नमस्कार मित्रो आज हम आपको Application Kaise Likhe इसके बारे में बताने वाले है अगर आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है ताकि आप कोई भी एप्लीकेशन आसानी से लिख सके.
आज के समय में कई अलग अलग जगह पर आपको एप्लीकेशन की जरुरत होती है एवं आपको एप्लीकेशन लिखने की जानकारी नहीं है तो आपको काफी जगह पर पारेशानियो का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में हम आपको जो तरीका बताने वाले है वो सबसे आसान तरीका है जिसे अपनाकर कोई भी व्यक्ति एक सटीक तरीके से एप्लीकेशन लिख सकता है इसके बारे में जानने के लिए आप Application Kaise Likhe यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- RAM और ROM क्या होता हैं व यह कैसे काम करते हैं
- Driving License क्या है व Driving License Download कैसे करें
- Tally Accountant Kaise Bane : टैली अकाउंटेंट कैसे बनते है
- SSO ID Kaise Dekhe : अपने मोबाइल से SSO ID कैसे देखे
- Paranormal Expert Kaise Bane : पैरानॉर्मल एक्सपर्ट कैसे बनते है
Application Kaise Likhe
एप्लीकेशन कई अलग अलग तरह की होती है जैसे की आप स्कूल में देते है वो एप्लीकेशन अलग तरह की होती है एवं आप किसी बैंक, पुलिस स्टेशन, सरकारी कार्यालय आदि में जो एप्लीकेशन देते है वो भी अलग प्रकार की होती है लेकिन इन सब एप्लीकेशन का फोर्मेट एक ही प्रकार का होता है आप एक ही फोर्मेट में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को लिख सकते है इसमें आपको केवल कुछ जानकारी बदलनी होती है और उसकी जगह पर आपको अपनी समस्या से जुडी जानकारी बतानी होती है अगर आप किसी को एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप निम्न फोर्मेट में कोई भी एप्लीकेशन लिख सकते है.
सेवामे से शुरू करें
आप जब एप्लीकेशन लिखते है तो उसकी शुरुआत आपको सबसे पहले सेवामे शब्द से शुरू करनी चाहिए जैसा की आप ऊपर प्रारूप में देख सकते है यह शब्द किसी को आदर सम्मान देने से जुडा होता है एवं सेवा में लिखने के बाद निचली लाइन में आप जिसको एप्लीकेशन लिख रहे है उस संस्था या कार्यालय का नाम और पूरा पता लिख लेना है उदाहरण के लिए आप ऊपर का प्रारूप देख सकते है.
एप्लीकेशन का विषय लिखे
अब आपको अपनी एप्लीकेशन में विषय शब्द को लिखना है और इसमें आपको अपने एप्लीकेशन के बारे में लिखना है की आपकी एप्लीकेशन किस समस्या के बाबत है जैसे की मुझे स्कुल की छुट्टी चाहिए तो में विषय को इस तरह से लिखुगा “विषय – स्कुल की छुट्टी देने बाबत”
महोदय शब्द लगाए
इसके बाद आपको महोदय शब्द लगाना बेहद ही जरुरी है यह शब्द आप हर तरह की एप्लीकेशन में ध्यान रखकर जरुर लगाये क्युकी इस शब्द का अर्थ है की आप जिसे एप्लीकेशन लिख रहे है उससे आप अपनी समस्या आदरपूर्वक बता रहे है और आप उनका सम्मान करते है इसलिए एप्लीकेशन में यह शब्द लगाना कभी भी न भूले.
इसके बाद आपको सविनय नम्र निवेदन है लिखना है उसके बाद आपको अपना परिचय देना है जैसा आप प्रारूप में देख सकते है इस तरह से आपको अपना नाम आदि इसमें डाल देना है और इसके बाद आपको अपनी समस्या के बारे में इसमें लिख लेना है,
अत: को जोड़े
इसके बाद आपको अत: से दूसरी लाइन की शुरुआत करनी है एवं इसमें आपको अपनी समस्या को हल करने के लिए प्रार्थना करनी होती है जैसे की.
“अत: आपसे निवदन है की आप मेरी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कृपा करावे” इस तरह से आपको अपनी संमस्या हल करने के बारे में इसमें लिखना होता है.
आपका विश्वासी विवरण डाले
जब आप एप्लीकेशन को लिख लेते है तो इसके बाद आपको विश्वासी विवरण लिखना होता है इसके लिए आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर और दिनांक आदि डालनी होती है यह सब आपको आपका विश्वासी लिखके के बाद डालना है अगर आप इसके बारे में समझने में परेशानी हो रही है तो आप प्रारूप में विश्वासी वाला विकल्प देख सकते है इससे आपको समझने में आसानी होगी की इसमें आपको क्या लिखना है और किस प्रकार से लिखना है.
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
आपको बैंक से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप बैंक को एप्लीकेशन लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है इसके लिए आपको बैंक शाखा में एप्लीकेशन लिखकर जमा करवानी होती है लेकिन कई लोगो को पता नही होता की वो बैंक में किस प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है तो इसकी जानकारी हम आपको बता रहे है आप निम्न प्रकार से बैंक की एप्लीकेशन लिख सकते है.
श्रीमान,
शाखा प्रबंधक महोदय
( यहाँ पर बैंक का नाम लिखे )
( बैक का पता, शहर, राज्य आदि लिखे )
विषय :- आप आवेदन किसलिए लिख रहे है उसके बारे में लिखे
महोदय
नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरा बैंक खाता नंबर ( अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखे ) है। ( यहाँ आप अपनी समस्या को विस्तृत रूप से लिखे ).
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की ( अपनी समस्या हल करने के बारे में लिखे ) करने की कृपा कर, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
दिनांक – ( एप्लीकेशन लिखने की तारीख डाले )
आपका विश्वासी
नाम – ( आपका नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – ( अपना अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर – ( आपका मोबाईल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( आपके हस्ताक्षर करे )
इस तरह से आप बैंक की एप्लीकेशन को लिख सकते है एवं इसके बाद आप यह एप्लीकेशन अपनी बैंक शाखा में जमा करवा सकते है बादमे आपके द्वारा की गयी एप्लीकेशन पर कार्यवाही शुरू हो जाती है.
बैंक खाता ट्रान्सफर करने की एप्लीकेशन
अगर आप अपना बैंक खाता किसी अन्य शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आपको एप्लीकेशन लिखनी होती है इसके बाद ही आप अपने बैंक अकाउंट को दूसरी शाखा में ट्रान्सफर कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिखनी होती है.
श्रीमान,
शाखा प्रबंधक महोदय
( यहाँ पर बैंक का नाम लिखे )
( बैक का पता, शहर, राज्य आदि लिखे )
विषय :- बैंक खाता अन्य शाखा में ट्रान्सफर करने बाबत
महोदय
नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरा बैंक खाता नंबर ( अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखे ) है एवं हाल में मेरा बैंक खाता ( वर्त्तमान शाखा का नाम लिखे ) में है एवं यह शाखा हमारे आवास से काफी दुरी पर है जिसके कारण हमे यहाँ आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की आप हमारा खाता (जहां ट्रान्सफर करना है वहां की शाखा का नाम लिखे ) में ट्रान्सफर करवाने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
दिनांक – ( एप्लीकेशन लिखने की तारीख डाले )
आपका विश्वासी
नाम – ( आपका नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – ( अपना अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर – ( आपका मोबाईल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( आपके हस्ताक्षर करे )
इस तरह से आप अपने बैंक खाते को अन्य शाखा में ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है इसके बाद आप यह एप्लीकेशन अपनी बैंक शाखा में जमा करवा दे और बादमे आपका बैंक अकाउंट अन्य शाखा में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा.
खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
श्रीमान,
शाखा प्रबंधक महोदय
( यहाँ पर बैंक का नाम लिखे )
( बैक का पता, शहर, राज्य आदि लिखे )
विषय :- बैक खाता बंद करने बाबत
महोदय
नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, मेरा बैंक खाता नंबर ( अपने बैंक अकाउंट का नंबर लिखे ) है, में किसी अपने बैंक अकाउंट को किसी कारणवश बंद करवाना चाहता हू.
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरा खाता बंद करने की कृपा करें, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
दिनांक – ( एप्लीकेशन लिखने की तारीख डाले )
आपका विश्वासी
नाम – ( आपका नाम लिखे )
अकाउंट नंबर – ( अपना अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाईल नंबर – ( आपका मोबाईल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( आपके हस्ताक्षर करे )
इस तरह से आप अपने अकाउंट को बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक शाखा में जमा करवा सकते है जब आप एप्लीकेशन जमा करवाते है तो इसके बाद जल्दी ही आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
स्कुल में छुट्टी की एप्लीकेशन
आप किसी कारणवश स्कुल नही जा पा रहे है तो ऐसे में आपको स्कुल में एप्लीकेशन देनी होती है यह एप्लीकेशन लिखना बेहद ही आसान है हम आपको जो तरीका बता रहे है आप इस तरीके को अपनाकर आसानी से अपनी स्कुल की छुट्टी की एप्लीकेशन लिख सकते है.
श्रीमान,
प्रधानाध्यापक जी
( यहाँ पर विधालय का नाम लिखे )
( शहर, राज्य आदि लिखे )
विषय :- 1 दिन की छुट्टी देने बाबत
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं में कक्षा ( यहाँ अपनी कक्षा लिखे ) का विधार्थी हू एवं आज मेरी तबियत ठीक नहीं है इस कारण से में आज विधालय नहीं आ पाया.
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की मुझे 1 दिन की छुट्टी देने करने की कृपा कर, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
दिनांक – ( एप्लीकेशन लिखने की तारीख डाले )
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – ( आपका नाम लिखे )
कक्षा – ( अपनी कक्षा लिखे )
रोल नंबर – ( अपना रोल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( आपके हस्ताक्षर करे )
इस तरह से आप स्कुल की छुट्टी के लिए भी एप्लीकेशन लिख सकते है एवं आप इस एप्लीकेशन को अपनी स्कुल में जमा करवा सकते है बादमे आपको एक दिन की छुट्टी दे दी जाएगी अगर आपको किसी अन्य काम से छुट्टी चाहिए तो तबियत ठीक नही है उस जगह दूसरा काम लिख ले एवं आपको जितने दिन की छुट्टी चाहिए उतने दिन आप 1 की जगह पर डाले दे बादमे आपको उतने दिन की छुट्टी मिल जाएगी.
स्कुल की टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन
आप अगर किसी दुसरे विधालय में प्रवेश लेना चाहते है तो इसके लिए आपको टीसी की आवश्यकता पडती है एवं किसी भी विधालय से टीसी लेने के लिए आपको एप्लीकेशन देनी होती है आप टीसी के लिए निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते है.
श्रीमान,
प्रधानाध्यापक जी
( यहाँ पर विधालय का नाम लिखे )
( शहर, राज्य आदि लिखे )
विषय :- टीसी देने बाबत
महोदय
सविनय नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( यहाँ पर अपना नाम लिखे ) है एवं में कक्षा ( यहाँ अपनी कक्षा लिखे ) का विधार्थी हू मैनें इस वर्ष (विधालय का नाम ) से कक्षा ( कक्षा लिखे ) उतीर्ण कर ली है एवं अब में उच्चा शिक्षा के लिए अन्य विधालय में प्रवेश लेना चाहता हू.
अत: श्रीमान आपसे निवेदन है की मुझे टीसी देने की कृपा करावे जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
दिनांक – ( एप्लीकेशन लिखने की तारीख डाले )
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – ( आपका नाम लिखे )
कक्षा – ( अपनी कक्षा लिखे )
रोल नंबर – ( अपना रोल नंबर लिखे )
हस्ताक्षर – ( आपके हस्ताक्षर करे )
इस तरह से आप किसी भी विधायल की टीसी प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर विधालय में जमा करवा सकते है बादमे आपको विधालय से टीसी प्रदान की जाएगी.
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे
आपको बिजली विभाग से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप बिजली विभाग में इसकी शिकायत बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होता है और इस तरह से एप्लीकेशन लिखनी होती है.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(अपने शहर/ गांव का नाम)
विषय – (शिकायत का विषय लिखे)
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं, मेरा बिजली मीटर संख्या (मीटर का नंबर लिखें) है महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि ( यहाँ आप अपनी शिकायत को विस्तृत रूप से लिखे ).
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
अधिक बिल आने पर एप्लीकेशन
अगर आपके बिजली के मीटर में बिल ज्यादा आ रहा है तो आप बिजली विभाग को इसकी शिकायत कर सकते है इसके लिए आपको निम्न तरीके से इसकी शिकायत करनी होती है.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(शहर/ गांव का नाम)
विषय – बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं, मेरा बिजली मीटर संख्या (मीटर का नंबर लिखें) है एवं कुछ दोनों से हमारे बिजली के मीटर का बिल बहुत ही अधिक आ रहा है ऐसे में हमने बिल भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें एवं बिजली का मीटर बदलने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
यह एप्लीकेशन आप बिजली का बिल अधिक आने पर कर सकते है एवं अगर आपको अपने घर का मीटर बदलना है तो इसके लिए भी आप इस तरीके से शिकायत दर्ज करवा सकते है.
बिजली बिल में संसोधन करने के लिये एप्लीकेशन
अगर आपके बिजली के बिल में किसी प्रकार की त्रुटी दिखाई देती है या आपको अधिक राशि वाला बिल थमाया जाता है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते है और इसके लिए आपको निम्न प्रक्रार से एप्लीकेशन लिखनी होती है.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(शहर/ गांव का नाम)
विषय – बिजली बिल में संसोधन बाबत
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं, मेरा बिजली मीटर संख्या (मीटर का नंबर लिखें) है एवं इस बात हमारे बिजली के मीटर में जितने यूनिट बता रहे है उससे काफी ज्यादा राशी बिजली बिल में प्रिंट हुई है जो शायद किसी त्रुटी के कारण हुआ है
अतः आपसे निवेदन है बिजली के बिल में संसोधन करावे एवं जो त्रुटी है उसे ठीक करने का कष्ट करावे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
इस तरह से आप एप्लीकेशन लिखकर अपने बिजली बिल की त्रुटी को ठीक करवा सकते है एवं अपने बिजली के बिल में संसोधन करवा सकते है
बिजली कटौती कम करने की शिकायत
अगर आपके गाँव या एरिया में बिजली की कटौती बहुत अधिक हो रही है तो ऐसे में आप इसकी एप्लीकेशन भी लिख सकते है और बिजली की कटौती कम करने के लिए शिकायत पत्र भेज सकते है
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(शहर/ गांव का नाम)
विषय – बिजली बिल में कटौती कम करने बाबत
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं, एवं पिछले कुछ दिनों से हमारे क्षेत्र में बिजली की कटौती काफी अधिक हो रही है जिसके कारण हमे कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और व्यापार करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अतः आपसे निवेदन है हमारे एरिया में बिजली की कटौती कम करने का कष्ट करावे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
निम्न प्रकार से आप अपने क्षेत्र में बिजली की कटौती कम करने के लिए भी एप्लीकेशन लिखकर जमा करवा सकते है एवं आप जिस प्रकार की शिकायत करना चाहते एवं आपको जिस तरह की समस्या है उसकी आप निम्न तरह से एप्लीकेशन लिखकर सम्बंधित कार्यालय में जमा कर सकते है इसके बाद आपकी समस्या का जल्द से जल्द हल कर दिया जायेगा.
बिजली का पोल ठीक करवाने की एप्लीकेशन
अगर आपके क्षेत्र में बिजली का तार या बिजली का पोल गिर जाता है तो आप इसकी एप्लीकेशन भी लिखकर जमा करवा सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रकार से अपनी एप्लीकेशन लिखनी होती है.
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(शहर/ गांव का नाम)
विषय – बिजली का पोल ठीक करवाने बाबत
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं, एवं हमारी गली में लगा बिजली का पोल अचानक निचे गिर गया है एवं इससे किसी के जान माल के नुकसान होने की बहुत ही अधिक संभाना है व कभी भी कोई व्यक्ति या पशु इसकी चपेट में आ सकता है.
अतः आपसे निवेदन है हमारे एरिया में बिजली के पोल को पुन ठीक करवाने का प्रयत्न करे एवं नया बिजली का पोल लगवाये, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
इस तरह से आप किसी भी टूटे हुए बिजली के पोल या तार की शिकायत भी दर्ज करवा सकते है एवं एप्लीकेशन देने के बाद आपकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही शुरू हो जाती है एवं आपके क्षेत्र के टूटे हुए तार या पोल को जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाता है.
बिजली का मीटर बदलने की शिकायत
अगर आपके घर का बिजली का मीटर ख़राब हो जाता है तो इसकी शिकायत भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए हमारे बताये तरीके से एप्लीकेशन लिखनी है ताकि आप अपने मीटर को बदलवा सके
सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(शहर/ गांव का नाम)
विषय – बिजली का मीटर बदलने बाबत
माननीय महोदय,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं ( अपनी गली का नाम लिखे और अपने गाव शहर का नाम लिखे ) का निवासी हूं व मेरा बिजली मीटर संख्या (मीटर का नंबर लिखें) है एवं पिछले दिनों बारिश के कारण हमारे घर के बिजली का मीटर ख़राब हो गया है इसके बाद से यह काम नहीं कर रहा एवं इसमें रीडिंग भी नहीं आ रही है.
अतः आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द हमारे घर के बिजली के मीटर को बदलवाने का कष्ट करावे, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.
धन्यवाद
दिनांक : –/–/—
निम्न तरीके से आप अपने बिजली के मीटर को बदलने के लिए शिकायत कर सकते है जब आप अपने बिजली के मीटर को बदलने के लिए शिकायत करते है तो इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर का मीटर बदल दिया जायेगा और आपके घर में नया मीटर लगा दिया जायेगा.
- Birth Certificate क्या है व जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं पूरी जानकारी
- ELECTRICITY BILL : राजस्थान बिजली बिल कैसे देखते हैं
- EWS Certificate क्या हैं व EWS Certificate Online कैसे बनाये
- Refurbished क्या हैं व Refurbished Product कैसे खरीदते हैं
- Motivational Speaker Kaise Bane : मोटिवेशन स्पीकर कैसे बनते है
इस आर्टिकल में हमने आपको Application Kaise Likhe इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.