आज हम आपको अजीनोमोटो के बारे में बताने वाले है व आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे Ajinomoto Side Effects क्या क्या होते है और यह कहा पर पाया जाता है इन सब के बारे में आज हम विस्तार से चर्चा करने वाले है ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
Ajinomoto को मोनो सोडियम ग्लूटामेट और एमएसजी अदि अलग अलग नामो से भी जाना जाता है व इसका मुख्यालय चोओ (टोक्यो) में स्थिति है व यह 26 अलग अलग देशो में कार्य करता है इसका इस्तमाल मुख्यत चाइनीज खाद्य पदार्थो में किया जाता है व इसका इस्तमाल खाद्य पदार्थ को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता हैं पर इसके कई अलग अलग Ajinomoto Side Effects होते है जिसके बारे में हम आज जानेगे.
पहले के समय में अक्सर लोग घर का खाना पसंद करते थे पर अब अधिकांश लोग मैगी, पिज्जा आदि में रूचि रखते है जिसमे अजीनोमोटो पता जाता है व इसके अलावा भी कई अलग अलग प्रकार के खाद्य पदार्थो में इसका इस्तमाल किया जाता है जिसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं.
- जोड़ों के दर्द के बेहतरीन आयुर्वेदिक व आसान घरेलू उपाय
- चेचक ( Chiken Pox ) के दाग धब्बे कैसे मिटाये
- Coronavirus क्या हैं और Corona Virus के लक्षण क्या हैं
- चूहे कैसे भागते है व चूहे भगाने के आसान और असरदार घरेलु तरीके
- कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार
Ajinomoto क्या है
सबसे पहले हम इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है जैसे की हमने आपको पहले भी बताया की इसको मोनो सोडियम ग्लूटामेट और एमएसजी के नाम से भी जाना जाता है व सर्वप्रथम इसकी खोज 1909 में जापान के वैज्ञानिक किकुनाए इकेडा ने की थी व जापान में इसका इस्तमाल कई प्रकार के अलग अलग सुपो में किया जाता हैं.
माना जाता है की इसका स्वाद थोड़ा सा नमक की तरह होता हैं व यह दिखने में चमकीले छोटे छोटे क्रिस्टल के जैसा होता है व इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है.
अपने देखा होगा की रेस्टोरेंट का स्वाद घर से काफी अलग होता है जबकि हम रेस्टॉरेंज की सभी चीजों का इस्तमाल करते है व ठीक उसी प्रकार से पकाते भी है पर इसके बावजूद इसका स्वाद अलग प्रकार का होता है आखिर में हम कोई न कोई कमी निकाल देते है पर ऐसा कुछ नहीं होता अगर आपको अजनोमोटो का इस्तमाल करने के बारे में जानकारी है तो आप अपने खाने में भी रेस्टोरेंट के जैसा स्वाद बना सकते हैं.
अजीनोमोटो का इस्तमाल
कई लोगो के मन में अजीनोमोटो को लेकर कई प्रकार के अलग अलग सवाल होते है तो हम आपको यह बता देते है की इसका इस्तमाल कहा कहा पर किस लिए किया जाता है.
- 1908 में अजीनोमोटो का इस्तमाल ब्रांड के तौर पर व्यवसाय के लिए किया जाता था पर अब इसका इस्तमाल कई प्रकार के रेस्टोरेंट अदि में खाना बनाने में किया जाता है.
- इसका इस्तमाल अधिकांश चाइनीज खानो में किया जाता है व इसका इस्तमाल स्वाद के लिए किया जाता है.
- इसका इस्तमाल मसालों और खाने की सामग्री में किया जाता है.
- कई लोग इसका इस्तामल सुरक्षित मानते है तो कई लोग इसका इस्तमाल असुरक्षित मानते हैं.
- इसका इस्तमाल सुप, नूडल्स, मैगी व पिज्जा आदि जैसे खाद्य सामग्री बनाने के लिए किया जाता हैं.
इसके आलावा भी कई प्रकार से इसका इस्तमाल किया जाता है खाने को और अधिक स्वादिष्ठ बनाने के लिए अजीनोमोटो का उपयोग किया जाता है.
अजीनोमोटो के लाभ (Ajinomoto benefit)
अजीनोमोटो प्राकृतिक रूप से ग्लूटामेट के अंदर पाया जाता है इसे साथ ही यह टमाटर व समुद्री मछली व मशरूम आदि में पाया जाता हैं जिसके कारण से इसका अलग से इस्तमाल नहीं होता व यह शरीर के लिए हानिकारक भी नहीं है.
अगर किसी स्वास्थ्य व्यक्ति जिसको खाने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं है तो वो इसका सेवन कर सकता है उसको इसके सेवन से कोई परेशानी नहीं होगी.
अजीनोमोटो के नुकसान (Ajinomoto side effects)
जैसा की आप सभी जानते है की इसका इस्तमाल पहले चाइनीज रसोई में किया जाता था पर अब इसका इस्तमाल लगभग हर जगह किया जाता है व कई प्रकार के खाद्य पदार्थ में भी इसका इस्तमाल होता है जिसके कारण इसका अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता हैं.
- एक प्रकार से इसका सेवन नशे की लत की तरह ही होता है क्युकी एक बार आप इसका सेवन करते है तो बार बार आपका मन इसका सेवन करने का होने लगता हैं.
- इसके अधिक सेवन करने से शरीर में इन्सुलिन की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण यह शरीर में नकारात्मक प्रभाव डालता है.
- इसके अधिक सेवन से यह आखो के रेटिना बहुत अधिक नुकशान पंहुचा सकता है इसके साथ ही यह थाइराइड और कैंसर जैसी बिमारी को भी जन्म देता है.
इसके अलावा भी इसके कई अलग अलग प्रकार के नुकसान होते है जिसके कारण अधिकांश लोग इसका इस्तमाल नहीं करते.
अजीनोमोटो के नकारात्मक प्रभाव (Ajinomoto harmful effects)
अब हम आपको बताने वाले है की अजीनोमोटो के इस्तमाल से किस प्रकार की अलग अलग बीमारिया होने की संभावना होती है और यह शरीर पर किस प्रकार से बुरा प्रभाव डालता है.
बांझपन की समस्या- गर्भवती महिलाओ के लिए इसका सेवन बहुत खतरनाक हो सकता है क्युकी इसका सेवन बच्चे के भोजन की आपूर्ति में बाधा बन सकता है इसके साथ ही यह मस्तिष्क के न्यूरोस के ऊपर भी बुरा प्रभाव डालता है जिसके कारण गर्भवती महिलाओ को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, क्योकि ये महिला और बच्चे के बीच भोजन आपूर्ति में बाधक बन सकता है. साथ ही यह मस्तिष्क के नयूरोंस पर भी बुरा प्रभाव डालता है यह शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा देता है जिस वजह से रक्तचाप बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही पैरों में सूजन की भी समस्या होने लगती है.
माइग्रेन होना – माइग्रेन का अर्थ होता है हर वक्त हल्का हल्का सर दर्द होना व नियमित रूप से अजीनोमोटो का इस्तमाल करने से आपको इस प्रकार की समस्या हो सकती है जिसके कारण इसका इस्तमाल आपको बहुत सोच समझ कर करना चाहिए.
मोटापा बढ़ना – अजीनोमोटो से हम बहुत कम समय में मोटापे के शिकार हो सकते है क्युकी इससे पाचन तंत्र सही तरह से काम नहीं कर पाता व इसके कारण धीरे धीरे शरीर का मोटापा बढ़ने लगता हैं.
सीने में दर्द होना – अजीनोमोटो के इस्तमाल से सीने में जलन व हल्का हल्का दर्द होने की समस्या हो सकती है व इसके कारण धड़कन बढ़ जाने की परेशानी भी हो सकती हैं.
बच्चो के लिए हानिकारक – अजीनोमोटो सभी व्यक्तियों पर अलग अलग प्रकार के असर दिखता है व बच्चो को इससे अधिक नुकसान हो सकता है इसलिए बच्चो को इसका सेवन न कराये व अगर इसका सेवन करने के बाद आपके शरीर में कोई लक्षण न दिखाई दे तो इसका इस्तमाल करना सुरक्षित हो सकता है.
- Bawaseer क्या होता हैं और बवासीर (Piles) के अचूक इलाज
- तुतलाने हकलाने की होम्योपैथिक दवा व तुतलापन दूर करने के घरेलू उपाय
- Dengue IGM : डेंगू बुखार के लक्षण व डेंगू बुखार के उपचार
- Blood Pressure क्या है व हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण और उपचार
- Khoon Badhane Ke Upay : खून बढ़ाने के बेहद आसान तरीके
Calculation – अजीनोमोटो का इस्तमाल करना सभी के लिए अलग अलग प्रभाव डालता है व कई लोगो के लिए यह हानिकारक माना जाता है तो कई लोगो के लिए इसको सुरक्षित माना जाता है इस आर्टिकल में हमने आपको Ajinomoto Side Effects के बारे में जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी.