नमस्कार मित्रो आज हम आपको ASI Full Form के बारे में बताने वाले है अगर आपका सपना ASI बनने का है तो ऐसे में आपको ASI से जुडी जानकारी पता होना बेहद ही आवश्यक है एवं ASI किसे कहते है और ASI कैसे बनते है इसके बारे में भी पता होना चाहिए हम आपको इस आर्टिकल में ASI से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.
अक्सर कई बार आपने ASI अधिकारी को देखा होगा या इनके बारे में सुना होगा ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर हमे ASI बनना हो तो इसके लिए क्या करना चाहिए और हम एक ASI के रूप में अपना कैरियर कैसे बना सकते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको ASI Full Form आर्टिकल में बताने वाले है, ASI के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- BTS Full Form in Hindi : BTS क्या है व इसका अर्थ क्या है
- BRO Full Form in Hindi : BRO किसे कहते है एवं BRO का अर्थ क्या होता है
- SIR Full Form in Hindi : SIR किसे कहते है एवं SIR का पूरा नाम क्या होता है
- AAI Full Form in Hindi : एएआई क्या होता है और इसके कार्य कौन कौनसे होते है
- CNG Full Form in Hindi : सीएनजी किसे कहते है एवं इससे होने वाले फायदे और नुकसान?
ASI Full Form
ASI का पद पुलिस विभाग का अधिकारी लेवल का पद होता है एवं यह अधिकारी कांस्टेबल और सीनियर कांस्टेबल से उच्च पद वाले अधिकारी होती है लगभग हर एक थाने और पुलिस चौकी में आपको ASI आसानी से देखने के लिए मिल जायेगे, ASI से जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इनके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.
ASI Full Form in Hindi : Assistant Sub-Inspector
हिंदी में ASI को सहायक उप निरीक्षक कहा जाता है यह पुलिस विभाग का एक अधिकारी लेवल का पद होता है व ASI का पद सब इंस्पेक्टर से छोटा और हेड कांस्टेबल से बड़ा होता है जब एक ASI का प्रमोशन होता है तो इसके बाद ASI को सब इंस्पेक्टर के पर ही नियुक्ति दी जाती है.
ASI कैसे बने
अगर आप ASI बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी पूरी प्रोसेस पता होनी आवश्यक है एवं आपको ASI के लिए आवश्यक योग्यता क्या क्या होनी चाहिए इसके बारे में भी पता होना चाहिए तभी आप एक ASI बन सकते है एवं ASI के लिए आवेदन पत्र राज्य के पुलिस विभाग के द्वारा निकाले जाते है जिसमे आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है इसके बाद आपको राज्य के पुलिस विभाग के द्वारा रखी गयी चयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है जब आप इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको ASI के रूप में नियुक्ति दी जाती है.
ASI के लिए उम्र सीमा
ASI पद के लिए सभी राज्य में वहां के नियमानुसार अलग अलग उम्र सीमा रखी जाती है इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उर्म 28 वर्ष तक होनी चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी जाती है.
- एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जाती हैं.
ASI के लिए शारीरिक योग्यता
ASI बनने के लिए कुछ आवश्यक शारीरिक योग्यता भी रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना आवश्यक है अगर आप शारीरिक योग्यता को पूरा करते है तभी आपको इस पद पर नियुक्ति दी जाएगी इसके लिए सभी वर्गों की शारीरिक योग्यता निम्न प्रकार से रखी गयी है.
- पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी होनी अनिवार्य है.
- महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी होनी अनिवार्य है.
- आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 160 सेमी होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 और फुलाए हुए 84 सेमी होना आवश्यक है.
अगर आप इन योग्यता को पूरा करते है तो इसके बाद आप ASI के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेगे और आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है इसकी विस्तृत जानकारी आपको ASI भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
ASI बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
अगर आपको ASI के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से बाहरवी उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद आपको किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण करना होता है तभी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है एवं अगर आपने स्नातक की परीक्षा दी है लेकिन उसका रिजल्ट अभी तक नहीं आया है तो भी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेगे.
ASI की चयन प्रक्रिया
जब आप इस पद के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है इस पद की चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणों में रखी जाती है जिसे पूरा करने के बाद ही आप ASI बन सकते है यह चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है,
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक परिक्षण
- मेडिकल परिक्षण
ASI लिखित परीक्षा
जब आप इसमें आवेदन करते है तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है एवं इसमें आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते है यह परीक्षा आपके कुल 100 अंको की होगी जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होगी, इसका मतलब है की आप परीक्षा में किसी भी सवाल का गलत उत्तर देते है तो इसका 0.25 अंक काटा जायेगा.
ASI शारीरिक परीक्षण
जब आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको शारीरिक परिक्षण के लिए बुलाया जाता है इसमें आपको दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि अलग अलग तरहः के टेस्ट देने होते है एवं हर एक टेस्ट के अलग अलग अंक होते है आप किस टेस्ट में जिस प्रकार का प्रदर्शन करते है उसके हिसाब से आपको इसमें अंक दिए जाते है एवं यह अंक आपकी मेरिट में भी जोड़े जाते है.
ASI मेडिकल टेस्ट
जब आप लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षण में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है इसमें आपके स्वास्थ्य की जाँच की जाती है एवं यह देखा जाता है की आवेदक को किसी भी प्रकार की गंभीर या जानलेवा बिमारी तो नही है इसके साथ ही इस टेस्ट में आपकी आँखों की जाँच भी की जाती है अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है और आपकी आँखे स्वास्थ्य है तो आप इस टेस्ट में आसानी से सफल हो जाते है.
सभी टेस्ट क्लियर होने के बाद एक मेरिट जारी की जाती है उसके आधार पर किसी भी कैंडिडेट का ASI पद के लिए चयन किया जाता है इसके बाद जो कैंडिडेट चयनित होते है उन्हें आगे ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है एवं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति प्रदान की जाती है.
ASI का वेतन
ASI का पद पुलिस विभाग का अधिकारी लेवल का पद होता है इसलिए इस पद का वेतन भी काफी अच्छा होता है जब आप ASI बन जाते है तो इसके बाद आपको 15,100/- रूपए से लेकर 34,900/- रूपए तक का वेतन दिया जाता है और साथ ही भत्ते आदि भी दिए जाते है एवं सभी राज्य में वहां के नियमानुसार इनका वेतन अलग अलग हो सकता है.
- CCTV Full Form in Hindi : सीसीटीवी किसे कहते है एवं इसे इनस्टॉल कैसे करते है?
- DPT Full Form in Hindi : डीपीटी क्या है एवं इससे कौन कौनसे नुकसान होते है?
- BLO Full Form in Hindi : BLO का अर्थ क्या होता है एवं BLO कैसे बने: पूरी जानकारी
- DCP Full Form in Hindi : डीसीपी का पूरा नाम क्या है एवं डीसीपी कैसे बनते है?
- BPM Full Form in Hindi : BPM किसे कहते है एवं BPM कैसे चेक करते है
इस आर्टिकल में हमने आपको ASI Full Form के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.