नमस्कार मित्रो आज हम ARMY Full Form In Hindi के बारे में बात करेंगे आर्मी के बारे में सुनते ही हर व्यक्ति के मन में देश भक्ति के विचार आने लग जाते है व हर कोई चाहता है की वो आर्मी को ज्वाइन करके देश की सेवा करें पर इसके बारें में अधिक जानकारी न होने से लोगो का यह सपना पूरा नहीं हो पाता.

ARMY Full Form In Hindi

हम सब लोग अक्सर आर्मी के बारे में सुनते और देखते है ऐसे में बहुत से लोगो को पता नहीं होता की इसका पूरा नाम क्या होता है व इनका कार्य क्या क्या होता है तो यह आर्टिकल इसलिए लिखा गया है ताकि हम आपको ARMY Full Form In Hindi और ARMY से जुडी अन्य सभी बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी बता सके जो की आपके जीवन में बेहद ही उपयोगी साबित होगी.

ARMY Full Form In Hindi

आर्मी क्या होती है और आप आर्मी कैसे ज्वाइन कर सकते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.

ARMY Full Form – Alert Regular Mobility Young

हिंदी में इसका अर्थ होता है की युवाओं की ऐसी फ़ौज जो हर हरकत पर नजर रखती है व आर्मी शब्द की उत्पति लेटिन शब्द armata से हुई थी व इसका अर्थ armed force था यह एक ऐसी फ़ौज होती थी जो देश की सेवा के लिए समर्पित थी.

ARMY क्या है

आर्मी शब्द की उत्पत्ति लेटिन भाषा के armeta शब्द से हुई थी व यह देश की ऑर्गनाइज्ड फाॅर्स होती है जो की दुश्मनो से अपने देश की रक्षा करती है व इस फाॅर्स को देश की और खुद की सुरक्षा कैसे की जाती है इसकी पूरी ट्रेनिंग दी जाती है जिसके आधार इस फाॅर्स के जवान देश की सेवा करने में सक्षम हो पाते है व सभी देशो की अलग अलग आर्मी होती है जो की अपने अपने देश की सीमाओं की घुसपैठियों और आंतकवादियो से सुरक्षा करती है.

आर्मी का मुख्य कार्य देश की रक्षा करना होता है व इन्हे हर हालात से लड़ने के लिए ट्रेंड किया जाता है भारत की आर्मी केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है व अगर हम सबसे बड़ी सेना की बात करे तो सबसे बड़ी सेना चीन के पास है इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत आता है जिसके पास चीन के बाद सबसे बड़ी सेना है.

आर्मी में जाने के लिए आवश्यक योग्यता

आप आर्मी में जाना चाहते है तो इसके लिए आपको आर्मी की आवश्यक योग्यता को पूरा करना जरुरी है इसके बाद ही आप इसमें आवेदन कर सकते है इसके लिए आवश्यक योग्यता निम्न प्रकार से रखी जाती है.

  • आर्मी में जाने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • आर्मी में भर्ती होने के लिए पुरुषों की लम्बाई 152cm तथा महिलाओं की लम्बाई 150cm होनी अनिवार्य है.
  • आर्मी में आवेदन करने के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विधालय से 45% अंको के साथ दसवी उतीर्ण होना अनिवार्य है.
  • अगर आप अधिकारी लेवल की पोस्ट पर आवेदन करना चाहते है तो इसके लिये आपका किसी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण होना जरुरी है.

आर्मी में आवेदन कैसे करते है

आर्मी में आवेदन करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए हर साल भर्ती आती रहती है इसकी जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट या समाचार आदि से प्राप्त कर सकते है व इसकी भर्ती आने पर आपको उसमे आवेदन करना होता है जब आप इसमें आवेदन करते है व इसके बाद आप अपने आर्मी में नौकरी पाने के सपने को पूरा करने के लिए प्रयत्न कर सकते है.

आर्मी की चयन प्रक्रिया

पहले आर्मी की चयन प्रक्रिया इतनी कठिन नहीं थी पर हाल में आपको आर्मी में नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है इसके बाद ही आप इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है.

  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • रिटेन टेस्ट

इन तीन प्रक्रिया में किसी भी उम्मीदवार का इस पोस्ट के लिए चयन किया जाता है व सभी में उत्तीर्ण होने के बाद  मेरिट जारी होगी और उसके आधार पर केंडिडेट का चयन किया जायेगा इसके बाद कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

आर्मी की तयारी कैसे करें

जब आप आर्मी में आवेदन करते है तो इसके बाद आपको इसकी बेहतर तरीके से तयारी करनी भी जरुरी है अगर आपकी तयारी बेहतरीन होगी तो ही आप army में सेलेक्ट हो सकते है और आपका आर्मी में जाने का सपना पूरा हो सकता है इसकी तयारी के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

फिजिकली फिट बने

आर्मी में जाने के लिए सबसे पहले तो आपको फिजिकल रूप से फिट होना अनिवार्य है अगर आप फिजिकल रूप से फिट होगे तो ही आप army में जा सकते है इसके लिए आपको प्रतिदिन रनिंग करनी चाहिए और लम्बी कूद एवं ऊँची कूद आदि करनी चाहिए ताकि आप army के फिजिकल टेस्ट को आसानी से क्लियर कर सके और आपका आर्मी में जाने का सपना पूरा हो सके.

NCERT किताब पढ़े

आर्मी की तयारी के लिए NCERT की किताबे पढ़नी बहुत ही जरुरी है व NCERT की किताबो में आप आठवीं से लेकर बाहरवीं तक की किताबे पढ़ सकते है यह किताबे आर्मी की परीक्षा को उत्तीर्ण करवाने में बहुत ही बड़ा योगदान रखती है व अगर आपकी NCERT की किताबो में अच्छी पकड़ होगी तो आपको आर्मी  की परीक्षा उतीर्ण करने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

नियमित पढ़ाई करें

आर्मी ज्वाइन करने  के लिए नियमित रूप से पढाई करनी बेहद ही आवश्यक है व जब आप नियमित रूप से पढाई करते है तो इससे आप बेहतरीन तरीके से पढाई कर पाते है व आपको याद किया हुआ लम्बे समय तक याद रहेगा जिससे की आप आर्मी  की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे और आसानी से परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

टाइम टेबल बनाये

आर्मी की बेहतरीन तयारी के लिए टाइम टेबल बनाना बेहद ही आवश्यक है व उसमे आपको कितने समय तक पढ़ना है व कब तक पढ़ना है इन सब के बारे में समय सारणी बना लेनी है व उसके आधार पर आपको पढाई करनी है इससे आप ज्यादा समय तक पढाई कर पाएंगे और आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तयारी भी कर पाएगे.

सही वातावरण में पढ़े

आर्मी ज्वाइन करने के लिए सही वातावरण में पढ़ना बेहद ही आवशयक है क्युकी आप जितने अच्छे वातावरण में पढाई करते है आप उतनी ही अच्छे तरीके से तयारी कर सकते है व पढाई के लिए सुबह और शाम का वातावरण बहुत अच्छा होता है व इस समय में आप स्वच्छ जगह पर जाकर या छत पर पढाई कर सकते है इससे आपको कोई भी सवाल बहुत ही आसानी से और जल्दी याद होगा.

कोचिंग ज्वाइन करें

आपको आर्मी की तयारी के लिए कई तरह की कोचिंग देखने के लिए मिल जाएगी आप उसमे से किसी भी अच्छी कोचिंग को ज्वाइन कर सकते है और वहां से आप आर्मी की तैयारी कर सकते है अगर आप किसी अच्छी कोचिंग का चुनाव करते है तो इसके बाद आपके परीक्षा में सफल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है.

ऑनलाइन पढ़ाई करें

हाल में ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में आप चाहे तो आर्मी  की तयारी के लिए ऑनलाइन पढाई भी कर सकते है इसके लिए आप YouTube आदि की मदद ले सकते है जिसमे आप बिलकुल निशुल्क पढाई कर पायेगे एवं बेहतरीन टीचर की देखरेख में पढाई कर पायेगे अक्सर ज्यादातर अभ्यार्थी ऑनलाइन पढाई करना बहुत ही अधिक पसंद करते है.

पुराने प्रश्न पत्र देखे

आपको आर्मी की तयारी करने के लिए पुराने प्रश्न पत्र भी जरुर देखने चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा व आपको पता चल जायेगा की आर्मी की परीक्षा में कितने सवाल पूछे जाते है और किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है ऐसे में आप आर्मी की बेहतर तरीके से तयारी कर पायेगे.

अगर आपको आर्मी के पुराने प्रश्न पत्र खरीदने है तो आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते है या आप किसी बुक डेपो से भी पुराने प्रश्न पत्र खरीद सकते है इससे आपको परीक्षा की तयारी करने में काफी ज्यादा आसानी होगी.

मोडल पेपर सोल्व करें

आर्मी की तयारी करने के लिए आर्मी के मोडल पेपर देखने चाहिए और उन्हें सोल्व करना चाहिए क्युकी इससे आपको आर्मी की परीक्षा देने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो जाता है और आपको पता चल जायेगा की आपकी तैयारी किस प्रकार की है इससे आपको आर्मी की परीक्षा में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा.

भारत में कितनी सेना है

लगभग हर व्यक्ति को इसके बारे में पता होगा की हमारे देश में कितनी सेनाये है लेकिन कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता तो हम आपको बता दे की भारत में कुल 3 सेनाए है जो निम्न प्रकार से है.

  • थल सेना
  • वायु सेना
  • जल सेना

यह सभी भारतीय सेनाओं के अंग है इसमें से थल सेना बॉर्डर की सुरक्षा करती है और हर स्थान पर लड़ाई करने में सक्षम होती है वही वायु सेना वायु मार्ग से देश की सेवा करती है एवं वायुयानों के द्वारा दुश्मनों को मात देती है एवं जल सेना जल मार्ग में दुश्मनों से देश की रक्षा करती है इस तरह से यह तीनो सेनाए अलग अलग तरीके से देश की रक्षा करने का कार्य करती है.

विश्व की सबसे बड़ी आर्मी किसके पास है

अगर विश्व की सबसे बड़ी आर्मी की बात करे तो विश्व की सबसे बड़ी आर्मी चीन के पास है इनके पास कुल 1,600,000 सक्रिय सैनिक है एवं 5,10,000 रिजर्व सैनिक है वही भारत की बात करे तो चीन के बाद भारत दुसरे नंबर पर आता है भारत में कुल 1,129,000 सक्रिय सैनिक है व 9,60,000 रिजर्व सैनिक है इस कारण से भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी है.

इस आर्टिकल में हमने ARMY Full Form In Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको आर्मी से जुडी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

पिछला लेखAPMC Full Form In Hindi : APMC क्या होता है पूरी जानकारी
अगला लेखसिम को पोर्ट कैसे करें बेहद ही आसान तरीके से

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें