नमस्कार मित्रो आज हम आपको Facebook Friend Request एक साथ Accept और Reject Kaise Kare इसके बारे में बहुत अच्छी जानकारी बताने वाले हैं कई बार आपने देखा हुआ की बहुत से लोगो की एक साथ या बार बार आपके id पर request आती है.
जिससे हम परेशान हो जाते हैं पर अगर हम उसे accept या reject करना चाहैं तो एक एक कर के करना पड़ता हैं जिसमे बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता हैं पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेगे जिससे एक click में आप सभी Friend Request Accept या reject कर पायेगे.
आज के समय में facebook का इस्तेमाल करना एक आम बात हो चुकी हैं आज हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता हैं पर facebook की कुछ tricks भी होती हैं जिसे सीखकर आप facebook के इस्तेमाल को और भी रोचक व आसान बना सकते हैं और सभी request को एक साथ accept या reject करना भी एक facebook trick ही है.
- Facebook Photo Tag Verification कैसे करे
- Facebook Friends एक साथ Unfriend कैसे करे
- Facebook का सही इस्तेमाल कैसे करे
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- किसी की भी Hide facebook Friend List कैसे देखे
Contents
ACCEPT FRIEND REQUEST IN PC
PC में किसी भी id से friends request accept या reject करना बहुत आसान हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी की जरुरत नही हैं आप बहुत आसानी से निचे बताये गए तरीके से Friend Request Accept कर सकते है.
अगर आप कम्प्यूटर का इस्तमाल करते हैं तो यह काम आपके लिए ये तरिका बहुत आसान होता हैं क्युकी इससे आप बहुत आसानी से अपने फेसबुक के सभी फ़्रैंड् रिक्वेस्ट को accept या रिजेक्ट कर सकते है इसके लिए आप यह तरिका अपनाये .
- सबसे पहले अपने computer या laptop में chrome browser open कर ले
- अब अपने chrome में Facebook Social Toolkit Extension install कर ले
- अब आप अपने browser में Facebook Login कर ले
- अब आप request panding page पर जाए इसके लिए यहाँ click करे https://www.facebook.com/reqs.php
- अब आपको Top में right corner में Toolkit For Facebook Chrome Extension का icon दिखाई देगा उसपर click कर दे
- अब Extension Menu में आपको Accept Friend Requests को select कर के उसपर click कर देना है
- अब आप Accept पर click कर दे
- अब आप कुछ second wait कर बादमे आपकी request accept हो जाएगी
इस तरीके से आप कम्प्यूटर के माध्यम से सभी friends request को accept कर सकते है यह बेहद ही आसान तरीका होता है एक साथ बहुत से फ्रेंड्स बनाने का
ACCEPT FRIENDS REQUEST IN ANDROID MOBILE
इस तरीके के माध्यम से आप अपने मोबाइल से भी सभी facebook request एक साथ accept या reject कर पाएंगे ये तरीका उनके लिए विशेष उपयोगी हैं जिनके पार pc या laptop नही हैं वो लोग इस तरीके को अपना कर सभी request एक साथ accept कर पाएंगे.
- सबसे पहले आपको अपने Android Mobile में Puffin App Download करना है
- App Download करने के बाद Puffin को Open कर ले
- अब Puffin Menu पर जाकर Setting पर Click कर दे
- अब Website Preference पर जाकर आपको Request Desktop Site पर click कर देना है
- अब वापिस Puffin menu पर जाकर Add Bookmark पर click कर दे
- अब नाम की जगह पर Accept Friend Request डाल दे
- अब Location की जगह निचे दिया हुआ code download या copy कर के past कर देना है
- अब Puffin में अपनी Facebook id Login करे
- अब Request Page में जाने के लिए https://www.facebook.com/reqs.php पर click कर दे
- अब आपने जो bookmark बनाया था Friend Request Accept करने का उसपर click कर दे
- अब कुछ Second wait करे व बादमे आप देखेंगे की आपकी Requests Accept हो चुकी है
मित्रो आप हमारे बताये गए तरीके से बहुत आसानी से सभी requests accept कर पाएंगे पहली बार में आपको थोड़ी सी परेशानी हों सकती हैं पर बाद में आप कुछ ही second में ये काम बड़ी आसानी से कर पाएंगे.
एक साथ Request Accept & Reject करने के फायदे
अगर आप एक साथ Request Accept & Reject करते है तो इससे आपको कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है
- इससे आप एक साथ कई friends बना सकते है
- इससे आप अपने सभी मित्रो को एक साथ हटा सकते है
- इससे आपके समय की बचत होती है
- इससे आप घंटो का काम कुछ सैकेंडों में कर सकते है
- इसके माध्यम से काम करना बहुत ही आसान है
इसके आलावा भी इसके इस्तमाल से कई अलग अलग प्रकार के फायदे हो सकते है व आप अपनी जरुरत के अनुसार इसका उपयोग कर सकते है
- Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें।
- Mobile Se Document Scan Kaise Kare
- EPF Account में Mobile Number Registration कैसे करे
- Android Mobile का Pattern Lock कैसे खोले पूरी जानकारी
- Mobile Balance Transfer Kaise Kare
- Android Mobile Me Recycle Bin App Kaise Use Kare
अगर आप facebook friends request से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे निचे comment box में comment कर के पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे व जानकारी लगे तो इसको अपने मित्रो को शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.