नमस्कार मित्रो आज हम आपको Apni Rashi Kaise Jane इसके बारे  में बताने वाले है अगर आपको अपनी राशि पता नही है या आप किसी भी दुसरे व्यक्ति की राशि जानना चाहते है तो बहुत ही आसानी से आप किसी भी व्यक्ति की राशि देख सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान से तरीके को अपनाना होता है उसके माध्यम से आप मात्र 1 मिनिट में अपनी राशि पता कर सकते है और इससे जुडी कई तरह की जानकारी पता कर सकते है.

Apni Rashi Kaise Jane

राशि को लेकर सभी लोगो के मन में अलग अलग प्रकार के सवाल होते है एवं ज्यादातर लोगो को राशी देखना नहीं आता जबकि किसी भी व्यक्ति के नाम से उसकी राशि बताना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है ताकि आप किसी भी व्यक्ति की राशी बताना सीख सके एवं इससे जुडी विस्तृत जानकारी के लिए Apni Rashi Kaise Jane यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Apni Rashi Kaise Jane

अगर आपको किसी भी राशि पता करनी है तो इसके लिए आपको सभी राशियों के नाम पता होना आवश्यक है अगर आपको सभी राशियों के नाम पता होगे तो आपको किसी भी व्यक्ति की राशि जानने में काफी ज्यादा आसानी होगी एवं आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कुल 12 राशियाँ होती है और इनके हिंदी और अग्रेजी में क्या क्या नाम होते है इसके बारे में हम आपको बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • मेष: Aries
  • वृष: Taurus
  • मिथुन: Gemini
  • कर्क: Cancer
  • सिंह: Leo
  • कन्या: Virgo
  • तुला: Libra
  • वृश्चिक: Scorpio
  • धनु: Sagittarius
  • मकर: Capricorn
  • कुम्भ: Aquarius
  • मीन: Pisces

नाम के पहले अक्सर से राशी कैसे जाने

अक्सर आपने देखा होगा की कोई भी व्यक्ति राशि जानने के लिए हमे अपना नाम पूछता है क्युकी आप अपने नाम के पहले अक्षर से ही अपनी राशि पता कर सकते है अगर आपके एक से ज्यादा नाम है तो आपका वो ही नाम इसमें माना जायेगा जो की आपकी जन्म कुंडली में लिखा हुआ होगा एवं उसी नाम के आधार पर आपको अपनी सही राशि पता चल सकती है.

अगर आपने समय के साथ अपने नाम में बदलाव किया है या आपके परिवार के सदस्य आपको किसी अन्य नाम से बुलाते है तो वो नाम राशि जानने के लिए मान्य नहीं होगा एवं उस नाम पर जो राशि होगी वो आपकी राशि नहीं होगी इसलिए अपनी राशि जानने के लिए आपको अपनी कुंडली वाले नाम का ही इस्तमाल करना चाहिए एवं आप अपने नाम के पहले अक्सर से अपनी कुंडली को बेहद ही आसानी से पता कर सकते है क्युकी हर एक राशि में कई प्रकार के अक्षर आते है अगर आपका नाम उन अक्षरों से शुरू होता है तो आपकी राशि भी वो ही मानी जाएगी जो उस अक्षर से जुडी हुई है.

1. मेष राशि

इस राशि का स्वामी मंगल होता हैं व राशिचक्र में इसे प्रथम स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ. होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है तो आप पहचान सकते है की उसकी राशि मेष है.

2. वृक्ष राशि

इस राशि का स्वामी शुक्र होता हैं व राशिचक्र में इसे द्वितीय स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला इन शब्दों से शुरू होता है तो उसकी वृक्ष राशि होगी.

3. मिथुन राशि

इस राशि का स्वामी बुध होता हैं व राशिचक्र में इसे तीसरे स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, ह होता हैं इन शब्दों से शुरू होने वाले नाम की मिथुन राशि होती है.

4. कर्क राशि

इस राशि का स्वामी चन्द्रमा होता हैं व राशिचक्र में इसे चौथे स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हैं, हो, डा, डी, डू, डे, डो होता हैं जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर इन शब्दों से शुरू होता है तो उसकी राशि कर्क राशि होगी.

5. सिंह राशि

इस राशि का स्वामी सूर्य होता हैं व राशिचक्र में इसे पाचवे स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी सिंह राशि होगी.

6. कन्या राशि

इस राशि का स्वामी बुध होता हैं व राशिचक्र में इसे छठे स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण्, ढ, पे, पो, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी कन्या राशि होगी.

7. तुला राशि

इस राशि का स्वामी शुक्र होता हैं व राशिचक्र में इसे सातवें स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी तुला राशि होगी.

8. वृश्चिक राशि

इस राशि का स्वामी मंगल होता हैं व राशिचक्र में इसे आठवें स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी वृश्चिक राशि होगी.

9. धनु राशि

इस राशि का स्वामी व्रहस्पति होता हैं व राशिचक्र में इसे नौवें स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी धनु राशि होगी.

10. मकर राशि

इस राशि का स्वामी शन होता हैं व राशिचक्र में इसे दसवें स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी मकर राशि होगी.

11. कुम्भ राशि

इस राशि का स्वामी शनि होता हैं व राशिचक्र में इसे ग्यारहवें स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी कुम्भ राशि होगी.

12. मीन राशि

इस राशि का स्वामी बृहस्पति होता हैं व राशिचक्र में इसे बाहरवे स्थान पर रखा गया हैं इस राशि के व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची, होता हैं अगर किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर निम्न में से एक है तो उसकी मीन राशि होगी.

इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति की राशि उसके नाम से बेहद ही आसानी से पता कर सकते है अगर आपके नाम का पहला अक्सर किसी भी राशि में आने वाले अक्षरों से मेल खाता है तो आपकी राशि भी वो ही होगी एवं आप चाहे तो इन सभी राशियों के बारे में किसी नोटबुक आदि में भी लिख सकते है ताकि जरुरत पड़ने पर आप आसानी से किसी भी व्यक्ति की राशि पता कर सके और इन राशियों को आसानी से याद कर सके.

जन्म तिथि से राशि कैसे जाने

अगर आप चाहे तो किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से भी उसकी राशि पता कर सकते है अगर आपको जन्म तिथि के द्वारा किसी व्यक्ति की राशि पता करनी है तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति की जन्म तिथि पता होनी आवश्यक है आप जन्म तिथि से किसी भी व्यक्ति की राशि निम्न प्रकार से जान सकते है.

जन्म तिथि राशि
21 जनवरी से 19 फरवरी  कुंभ राशि
20 फरवरी से 20 मार्च  मीन राशि
21 मार्च से 20 अप्रैल  मेष राशि
21 अप्रैल से 21 मई  वृषभ राशि
22 मई से 21 जून  मिथुन राशि
22 जून 22 जुलाई  कर्क राशि
23 जुलाई से 21 अगस्त  सिंह राशि
22 अगस्त से 23 सितंबर  कन्या राशि
24 सितंबर से 23 अक्टूबर  तुला राशि
24 अक्टूबर से 22 नवंबर  वृश्चिक राशि
23 नवंबर से 22 दिसंबर  धनु राशि
23 दिसंबर से 20 जनवरी  मकर राशी

अगर किसी भी व्यक्ति का जन्म निम्न तारीख के अंतर्गत होता है तो उसकी राशि निम्न प्रकार से अलग अलग होगी इस तरह से आप चाहे तो जन्म तारीख का इस्तमाल करके भी अपनी या अन्य व्यक्ति की राशि जान सकते है.

ऑनलाइन अपनी राशि कैसे जाने

हाल में इन्टरनेट पर कई तरह के टूल्स और वेबसाइट है जिनका इस्तमाल करके आप कुछ ही सैकेंड में अपनी राशि पता कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ बेहद ही ख़ास और आसान तरीका बता रहे है आप चाहे तो इस तरीके को अपनाकर आसानी से किसी भी व्यक्ति की राशि जान सकते है इसके लिए आपको यह प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको आपके फोन में गूगल क्रोम ओपन करना है.
  • अब आपको इसमें zodiac sign calculator लिखकर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको एक फॉर्म दिखाई देगा उसमे आपको जन्म तिथि और जन्म का समय डालने के लिए कहा जायेगा यह जानकारी आप इसमें सही सही दर्ज कर ले.
  • इसके बाद आपको इसमें सबमिट का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

जैसे ही आप सबमिट के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपके सामने आपकी जो भी राशि होगी वो दिखाई देगी इस तरह से आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी अपनी राशि को बेहद ही आसानी से देख सकते है यह प्रोसेस भी काफी ज्यादा आसान और सुरक्षित होती है जिससे की आप अपनी राशि पता कर सकते है.

इस आर्टिकल में हमने आपको Apni Rashi Kaise Jane इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है.

पिछला लेखGoogle Pay Account Kaise Banaye: मात्र 2 मिनिट में
अगला लेखशिकायत पत्र कैसे लिखे: किसी भी अधिकारी को शिकायत पत्र कैसे लिखते है

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें