Application Kaise Likhe? सबसे बेहतरीन तरीके से

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Application Kaise Likhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको सही प्रोसेस को फॉलो करना बेहद ही आवश्यक है तभी आप अपनी पसंदीदा एप्लीकेशन को लिख सकते है ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में एप्लीकेशन लिखने का सबसे बेहतरीन तरीका बताने वाले है.

Application Kaise LIkhe

अगर आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इसके लिए आपको उसका प्रारूप पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी बिना प्रारूप के आप किसी भी प्रकार से बैंक की एप्लीकेशन को नहीं लिख सकते अगर आप एप्लीकेशन लिखने का सटीक तरीका जानना चाहते है तो Application Kaise Likhe यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

आईएएस अधिकारी कैसे बनें? | IAS Kaise Bane in Hindi?

Application Kaise Likhe

एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको केवल इसका फोर्मेट याद रखना होता है अगर आप इसका फोर्मेट याद रखते है तो इसके बाद एप्लीकेशन लिखना आपके लिए बेहद ही आसान साबित हो सकता है हम आपको एप्लीकेशन लिखने का सबसे बेहतरीन फोर्मेट बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Application

किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को लिखने के लिए आपको इसी प्रारूप को फॉलो करना होगा एवं आप किस प्रकार की एप्लीकेशन लिखना चाहते है उसके आधार पर आपके शब्दों में बदलाव करना होता है ताकि आप अपनी जरुरत के हिसाब से एप्लीकेशन लिख पाए.

सेवामे शब्द से शुरू करें

आप जब एप्लीकेशन लिखते है तो शुरुआत आपको सबसे पहले सेवामे शब्द लिखना चाहिए जैसा की आप ऊपर प्रारूप में देख सकते है यह शब्द सामने वाले को सम्मान देने के लिए लिखा जाता है एवं सेवा में लिखने के बाद निचली लाइन में आप जिसको एप्लीकेशन लिख रहे है उस संस्था या कार्यालय का नाम और पूरा पता लिख लेना है.

एप्लीकेशन का विषय लिखे

अब आपको अपनी एप्लीकेशन में विषय शब्द को लिखना है और इसमें आपको अपने एप्लीकेशन के बारे में लिखना है की आपकी एप्लीकेशन किस समस्या के बाबत है जैसे की मुझे स्कुल की छुट्टी चाहिए तो में विषय को इस तरह से लिखुगा “विषय: स्कुल की छुट्टी देने बाबत”

महोदय शब्द लगाए

इसके बाद आपको महोदय शब्द लगाना बेहद ही जरुरी है यह शब्द आप हर तरह की एप्लीकेशन में ध्यान रखकर जरुर लगाये क्युकी इस शब्द का अर्थ है की आप जिसे एप्लीकेशन लिख रहे है उससे आप अपनी समस्या आदरपूर्वक बता रहे है और आप उनका सम्मान करते है इसलिए एप्लीकेशन में यह शब्द लगाना कभी भी न भूले.

इसके बाद आपको सविनय नम्र निवेदन है लिखना है उसके बाद आपको अपना परिचय देना है जैसा आप प्रारूप में देख सकते है इस तरह से आपको अपना नाम आदि इसमें डाल देना है और इसके बाद आपको अपनी समस्या के बारे में इसमें लिख लेना है,

अत: को जोड़े

इसके बाद आपको अत: से दूसरी लाइन की शुरुआत करनी है एवं इसमें आपको अपनी समस्या को हल करने के लिए प्रार्थना करनी होती है जैसे की “अत: आपसे निवदन है की आप मेरी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करावे” इस तरह से आपको अपनी संमस्या हल करने के बारे में इसमें लिखना होता है.

आपका विश्वासी विवरण डाले

जब आप एप्लीकेशन को लिख लेते है तो इसके बाद आपको विश्वासी विवरण लिखना होता है इसके लिए आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर और दिनांक आदि डालनी होती है यह सब आपको आपका विश्वासी लिखके के बाद डालना है अगर आप इसके बारे में समझने में परेशानी हो रही है तो आप प्रारूप में विश्वासी वाला विकल्प देख सकते है.

टीसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

अगर आप अपने विधालय से टीसी प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने विधालय में इसकी एप्लीकेशन लिखकर देनी होती है हम आपको टीसी प्राप्त करने के लिए किस प्रकार की एप्लीकेशन लिखी जाती है इसके बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

श्रीमान,

 

प्रधानाध्यापक जी

( यहाँ पर विधालय का नाम लिखे  )

( शहर, राज्य आदि लिखे )

 

विषय :- टीसी देने बाबत

 

महोदय

 

सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं में कक्षा ( यहाँ अपनी कक्षा लिखे ) का विधार्थी हू मैनें इस वर्ष (विधालय का नाम ) से कक्षा ( कक्षा लिखे ) उतीर्ण कर ली है एवं अब में उच्चा शिक्षा के लिए अन्य विधालय में प्रवेश लेना चाहता हू.

 

अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की मुझे टीसी देने की कृपा करावे  जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.

सधन्यवाद

दिनांक

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा:

रोल नंबर

हस्ताक्षर

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

अगर आप किसी बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो हम आपको इसका सबसे आसान प्रारूप बता रहे है जिसे फॉलो करते हुए आप बेःद ही आसानी से बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते है.

श्रीमान,

 

शाखा प्रबंधक महोदय

( यहाँ पर बैंक का नाम लिखे  )

( बैक का पता, शहर, राज्य आदि लिखे )

 

विषय :- आप आवेदन किसलिए लिख रहे है उसके बारे में लिखे 

 

महोदय

 

नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ,  मेरा बैंक खाता नंबर ( अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखे ) है। ( यहाँ आप अपनी समस्या को विस्तृत रूप से लिखे ).

 

अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की ( अपनी समस्या हल करने के बारे में लिखे  ) करने की कृपा कर,  जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.

 

सधन्यवाद

दिनांक

आपका विश्वासी

नाम

अकाउंट नंबर

मोबाईल नंबर

हस्ताक्षर

इस प्रकार से आप किसी भी बैंक को एप्लीकेशन लिख सकते है एवं आप किसी भी अन्य प्रकार की एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आपको केवल शब्दों में बदलाव करना होता है बाकी का पूरा प्रारूप यही होता है जिसके आधार पर आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को लिख सकते है.

Cute Kaise Bane : कम समय में क्यूट बनने के 13 जबरदस्त तरीके

हम एप्लीकेशन क्यों लिखते हैं?

सभी लोग अलग अलग कारणों से एप्लीकेशन लिखते है यह एक दस्तावेज के तौर पर इस्तमाल की जाती है.

एप्लीकेशन लिखने का पैटर्न क्या है?

एप्लीकेशन लिखने के बहुत सारे अलग अलग पैटर्न होते है आपको हमेशा एक आसान और सरल पैटर्न का ही उपयोग करना चाहिए ताकि सामने वाले को आपकी एप्लीकेशन पढने में आसानी हो एवं आप एप्लीकेशन का पैटर्न इस आर्टिकल में देख सकते है.

एप्लीकेशन राइटिंग कैसे करें?

एप्लीकेशन आपको सेवामे शब्द से शुरू करनी होती है इसके बाद आपको सामने वाले का पद, पता, विषय, महोदय, शिकायत या जानकारी, आपका नाम पता आदि लिखना होता है इसकी सटीक जानकारी के लिए आप एप्लीकेशन का प्रारूप देख सकते है.

लेटर और एप्लीकेशन में क्या अंतर है?

लेटर को आज्ञा के उद्देश्य से या अन्य कई उद्देश्य से भेजा जा सकता है लेकिन एप्लीकेशन को हमेशा निवेदन करने के लिए ही भेजा जाता है जिसमे एप्लीकेशन लिखने वाला व्यक्ति सामने वाले व्यक्ति से किसी चीज को लेकर निवेतन करता है.

IPS Kaise Bane in Hindi? | आईपीएस अधिकारी कैसे बने?

इस आर्टिकल में हमने आपको Application Kaise Likhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखInstagram Se Paise Kaise Kamaye? (13 जबरदस्त तरीके)
अगला लेखदंसवी के बाद बॉलीवुड एक्टर कैसे बने? पूरी जानकारी

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें