नमस्कार मित्रो आज हम आपको AMC Full Form के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार अपने AMC के बारे में सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को AMC का अर्थ पता नही होता की इसका पूरा नाम क्या होता है और AMC के कौन कौनसे फायदे और नुकसान होते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित हो सकता है.
अक्सर कई लोगो के मन में AMC को लेकर अलग अलग प्रकार के सवाल होते है क्युकी अधिकांश लोगो को AMC के बारे में जानकारी नहीं होती की AMC किसे कहते है लेकिन इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित होती है अगर आप AMC के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो AMC Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- NDA Full Form in Hindi : एनडीए किसे कहते है एवं इसमें नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- ISD Full Form in Hindi : PCO, STD, ISD किसे कहते है एवं इनका पुरा नाम क्या है
- DPT Full Form in Hindi : DPT क्या होता है एवं DPT के फायदे और नुकसान कौनसे है
- DNC Full Form in Hindi : डीएनसी किसे कहते है एवं यह कैसे की जाती है?
- DIG Full Form in Hindi : DIG का पूरा नाम क्या होता है एवं DIG कैसे बने पूरी जानकारी
AMC Full Form
अक्सर हम किसी भी प्रकार का सामान खरदते है तो ज्यादातर सामान में हमे वेरेंटी दी जाती है यानि की तय की गयी सीमा के भीतर उस प्रोडक्ट में किसी प्रकार की खराबी होती है तो कंपनी के द्वारा उस प्रोडक्ट को ठीक किया जाता है उसी को AMC कहा जाता है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
AMC Full Form in Hindi : Annual Maintenance Contract
AMC को हिंदी में वर्षी रखरखाव अनुबंध कहा जाता है यह एक प्रकार का कांट्रेक्ट होता है जिसके तहत ग्राहक अगर फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप आदि खरीदता है तो उसे एक वर्ष के करीब सुरक्षा प्रदान की जाती है एवं इसमें सभी प्रकार की आईटी सेवाएं प्रदान की जाती है.
AMC किसे कहते है
जैसा की आप जानते है की यह वार्षिक रखरखाव अनुबंध होता है जिसमे विशेषकर इलेक्ट्रोनिक से जुड़े प्रोडक्ट होते है एवं इसमें किसी भी प्रोडक्ट की सुरक्षा के लिए एक निश्चित अवधि तक कंपनी के द्वारा जिम्मेदारी की जाती है अगर आप किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट खरदते है तो उसमे आपने देखा होगा की कई बार कंपनी अप्पको कुछ महीने या वर्ष की गेरेंटी या वेरेंटी देती है वो इसी के अंतर्गत आता है.
अगर आप बाजार से कोई भी नया प्रोडक्ट खरीदते है तो इसके साथ ही कंपनी आपको एक निश्चित समय देती है उस दौरान आपके उस प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की खराबी होती है तो कंपनी उसे बिलकुल फ्री में ठीक करके देती है एवं इसके लिए ग्राहक से किसी भी प्रकार का शुल्क आदि भी नही लिया जाता है जो प्रक्रिया होती है यह AMC कहलाता है.
ज्यादातर मामलों में AMC का कॉन्ट्रैक्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एवं प्रोडक्ट खरीदने वाले कस्टमर के बिच ही होता है इसे आप वेरेंटी के रूप से जान सकते है एवं कंपनी अपने प्रोडक्ट पर ग्राहकों को फ्री और Paid दोनों तरीके से वेरेंटी उपलब्ध करवाती है यह उस कंपनी के ऊपर निर्भर करता है की वो अपने प्रोडक्ट की वेरेंटी किस प्रकार से देती है.
अधिकांश मामलों में कंपनी अपने प्रोडक्ट पर ग्राहकों को फ्री वेरेंटी ही उपलब्ध करवाती है ताकि उनके प्रोडक्ट की डिमाण्ड बढ़ सके और उनके ग्राहक तेजी से बढ़ सके अगर आपको कंपनी के द्वारा फ्री में वेरेंटी दी जाती है तो आपके उस प्रोडक्ट में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इस स्थिति में आप वो प्रोडक्ट उसी कंपनी के सर्विस सेंटर में बिलकुल फ्री में ठीक करवा सकते है.
AMC का उदहारण
इसको आसान तरीके से समझने के लिए हम आपको इसका एक बहुत ही आसान सा उदहारण बता रहे है ताकि आप इसके बारे में आसानी से समझ सके तो मेने एक दुकान से 10,000 रूपए का फोन ख़रीदा जिसपर मुझे 1 साल की वेरेंटी दी गयी थी एवं कहा गया था की अगर एक साल तक फोन में किसी भी प्रकार की खराबी होती है तो उसे कंपनी के द्वारा फ्री में ठीक किया जायेगा इसका मुझे एक कार्ड भी मिला था जो एक प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट था इसी कॉन्ट्रैक्ट को AMC के रूप में जाना जाता है.
जब मेने फोन ख़रीदा तो इसके बाद साल में 3 बार मेरा फोन अलग अलग कारण से ख़राब हुआ जिसके कारण मेने उसे 3 बार उस कंपनी के सर्विस सेंटर में देकर ठीक करवाया लेकिन इसके लिए मुझसे एक भी पैसा नहीं लिया गया क्युकी कंपनी ने फोन बेचते वक्त मेरे साथ एक साल का कांट्रेक्ट किया था जिसके तहत कंपनी को फ्री में फोन सर्विस करना पड़ा.
यह कांट्रेक्ट एक निश्चित अवधि तक के लिए होता है इसलिए एक साल पूरा होने के बाद दुबारा से मेरा फोन ख़राब हुआ तो मेने दुबारा उस फोन को सर्विस सेंटर भेजा लेकिन इस बार फोन को ठीक करने के पुरे पैसे मुझसे लिए गये थे क्युकी इस बात फोन का 12 महीने का कांटेक्ट पूरा हो चूका था इसलिए अब फोन में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसे मुझे अपने पैसो से ठीक करवाना होता यह प्रोसेस जो होती है उसे आसान भाषा में AMC कहा जाता है.
AMC के अन्य फुल फॉर्म
AMC शब्द का इस्तमाल हर व्यक्ति अलग अगल तरीके से करता है एवं हर क्षेत्र में इस शब्द का अलग अलग अर्थ होता है ऐसे में हम आपको इसके कुछ अन्य महत्वपूर्ण फुल फॉर्म बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना आवश्यक है.
- A Million Civilians
- Absolute Monocyte Count
- Academic Mastery Center
- Acceptable Means of Compliance
- Acquisition Method Code
- Active Mission Control
- Adaptive Modulation and Coding
- After Market Closes
- Ahmedabad Municipal Corporation
- Airborne Mission Coordinator
- American Mathematics Competition
- American Motors Corporation
- Automatic Mixture Control
इस प्रकार से AMC के कई अलग अलग तरह के फुल फॉर्म होते है आपको इनके फुल फॉर्म को याद रखना जरूरी है क्युकी अक्सर कई बार आपको इससे जुडी जानकारी की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए आपको इसके पुरे नाम याद रखने का प्रयत्न करना चाहिए.
- VIP Full Form in Hindi : VIP किसे कहा जाता है एवं VIP का अर्थ क्या होता है
- DLC Full Form in Hindi : DLC क्या होता है एवं DLC का पूरा नाम क्या है
- ACS Full Form in Hindi : ACS क्या है और इसके कार्य क्या है
- MBBS का फुल फॉर्म क्या है एवं MBBS का कोर्स कैसे करें?
- ACH Full Form in Hindi : एसीएच किसे कहते है एवं इसके फायदे और नुकसान?
इस आर्टिकल में हमने आपको AMC Full Form क्या है व AMC क्या होता है व इसके फायदे क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको हमारी बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट भी कर सकते है.