मात्र 2 मिनट में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Apna Mobile Number Kaise Check Kare इसके बारे में बताने वाले है अगर आपको अपने नंबर याद नही है और आप अपने नंबर पता करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपोयगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको मोबाइल नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है.

Apna Mobile Number Kaise Check Kare

अक्सर बहुत से लोगो को अपने नंबर याद नही होते हालांकि जब हमे अपने फोन में बैलेंस करना हो या हमे अपना नंबर किसी दुसरे व्यक्ति को देना हो उस वक्त हमे अपने नंबर की बहुत ही ज्यादा जरुरत पडती है अगर आपको अपने नंबर याद नहीं है तो ऐसे में आप Apna Mobile Number Kaise Check Kare यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

Mobile Se Disha Kaise Pata Kare? बहुत ही आसान तरीके से

Apna Mobile Number Kaise Check Kare

अगर आप Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Uninor, Videocon, Telenor आदि किसी भी कंपनी के कस्टमर है तो सभी कंपनी में अपना नंबर पता करने का अलग अलग तरीका होता है हम आपको सभी कंपनी के नंबर पता करने का तरीका आपको बताने वाले है अगर आप हमारे बताये तरीके को फॉलो करते है तो बेहद ही आसानी से आप अपने नंबर पता कर पायेगे इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना है.

वोडाफोन सिम के नंबर चेक करना

सबसे पहले तो हम आपको वोडाफोन सिम के नंबर कैसे पता करते है इसके बारे में बता रहे है अगर आप एक वोडाफोन यूजर है तो ऐसे में आप USSD का इस्तमाल करके बेहद ही आसानी से अपने वोडाफोन के नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको इन USSD कोड का इस्तमाल करना होता है.

  • *555#
  • *131*0#
  • *777*0#
  • *555*0#
  • *111*2#

आईडिया सिम के नंबर देखना

आइडिया सिम के नंबर पता करना काफी ज्यादा आसान है अगर आपको अपने आईडिया के नंबर याद नहीं है तो ऐसे में हम आपको कुछ बेहद ही खास USSD कोड बात रहे है इन कॉड को आप अपनी आईडिया सिम में डायल करके बेहद ही आसानी से अपने नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको निम्न कोड इस्तमाल करने है.

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *125*9#
  • *147#
  • *147*8*2#
  • *131*1#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *131#

Aircel के नंबर देखना

जिन लोगो के पास Aircel की सिम है वो भी अपने नंबर देखने के लिए अलग अलग USSD कोड का इस्तमाल कर सकते है इसके द्वारा अपने नंबर देखना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आप निम्न कोड का इस्तमाल कर सकते है.

  • *1#
  • *131#
  • *122*131#
  • *234*4#
  • *888#

BSNL का नंबर पता करना

जो लोग बीएसएनएल सिम का  इस्तमाल करते हैं उनको मोबाइल नंबर देखने में काफी परेशानी होती हैं क्युकी ज्यादातर बीएसएनएल यूजर को पता नहीं होता की वो अपना मोबाइल नंबर कैसे देख सकते हैं तो हम आपको कुछ USSD बता रहे हैं जिससे आप बीएसएनएल के नंबर पता कर सकते है.

  • *99#
  • *222#
  • *1#

टाटा डोकोमो का नंबर देखना

बहुत से लोगो को टाटा डोकोमो का नंबर पता नहीं होता ऐसे में आप चाहे तो USSD कोड का इस्तमाल करके बेहद ही आसानी से अपने डाटा डोकोमो के नंबर को पता कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में निम्न कोड को डायल करना होगा इसके बाद आप अपने नंबर पता कर पायेगे.

  • *1#
  • *124#
  • *888#
  • *580#

जिओ का नंबर कैसे देखते है

हाल में ज्यादातर लोग जिओ सिम का इस्तमाल करते है पर उन्हें अपने नंबर की जानकारी नहीं होती की उनका जिओ नंबर क्या है ऐसे में हम आपको जो तरीका बता रहे है उस तरीके से आप बेहद ही आसानी से अपने जिओ के नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में निम्न कॉड डायल करने होते है.

  • 1299 (Miss Call करें)
  • *1#

विडियोकोन के नंबर कैसे देखे

विडियोकोन सिम के देखना बेहद ही आसान होता है इस सिम के नंबर देखने के लिए आपको अपने फोन से *1# डायल करना है इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा उसमे आपको अपने मोबाइल नंबर दिखाई देंगे इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने विडियोकोन के नंबर को चेक कर सकते है.

टेलेनॉर के नंबर कैसे पता करें

अगर आपके पास टेलेनॉर की सिम है और आप इस सिम के नंबर पता करना चाहते है तो ऐसे में आप 2 अलग अलग USSD का उपयोग करके बेहद ही आसानी से अपने नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान से USSD कोड का इस्तमाल करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

  • *1#
  • *555#

रिलायंस के नंबर देखना

अगर किसी भी व्यक्ति के पास रिलायंस CDMA या GSM सिम है और आपको इसके नंबर याद नहीं है तो इस स्थिति में कंपनी के द्वारा 2 अलग अलग USSD कोड जारी किये गये है जिसके द्वारा आप अपने नंबर चेक कर सकते है इसके लिए आपको निम्न कोड का इस्तमाल करना होगा.

  • *1#
  • *111#

एयरटेल सिम के नंबर कैसे देखे

हाल में कई लोग एयरटेल सिम का इस्तमाल करते है एवं जैसा की आप जानते है की यह भारत का सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क माना जाता है ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को एयरटेल के नंबर पता करने है तो वो कुछ आसान से तरीको को फॉलो करके बेहद ही आसानी से अपने नंबर पता कर सकता है इसके लिए आप निम्न USSD का इस्तमाल कर सकते है.

  • *1#
  • *282#
  • *141*123#
  • *140*175#
  • *121*9#
  • *400*2*1*10#
  • *140*1600#

युनिनोर  के नंबर देखने का तरीका

कुछ लोगो के पास युनिनोर की सिम होती है हालांकि इसके नंबर याद न होने की स्थिति में आप इस कंपनी के द्वारा जारी किये गये 3 अलग अलग USSD कोड का इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने नंबर पता कर सकते है इसके लिए आपको निम्न कोड का इस्तमाल करना होगा.

  • *1#
  • *444#
  • *555#

यह सभी अलग अलग कंपनी के द्वारा जारी किये गये USSD कोड है जब आप अपने फोन में यह कॉड डायल करते है तो इसके बाद आपके फोन में एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा उसमे आपको अपने सिम से जुडी कुछ खास प्रकार की जानकारी दिखाई देगी इसके साथ ही आपको अपने नंबर भी देखने के लिए मिल जायेगे इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने नंबर चेक कर पायेगे.

Jio Ke Mobile Number Kaise Nikale? 6 जबरदस्त तरीके

इस आर्टिकल में हमने आपको Apna Mobile Number Kaise Check Kare इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए आप हमे कमेंट कर सकते है.

पिछला लेखप्रधानमंत्री से संपर्क कैसे करें? ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से
अगला लेख12वीं के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल कैसे बने? पूरी जानकारी

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें