकल जायेगा आप उसे प्राप्त कर ले.
- बादमे आपको अपने एटीएम Card को मशीन से निकाल लेना है और Cancel के बटन के ऊपर क्लिक कर देना है.
इस तरह से आप अपने SBI के एटीएम कार्ड से बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते है यह प्रोसेस काफी ज्यादा आसान होती है आप इस प्रोसेस को अपनाकर मात्र एक मिनिट में अपने पैसे निकाल सकते है.
पंजाब नॅशनल बैंक से पैसे कैसे निकाले
कई लोगो का अकाउंट पंजाब नॅशनल बैंक में है पर उन्हें इसकी जानकारी नही होती की वो अपने एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ऐसे में हम आपको एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का तरीका बता रहे है उस तरीके को अपनाकर आप आसानी से अपने एटीएम के पैसे निकाल पायेगे.
- सबसे पहले आपको अपने पंजाब नॅशनल बैंक के एटीएम को मशीन में डाल देना है ध्यान रहे एटीएम की चिप अन्दर की तरफ होनी चाहिए.
- इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जायेगा इसमें आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी एक भाषा का चुनाव कर ले.
- इसके बाद आपके सामने कई अलग अलग तरह के विकल्प आयेगे उसमें से एक विकल्प मिलेगा बैंकिंग का तो आपको उसमे बैंकिंग वाले विकल्प को चुन लेना है.
- इसके बाद आपको Cash Withdrawal का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको खाता चुनने का विकल्प दिखेगा उसमे आपको saving (बचत खाता) वाले विकल्प को चुनना है.
- इसके बाद आपको पूछा जायेगा की क्या आपको लेनदेन की रशीद चाहिए तो इसमें आपको YES या NO को चुन लेना है.
- अब आपको पैसे दर्ज करने के लिए कहा जायेगा उसमे आप जितने पैसे निकालना चाहते है उतने पैसे दर्ज कर ले.
- अब आपको पिन कोड डालने के लिए कहा जायेगा उसमे आप अपने एटीएम के 4 अंको के पिन दर्ज कर ले.
- इसके बाद आपके लेनदेन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी एवं आपको कुछ देर में आपको आपके पैसे प्राप्त हो जायेगे.
जब आपको पैसे प्राप्त हो जाते है तो इसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड को मशीन से निकाल सकते है इस तरह से आप अपने पंजाब नॅशनल बैंक के एटीएम से बहुत ही आसानी से पैसे निकाल सकते है यह प्रोसेस काफी आसान होती है.
एटीएम से पैसे निकालने के नियम
अगर आप एटीएम का इस्तमाल करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको कभी भी अपने एटीएम के गलत पिन दर्ज नहीं करने चाहिए क्युकी अगर आप 3 बार अपने एटीएम के गलत पिन दर्ज कर लेते है तो इसके बाद आपका पिन 24 घंटे के लिए ब्लाक हो जाता है इसके बाद आप उस एटीएम से 24 घंटे तक कोई भी लेनदेन नहीं कर पायेगे इसलिए हमेशा आप अपने पिन सही तरीके से दर्ज करे ताकि बादमे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
पैसे निकलने के बाद ध्यान रखे यह बात
कई बार लोगो को एटीएम से नकली नोट और फटे हुए नोट भी मिलते रहते है इसलिए आप जब भी एटीएम की मदद से पैसे निकले तब आप एक बार अपने नोट को अच्छी तरह से जरूर चेक कर ले ताकि आपको बादमे कोई परेशानी न हो और अगर आपको एटीएम से प्राप्त नोट बदलने हो तो आप उस एटीएम से सम्बंधित बैंक में जाकर अपनी रशीद दिखाकर पैसे बदल सकते है.
अगर आपको एटीएम से जुडी किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आपको एटीएम मशीन के पास कई प्रकार के हेल्पलाइन नंबर दिखाई देंगे आप उसपर संपर्क कर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और किसी भी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
अगर ATM खो जाये तो क्या करें
अगर किसी कारणवश आपका एटीएम खो जाता है तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक करना बहुत जरुरी है नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है और कोई व्यक्ति इसका गलत इस्तमाल कर के आपके बैंक खाते के सारे पैसे भी निकाल सकता है.
एटीएम को ब्लॉक करने के लिए आप नेटबैंकिंग की मदद ले सकते है इसके आलावा आप सम्बंधित बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर के भी एटीएम को ब्लॉक कर सकते है और अगर आप चाहो तो जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाकर भी अपने एटीएम को ब्लॉक कर सकते है.
अपने एटीएम को सुरक्षित कैसे रखे
अक्सर कई लोगो का सवाल होता है की हम अपने एटीएम कार्ड को सुरक्षित कैसे रख सकते है तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें आप अपना सकते है उसमे से कुछ तरीके हम आपको बता रहे है इन तरीको को अपनाकर आप अपने एटीएम कार्ड को काफी ज्यादा सिक्योर कर सकते है इसके लिए सबसे पहले तो आपको समय समय पर अपने एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए आप अपने पिन को एटीएम मशीन से फ्री में बदल सकते है.
इसके साथ ही ध्यान रखे की आपके पिन आपको हमेशा याद रखने है और अपने पिन को कभी भी किसी कागज़ पर ना लिखे ना ही आप पिन को अपने मोबाइल में save करके रखे क्युकी इससे दुसरे लोगो को आपका पिन पता चल जाता है और वो आपके एटीएम का इस्तमाल आसानी से कर सकते है.
आप अपने एटीएम का इस्तमाल करते वक्त ध्यान रखे की जब आप मशीन में अपने पिन दर्ज कर रहे है उस वक्त कोई आपके पिन को देख तो नही रहा एवं आप कभी भी किसी भी व्यक्ति को कभी भी बैंक या पैसो के लेनदेन से जुड़े OTP ना बताये क्युकी इस तरह के OTP बताने से कोई व्यक्ति आपका अकाउंट आसानी से खाली कर सकता है.
ATM कितने प्रकार के होते है
ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है तो हम आपको बता दे की एटीएम 3 प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार से है.
- Master Debit Card
- Maestro Debit Card
- Visa Debit Card
- Rupay Debit Card
यह सभी एटीएम कार्ड आपको बैंक से जारी करवाए जाते है और इन सभी एटीएम से आप अपने बैंक के पैसो का लेनदेन कर सकते है आपका एटीएम कार्ड किस तरह का है यह आपके एटीएम के ऊपर ही लिखा होता है जिससे पता चलता है की हमारा एटीएम कौनसा है.
पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें
आप पहली बार एटीएम का इस्तमाल करते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने पिन कॉड बनाने होते है जब आप अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालेगे तो इसके बाद आपको पिन कोड बनाने का विकल्प मिल जायेगा उसके उपर क्लिक करके आप अपने एटीएम कार्ड का नया पिन बना सकते है एवं जब आप अपना पिन बना लेते है तो बादमे आप ऊपर बताये तरीके अपनाकर अपने एटीएम से पैसे निकाल सकते है
एक दिन में एटीएम से कितने पैसे निकाल सकते है
अक्सर कई लोग इसके बारे में सोचते है की आखिर हम अपने एटीएम कार्ड से प्रतिदिन कितने पैसे निकाल सकते है तो हम आपको बता दे की हर बैंक में पैसे निकालने की लिमिट अलग अलग होती है कई बैंक एटीएम से पैसे निकालने के लिए 10,000 की लिमिट देते है तो कई बैंक आपको पैसे निकालने के लिए 20,000: 25,000 रूपए तक की लिमिट भी देते है इसलिए आपके बैंक की जितनी ज्यादा लिमिट होगी आप उतने ही ज्यादा पैसे अपने अकाउंट से निकाल पायेगे.
किस बैंक की एटीएम मशीन का इस्तमाल करें
जब भी आप एटीएम से पैसे निकालने जाते है तब आपने कई बैंक की अलग अलग मशीने देखी होगी ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर हम दुसरे बैंक की मशीन से अपने एटीएम के पैसे निकाल सकते है या नहीं तो हम आपको बता दे की आप किसी भी बैंक के एटीएम का इस्तमाल किसी भी बैंक की मशीन में कर सकते है,
हर बैंक की ATM मशीन में आपका एटीएम कार्ड सही तरीके से काम करता है लेकिन आप जिस बैंक का कार्ड इस्तमाल करते है उसी बैंक के एटीएम मशीन का आप उसका इस्तमाल करे तो यह आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा क्युकी इससे आपको सेवाए अच्छी मिलेगी और आपको फालतू का कोई टैक्स आदि भी नहीं देना पड़ेगा.
- Bank Manager Kaise Bane: जरूरी कोर्स, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- Vodafone Sim Card Band Kaise Kare: मात्र 1 क्लिक में सिम बंद करें?
- Vodafone सिम में Talktime एवं Internet Loan कैसे ले: मात्र 1 क्लिक में
- HDFC Bank का मालिक कौन है एवं HDFC कौनसे देश की बैंक है: पूरी जानकारी
- Mobile Se Disha Kaise Pata Kare: मात्र 2 मिनिट में दिशा देखना सीखे
इस आर्टिकल में हमने आपको एटीएम से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.