मित्रों आज मे आपको GNM व ANM क्या हैं व इसमे क्या अंतर हैं ANM Ka Full Forn व gnm nursing full form एवं anm course eligibility क्या हैं व GNM course eligibility क्या है इसके बारे मे कुछ बाते बताना चाहता हूँ व इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता क्या हैं इसके बारे मे भी जानकारी देने वाला हूँ कई बार students इस बात से confused हो जाते हैं की वो इसमे से कौनसा कोर्स करे.
व कई लोगो की सोच ये भी हैं की GNM व ANM दोनो एक ही post होती हैं जो की बिल्कुल सही नही हैं क्युँकि ये दोनो पोस्ट बिल्कुल अलग होती हैं व दोनो के कोर्स भी अलग अलग होते हैं.ANM GNM अगर आप मरीजों की सेवा करना चाहते हैं व चिकित्सकीय विभाग मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये post आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं इसमे आप अपनी बहुत कम खर्च मे एक अच्छे पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता होती हैं जिसे पूरा करने के बाद आप इन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Traffic Rules Todne Par Jurmana : अब बदल गए है जुर्माने के नियम व राशि
- Niwas Praman Patra : निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाते है
- Speed Post Tracking क्या है व Speed Post Track कैसे करें
- बैंक में PO कैसे बनते हैं व पीओ की तैयारी कैसे करें
- Mobile Se Online Free Me Logo Kaise Banaye
Contents
ANM GNM के बारे मे
ANM GNM जी.एन.एम की फुल फॉर्म..जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी. (.General Nursing and Midwifery.) होती है| व ये 3 वर्षों का कोर्स होता हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाता हैं जिससे आप सरकारी नर्सिंग के पद आने पर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं व आप चाहैं तो किसी भी प्राइवेट अस्पताल मे भी नर्सिंग की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। व ये कोर्स लडके व लडकिया दोनो कर सकते हैं.
- ANM Ka Full Forn – Auxiliary Nursing Midwifery.
- GNM Nursing Full Form – General Nursing and Midwifery.
GNM COURSE के लिए आवश्यक योग्यता
- कोर्स करने के लिए छात्र की उम्र कम से कम 17 और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
- छात्र पीसीबी से 12 पास होना चाहिए और उसके अंग्रेजी में कम से कम 40 नंबर होना जरूरी है.
- छात्र मेडिकल फिट होने चाहिए.
GNM COURSE की फीस व COURSE अवधि
जैसा की हमने बताया की ये कोर्स 3 वर्षो का होता हैं व इस कोर्स की फीस भी सभी सरकारी कॉलेज व प्राइवेट कॉलेज मे अलग अलग हो सकती हैं सरकारी कॉलेज मे इस कोर्स की फीस 75,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक की हो सकती हैं वही प्राइवेट कॉलेज मे इसकी फीस 2,00,000 रुपये तक हो सकती है.
GNM की सेलेरी
GNM पद के लिए अस्पताल के नियमानुसार सभी की सेलेरी अलग अलग हो सकती हैं परन्तु GNM को सामान्यतः 25,000 रुपय प्रतिमाह दिये जाते हैं व सरकारी अस्पताल मे GNM को कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाती है.
ANM के बारे में जानकारी
ए.एन.एम की फुल फॉर्म.सहायक नर्स मिडवाइफ..Auxiliary Nurse Midwifery. होती हैं | ये course सिर्फ लडकिया ही कर सकती हैं व इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती हैं। कार्य के दौरान वस्तुओं के रखरखाव व साफ सफाई आदि के बारे मे सिखाया जाता है.
ANM के लिए आवश्यक योग्यता
- केवल लडकिया ही इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकती है.
- कोर्स करने के लिए Student की उम्र कम से कम 17 और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
- National Institude Of Open School द्वारा आयोजित 10 + 2 कला या विज्ञान परीक्षा में योग्य होनी चाहिए.
- Student मेडिकल फिट होने चाहिए
ANM की सेलेरी
GNM की तरह ANM की सेलेरी भी अलग अलग अस्पताल के अलग अलग नियमों पर निर्भर करती हैं आमतौर पर ANM को 15,000 रुपये प्रतिमाह तक दिये जाते हैं व अस्पताल के नियमानुसार व अलग अलग शहरों के में इसके वेतन में फेरबदल भी हो सकता है कही पर इनका वेतन अधिक तो कही पर इनका वेतन कम भी हो सकता है.
Hii
hello
Anm में ट्रांसफर कब और किस स्थिति में होता है।
Super bahut hi stik answer diya aapne smj v aa gya h
Hii sir mera anm complete ho gya h avv gnm krne me kitne years ka hoya koi discount milega ki