नमस्कार मित्रो आज हम आपको अल्सर क्या होता है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर बहुत से लोगो को अल्सर की समस्या होती है लेकिन उन्हें अल्सर के बारे में विस्तृत जानकारी नही होती की आखिर अल्सर होता किस कारण से है और इसके लक्षण आदि क्या क्या होते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको अल्सर से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.

alsar kya hota hai

अल्सर के बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना बहुत ही जरुरी है क्युकी जीवन में कभी भी आपको इससे जुडी जानकारी की आवश्यकता पड़ सकती है एवं आपको अल्सर के घरेलु इलाज के बारे में भी पता होना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को अल्सर की समस्या हो तो वो घरेलु इलाज के द्वारा बहुत ही कम समय में अल्सर की समस्या से निजात प्राप्त कर सके इसके बारे में जानने के लिए आप अल्सर क्या होता है यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.

अल्सर क्या होता है

किसी भी व्यक्ति के पेट में छाले हो जाते है तो इसको चिकित्सकीय भाषा में अक्सर कहा जाता है यह पेट में म्युकस ( गाढे तरल पदार्थ ) की चिकनी परत होती है जो पेट की अंदरूनी परत को हाइड्रोक्लोरिक एसिड  से बचाने का कार्य करती है यह एसिड हमारे पाचन क्रिया के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है लेकिन यह हमारे उत्तको को भी नुकसान पहुंचता है.

हाइड्रोक्लोरिक एसिड एवं म्यूकस के बिच एक मेलजोल होता है जब इनका संतुलन बिगड़ने लगता है तो पेट में अल्सर होते है एवं मुख्यत यह छाले आहार नाली, पेट और छोटी अंत के उपरी भाग में होते है इन्हें आम भाषा में गैस्ट्रिक अल्सर भी कहा जाता है जो पेट की परत पर बनने वाले बहुत ही दर्दनाक घाव या फोड़े होते है यह एक प्रकार की बिमारी है जो हमारी छोटी अंत एवं बड़ी अंत को प्रभावित करती है.

पेट में अल्सर होने के मुख्य कारण

पेट में अल्सर होने के कुछ मुख्य कारण होते है जिसकी वजह से व्यक्ति को अल्सर की समस्या होती है ऐसे में हम आपको कुछ बेहद ही खास कारण बता रहे है जिसकी मदद से व्यक्ति को अल्सर की समस्या हो सकती है.

बैक्टीरिया के कारण – इसे हेलिकोबैक्टर पाइलोरी भी कहा जाता है एवं ज्यादातर लोगो को इसके कारण अल्सर की समस्या नहीं होती पर यह शरीर में एसिड की मात्रा को बढा सकता है इसके कारण सुरक्षात्मक बलगम की परत टूट सकती है एवं पाचन तंत्र में समस्या देखने के लिए मिल सकती है इसके कारण लोगो में अल्सर की समस्या होने लगती है हालांकि अभी तक इसका पता नही लगाया जा सका की आखिर यह हेलिकोबैक्टर पाइलोरी  किस कारण से फैलता है.

दर्द निवारक दवाइयों से – कई लोग ऐसे होते है जो लम्बे समय तक दर्दनिवारक दवाइयों का सेवन करते है इसके कारण भी अल्सर की समस्या देखने के लिए मिल सकती है एवं कई तरह की दवाईया अल्सर का कारण बन सकती है इसलिए किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना बेहद ही आवश्यक है.

धुम्रपान करने पर – कोई भी व्यक्ति ज्यादा धुम्रपान करता है या ज्यादा शराब का सेवन करता है तो इसके कारण अल्सर की समस्या देखने के लिए मिल सकती है अक्सर ज्यादातर लोगो को इसी के कारण अल्सर की समस्या होने लगती है ऐसे में आपको धुम्रपान करने से बचना चाहिए और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.

मानसिक तनाव – कोई भी व्यक्ति ज्यादा मानसिक तनाव में रहता है या ज्यादा शरीरिक तनाव में रहता है तो इसके कारण अल्सर की समस्या हो सकती है एवं ज्यादा तनाव से अन्य कई तरह की गंभीर बीमारियाँ होने का खतरा भी बना रहता है इसलिए जितना हो सके उतना आपको तनाव से बचकर रहना चाहिए.

ख़राब खानपान – अगर किसी व्यक्ति का खानपान ख़राब है या कोई व्यक्ति ज्यादा गरम मसालों का सेवन करता है तो इसके कारण अल्सर की समस्या हो सकती है ऐसे में आपको अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए और पोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए इससे आप अल्सर की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है.

अल्सर के मुख्य लक्षण

अगर किसी भी व्यक्ति को अल्सर होता है तो इसके कई तरह के लक्षण देखने के लिए मिल सकते है एवं यह लक्षण अल्सर की गंभीरता के ऊपर निर्भर करते है जिस व्यक्ति को लम्बे समय से अल्सर है उन लोगो में इसके गंभीर लक्षण देखने के लिए मिल सकते है.

  • बिना किसी कारण पेट में तेज या हल्का दर्द होना
  • उल्टियां होना या जी मचलना
  • पेट का बार बार फूलना
  • खून की कमी होना
  • सीने में जलन महसूस होना
  • मल त्यागते वक्त खून आना
  • गहरा मल आना
  • गैस होना और खट्टी डकार आना
  • पेट में भारीपन महसूस होना
  • वजन का घटना

जिस व्यक्ति को अल्सर की समस्या है उस व्यक्ति में निम्न प्रकार के लक्षण देखने के लिए मिल सकते है एवं इसके लक्षण अल्सर की स्थिति पर निर्भर करते है.

अल्सर का इलाज क्या है

किसी व्यक्ति को अल्सर की समस्या है तो इसका इलाज अल्सर की स्थिति पर निर्भर करता है एवं सामान्यत इस तरह की समस्या होने पर डॉक्टर के द्वारा दवाइयां दी जाती है उससे अल्सर ठीक हो जाते है पर कई बार समस्या गंभीर होने पर इसकी सर्जरी भी की जा सकती है एवं डॉक्टर के द्वारा आपको कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते है जिनका पालन करना जरुरी है इससे जल्दी ही अल्सर की समस्या ठीक होने लग जाती है.

अल्सर के घरेलु इलाज

अल्सर की समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह के घरेलु इलाज है जिनका आप इस्तमाल कर सकते है इससे आपको बहुत ही जल्दी अच्छे परिणाम मिलने शुरू हो जाते है और बहुत ही जल्दी आप अल्सर की समस्या से निजात प्राप्त कर सकते है हम आपको सबसे बेहतरीन और आसान घरेलु उपचार के बारे में बता रहे है जो आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकते है.

मुलेठी का उपयोग करें

अल्सर की समस्या होने पर मुलेठी बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है इसके लिए आपको एक गिलास पानी में एक छोटा सा चम्मच मुलेठी का पावडर डालकर इसे अच्छे से मिला लेना है इसके बाद आप इसे 15 मिनिट तक ऐसे ही छोड़ दे बादमे आप इसे अच्छे से छानकर पी ले इसका नियमित रूप से सेवन करने पर अल्सर की समस्या जल्दी ही ठीक हो जाती है यह तरीका पेट के अल्सर को जड से ख़त्म करने के लिए बेहद ही खास तरीका है.

गुड़हल का सेवन करें

अल्सर की समस्या से निजात आने के लिए गुड़हल भी बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है इसके इस्तमाल से आपको बहुत ही कम दिनों में अल्सर की समस्या से छुटकारा मिल सकता है इसके लिए आप गुड़हल की पत्तियों को अच्छे से पीसकर उसका शरबत बना ले इसके बाद आप उस शरबत का सेवन करे इस शरबत को प्रतिदिन पिने से आपको बहुत ही अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है एवं अक्सर की समस्या भी जल्दी ही ठीक हो जाती है.

गाजर का सेवन करें

आप चाहे तो अल्सर को ठीक करने के लिए गाजर का सेवन भी कर सकते है इसके लिए आपको गाजर और पतागोभी बराबर मात्रा में ले लेनी है इसके बाद आप इसका जूस बना ले और उस जूस का दिन में दो बार सुबह और शाम को सेवन करें इससे जल्दी ही आपको अल्सर की बिमारी से निजात मिल जाती है और आपका स्वास्थ्य भी बहुत ही अच्छा रहता है.

मेथी दानो का सेवन

मेथी स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार से फायदेमंद साबित होती है एवं इसका इस्तमाल अल्सर की समस्या होने पर भी किया जा सकता है इसके लिए आपको एक ग्लास पानी में एक चम्मच मेथी दाने डालकर इसे अच्छे से उबाल लेना है बादमे आप इसको ठंडा करके अच्छे से छान ले और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें इससे अक्सर की समस्या जड़ से ख़त्म हो जाती है और पेट से जुडी अन्य बिमारियों में भी आराम मिलता है.

आंवले का सेवन करें

अल्सर से निजात दिलाने में आंवला भी काफी फायदेमंद होता है इसके लिए आपको रात में एक गिलास पानी लेना है उसमे आप 2 चम्मच आंवले का चूर्ण और दो चम्मच मिश्री पावडर मिला ले इसके बाद आप इसमें थोड़ी सी पीसी सोंठ मिलाये और सुबह उठकर इसका सेवन करे इससे अल्सर की समय जड से ख़त्म हो जाएगी और इसका सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपको बेहतर परिणाम मिलना शुरू हो जायेगे.

ठंडा दूध पीये

जिन लोगो को अल्सर की समस्या है उनके लिए ठंडा दूध रामबाण इलाज की तरह साबित होता है इसके लिए आपको एक कप ठंडा दूध लेना है इसके बाद आप इसमें 1 से 2 चम्मच निम्बू का रस मिला ले और दिन में दो बार इस दूध का सेवन करे इससे अल्सर की बीमारी जल्दी ही दूर हो जाती है और आपको स्वास्थ्य में काफी ज्यादा लाभ दिखना शुरू हो जाता है.

सौफ का सेवन करें

सौफ स्वस्थ के लिए कई तरह से उपयोगी होती है एवं प्रतिदिन सौफ का सेवन करने से डायजेस्टिव डिसऑर्डर, पेट दर्द, ब्लोटिंग, गैस, कॉन्स्टिपेशन जैसी समस्या से भी राहत मिलती है इसके साथ ही आप नियमित रूप से सौफ का सेवन करते है तो आप अल्सर की समस्या से भी निजात प्राप्त कर सकते है यह स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक है.

लहसुन का सेवन करें

लहसुन के कितने फायदे है इसके बारे में तो आप सभी को पता ही होगा व इसको पिसने पर इसमें से एलिसिन नामक यौगिक निकलता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक होता है अगर आप प्रतिदिन लहसुन का सेवन करते है तो इससे अल्सर की समस्या भी जड से ख़त्म हो जाती है इसके लिए आप प्रतिदिन सुबह उठकर 1 – 2 लहसुन की कली का सेवन कर सकते है या आप सब्जियों के माध्यम से लहसुन का सेवन कर सकते है इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा.

केले का सेवन करें

केला पेट से जुडी बीमारियों में रामबाण इलाज की तरह साबित होता है आप प्रतिदिन केले का सेवन करते है तो आप अल्सर की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है व जो लोग अल्सर की बीमारी से ग्रसित है उन्हें प्रतिदिन केले की सब्जी का सेवन करना चाहिए इससे अल्सर की समस्या दूर होती है और पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

पत्तागोभी का सेवन करें

कोई भी व्यक्ति अल्सर की समस्या से ग्रसित है तो उसको प्रतिदिन पत्तागोभी का सेवन करना चाहिए क्युकी इसमें ग्लूटामाइन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की सतह को मजबूत बनाने में सहायक होता है एवं प्रतिदिन पत्तागौभी का सेवन करने से आप अल्सर जैसी  गंभीर बिमारी से निजात पा सकते है यह बेहद ही ख़ास और बेहद ही आसान तरीका है जिससे आप अल्सर की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है.

नारियल पानी पीये

पेट से जुडी बिमारियों में नारियल पानी रामबाण इलाज की तरह साबित होता है एवं यह पेट की गर्मी को कम करने में भी बेहद ही उपयोगी साबित होता है अगर आपको अल्सर की समस्या है तो ऐसे में आपको प्रतिदिन नारियल पानी का सेवन करना चाहिए इससे आप पेट से जुडी बीमारियों से निजात प्राप्त कर सकते है और नारियल पानी का सेवन करने से अन्य कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते है.

अदरक का सेवन

पेट के अल्सर में अदरक भी बहुत ही अच्छा घरेलु इलाज साबित होता है इसके लिए आपको छोटा सा टुकड़ा अदरक लेनी है उसमे आप थोडा सा जीरा मिला ले अब आप इसे मुंह में डालकर अच्छे से चबाये जब तक की इसका पेस्ट न बन जाये इसके बाद आप इसका गुनगुने पानी के साथ सेवन करें इससे जल्दी ही आपको अल्सर की समस्या से निजात मिलती है.

इस आर्टिकल में हमने आपको अल्सर क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें