नमस्कार मित्रो आज हम आपको App Developer Kaise Bane इसके बारे में बता रहे है अगर आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में रूचि है तो आपके लिए ऐप डेवलपर बहुत ही अच्छा विकल्प है जिसमे आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है व अगर आपको ऐप डेवलपर बनने के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

App Developer Kaise Bane

आज कई लोग ऐप डेवलपर बनकर हर दिन लाखो रूपए कमा रहे है व इससे पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके होते है जिससे की आप दिन के लाखो रूपए कमा सकते है पर इससे पहले आपको ऐप डेवलपर बनने के बारे में जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है तभी आप एक ऐप डेवलपर बनकर इसमें अपना बेहतर भविष्य बना पाएंगे और इससे अच्छी कमाया कर पाएंगे.

App Developer Kaise Bane

पहले ऐप डेवेलपर बनने के लिए लोगो को काफी मेहनत करनी होती थी पर हाल में नयी नयी टेक्नोलॉजी के चलते ऐप डेवेलपर बनना बहुत ही आसान हो गया है व हाल में ऐप डेवेलपर के रूप में कार्य करने पर कमाई भी बहुत ही ज्यादा होती है जिसके कारण लोगो की इसमें अत्यधिक रूचि होती है पर आपको ऐप डेवेलपर बनने से पहले निम्न बातो को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है ताकि आपको बादमे किसी तरह की समस्या न हो.

  • ऐप डेवेलपर बनने के लिए आपको अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
  • ऐप डेवेलपर बनने के लिए आपकी कंप्यूटर और मोबाइल में रूचि होने बेहद जरुरी है.
  • इस काम को करने के लिए आपको इंटरनेट सर्फिंग की जानकारी होनी चाहिए.
  • ऐप डेवेलपर को नए नए चीजे सिखने की रूचि होनी बेहद जरुरी है.

निम्न बातो को ध्यान में रखकर ही आप इस कोर्स को करे व आप निम्न योग्यता को रखते है तो आप आसानी से ऐप डेवेलपर बन सकते है व इससे आपको बादमे किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी.

App Developer क्या है

ऐप डेवेलपर का मुख्य काम application बनाना होता है व एक ऐप डेवेलपर एंड्राइड, iOS और कंप्यूटर आदि के लिए एप्लिकेशन बनाता है हाल में आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर आदि में जो भी application जैसे की whatsapp, facebook. instagram, youtube आदि इस्तमाल करते है वो सभी किसी न किसी ऐप डेवेलपर के द्वारा बनाये जाते है और आप इस कोर्स को करने के बाद इस तरह के app को बनाकर करोडो रूपए कमा सकते है साथ ही दुनिया में अपना नाम भी रोशन कर सकते है.

App Developer बनने के लिए कौनसा कोर्स करें

ऐप डेवेलपर बनने के लिए आपको इसका कोर्स करने की जरुरत होती है क्युकी इसके द्वारा ही आप application बनाना और कंप्यूटर लैंग्वेज के बारे में सिख पाएंगे व हाल में ऐप डेवेलपर के लिए कई तरह के अलग अलग कोर्स होते है जिन्हे करने के बाद आप एक ऐप डेवेलपर के रूप में अपना कैरियर बना सकते है व इसके लिए निम्न तरह के कोर्स किये जा सकते है.

  • IT Engineering
  • B.Sc. अर्थात Computer Science
  • B.Voc.अर्थात Software Development
  • M.Voc.अर्थात Software Development
  • Diploma in Computer Engineering
  • M.E. अर्थात  M.Tech. Software Development
  • PG Diploma अर्थात Software Development
  • B.E. अर्थात B.Tech. Software Development
  • BCA – Bachelor of Computer Applications
  • B.E. अर्थात B.Tech. Computer Science Engineering
  • M.E. अर्थात M.Tech. Computer Science Engineering

यह सभी कोर्स ऐप डेवेलपर बनने के लिए बहुत ही अच्छे कोर्स है आप चाहे तो इन कोर्स को करने के बाद एक ऐप डेवेलपर बन सकते है.

App Developer बनने के लिए क्या जरुरी है

ऐप डेवेलपर बनने के लिए कोडिंग की जानकारी होनी बहुत जरुरी है क्युकी इसके द्वारा ही आप किसी भी तरह का प्रोफेशनल app बना सकते है  इसके साथ ही अगर app में कभी भी कोई समस्या आदि आती है तो वो भी आप कोडिंग के द्वारा ही ठीक कर सकते है व इसके साथ ही इसमें आपको निम्न चीजे सिखने की जरुरत होती है.

  • Java
  • Kotlin
  • C#
  • SQL
  • Python
  • HTML + CSS + JavaScript
  • XML

इन सभी चीजों की जरुरत application बनाने के लिए होती है और आप इन सबको सिख जाते है तो इसके बाद आप जैसा चाहे वैसा app बेहद ही आसानी से बना पाएंगे.

App Developer की कमाई कैसे होती है

ऐप डेवेलपर की कमाई कई तरह से होती है व आप कई अलग अलग तरीको को अपनाकर इससे बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे है उन तरीको को अपनाकर आप इससे अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे.

खुद के App बनाकर – अक्सर ऐप डेवेलपर बनने के बाद लोग खुद के App बनाकर उससे पैसे कमाते है इससे लम्बे समय तक बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती है व इसके लिए आपको खुद के पॉपुलर app बनाने होंगे इसके बाद आपको बेचना चाहे तो बेचकर पैसे कमा सकते है और आप चाहे तो विज्ञापन के द्वारा भी इससे पैसे कमा सकते है.

कंपनी में जॉब करके – अगर आप एक ऐप डेवेलपर बन जाते है तो इसके बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनी में आसानी से नौकरी मिल सकती है व इसमें आपको पोस्ट भी बहुत ही अच्छी अच्छी दी जाती है जिससे की आपकी कमाई बहुत ही अच्छी होगी कई कंपनी ऐसी होती है जो ऐप डेवलपर को हर महीने लाखो रूपए का वेतन  भी देती है यह सब आपके knowledge पर ऊपर निर्भर करता है.

लोगो को सर्विस देकर – हाल में कई लोगो को और कंपनी आदि को app बनाने की जरुरत होती है ऐसे में वो ऐप डेवेलपर को चुनते है कार्य करने के लिए और app बनाने के बदले बहुत ही अच्छी रकम भी देते है आप चाहे तो fiverr आदि के द्वारा अपनी सेवाएं लोगो को दे सकते है और इसके बदले आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको App Developer Kaise Bane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको ऐप डेवेलपर बनने के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे सम्बंधित अन्य कोई सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट के द्वारा भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें