नमस्कार मित्रों आज हम आपको अपने android mobile मे pattern lock तोडने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं जिससे आप कुछ ही मिनिट मे अपने किसी भी company के smartphone का password lock व pattern lock तोड सकते हैं व ये तरीका एकदम सुरक्षित तरीका हैं इससे आपकी device मे कोई problem create भी नही होगी.
कई बार हम कोई styles या hard pattern lock लगा कर भुल जाते हैं की क्या lock रखा था या कौनसा password डाला था अधिकांश बच्चे खेल खेल मे setting मे जा कर कोई lock रख देते हैं व कुछ समय मे भुल जाते हैं की उसने कौनसा lock रखा था तब अगर आप किसी shop पर ये lock तुडवाते हैं तो आपको तकरीबन 300/- रुपये खर्च करने होते हैं व इससे device को खतरा भी अधिक रहता हैं पर हमारे बताये गये step follow कर के आप अपने हाथो से अपना pattern तोड सकते हैं.
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare
- Android Mobile Me Recycle Bin App Kaise Use Kare
- Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें।
- Mobile Se Document Scan Kaise Kare
- EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
Pattern Lock तोडने से पहले सावधानी
अगर आपका mobile pattern lock हो गया हैं व आप उस lock को तोडना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी भी जरुरी होती हैं व हमारा बताया गया तरीका अपनाने से पहले अपना sim card व memory card बाहर निकाल ले क्युँकि इससे आपके mobile की सभी file delete हो जाती हैं व phone नये जैसा हो जाता है.
ये एक रिसेट तरीका हैं जिससे आपका फोन पूरी तरह से साफ़ हो जाता हैं व आप नया फोन लेते हैं तब आपको कैसा फोन मिलता हैं उसकी तरह ही ये फोन भी हो जाएगा और एक बात अगर आपका फोन हैंग होता हैं तो इससे आपका फोन हैंग होना भी बंद हो जाएगा.
Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़े
Mobile ka pattern lock खोलने के लिए आपको कुछ process follow करनी होगी आप menual ही अपने smartphone का lock tod सकते हैं इसके लिए हमारे बताये गये तरीके को follow करें.
Pattern खोलने के लिए सबसे पहले आपको key की जानकारी होनी जरुरी हैं जिसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं.
- Volume Up Key – आवाज बढाने का बटन
- Volume Down Key – आवाज कम करने का बटन
- Power Key – Switch off खोलने का बटन
अगर आपको इन तीनो key के बारे में जानकारी होगी तो ही आप आसानी से अपने फोन के लोक को खोल पाएंगे व इसके लिए आप हमारे बताये तरीके को follow करे.
1. Switch Off Mobile
अब आप जिस फोन का लॉक खोलना चाहते हैं आपको सबसे पहले उसको लेना हैं व सबसे पहले अपने उस mobile को switch off कर दीजिए.
2. Press Key
अब आप फोन में Volume Down Key + Power On Key को एक साथ दबाना होगा व आप इसे 15 secund तक दबाये रखे.
3. Power On Key
अब आपके सामने BOOT MENU open होगा उसमे आपके device की setting होगी उसमे आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमे आपको निचे बताये गया ऑप्शन को चुनना है.
- Volume Down Key दबाकर Factory Reset के option पर आये.
- बादमे Power On Key दबाये.
ध्यान रखे आपको अन्य कोई भी key नहीं दबानी हैं और इससे आपके फोन का सभी data भी delete हो जाता है.
4. Check Phone
अब आप देखेगे की आपके mobile मे device restore होना शुरु हो जायेगा व बादमे आपका mobile automatic restart हो जायेगा इसके लिए आपको कुछ मिनिट तक इंतजार करना होगा.
Switch on होने के बाद आप देखेगे की आपकी device clean हो चुकी होगी व आपका pattern भी खुल चुका होगा अब आप अपने mobile मे sim card व SD card डाल कर mobile use कर सकते हैं.
- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करते हैं
- Mobile का अविष्कार किसने किया था
- Computer में Online Hindi Typing कैसे करते है
- Online Paise Kaise Kamaye
- PayTm से मनी ट्रांसफर कैसे करे हिंदी में
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी pattern lock कैसे खोले जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.