नमस्कार मित्रो आज हम आपको APK के बारे में जानकारी देने वाले है की APK किसे कहते है व यह कैसे काम करता है और APK Full Form क्या होता है इन सब के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले है ताकि आपको APK के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त हो सके

APK Full Form

अगर आप मोबाइल फोन का इस्तमाल करते है तो अपने कई बार APK के बारे में सुना होगा व कई लोगो को इसके बारे में पता होगा की APK कैसे इस्तमाल करते है पर APK Full Form के बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती है ऐसे कई शब्द होते है जिसके बारे में आपको जानकारी रखनी बहुत ही जरुरी है ताकि भविष्य में यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सके.

APK Full Form in Hindi

APK क्या होता है व कैसे काम करता है इन सब के बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है

APK Full Form – Android Application Package

हिंदी में इसे Android अनुप्रयोग पैकेज भी कहा जाता है व  यह किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन distribution और इंस्टालेशन करने के लिए इस्तमाल किये जाने वाले  package file format का ही एक रूप होता है

APK क्या है

यह मोबाइल application के फाइल का एक package file formate होता है जो की .apk के रूप में होता है व इस फ़ाइल के माध्यम से आप अपने मोबाइल में application या game आदि को install कर सकते है जिस प्रकार से आप कंप्यूटर में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो उसमे आपको file name के बादमे .exe दिखाई देता है उसी प्रकार से मोबाइल application में आपको .apk दिया जाता है

अगर आप अपने मोबाइल में APK फ़ाइल को install करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ाइल फोल्डर में जाना होता है उसके बाद आपको वहां पर application की फ़ाइल में जाना है व application के ऊपर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक पॉपअप में install का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर के  third-party apps इनस्टॉल करने की अनुमति देनी है इसके लिये Menu > Settings > Security > Unknown Sources में जाकर right click करके check पर क्लिक कर दे अब आप उस application या game आदि को अपने फोन में install कर सकते है

APK कब डाउनलोड करें

आप कोई भी application या गेम आदि को डाउनलोड या install करना चाहते है तो अक्सर वो आपको play store पर मिल जाता है ऐसे में उसके लिए आपको APK  फ़ाइल की जरुरत नहीं होती पर कई बार आपको software आदि को browser के माध्यम से डाउनलोड करना होता है व आप कोई प्रीमियम application ले रहे है जो की play store पर नहीं है तो ऐसे में वो application आपको APK mod में डाउनलोड करनी होती है उसके बाद वो आपके फ़ाइल में सेव हो जाती है और आप जब भी चाहे तब उसको एक क्लिक में install भी कर सकते है

इसके आलावा अगर आपका कोई मित्र किसी app आदि के माध्यम से आपको कोई app या game भेजता है तो ऐसे में वो भी आपको APK फ़ाइल के रूप में मिलती है उसको आपको मेनुअली ही install करना होता है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है

इस आर्टिकल में हमने आपको APK Full Form क्या होता है और APK किसे कहते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई जानकारी पसंद आये तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें