आज हम आपको इस आर्टिकल में Airtel Message Center Number के बारे में बताने वाले हैं व airtel sms center number कौनसे हैं इसके बारे में जानकारी देंगे आप सब जानते होंगे की आज सबसे ज्यादा लोग एयरटेल का इस्तमाल करते हैं व इसके आज करोडो यूजर हैं जिसके कारण यह बहुत बड़ी कंपनी मानी जाती हैं आपने देखा होगा की अक्सर अधिकांश लोगो के पास airtel का sim होता हैं क्युकी यह कंपनी अन्य की तुलना में आपको हमेशा बेहतरीन सेवा देने का प्रयास करती हैं व इसको इस्तमाल करने की मुख्य वजह ये भी हैं की इसका नेटवर्क आपको लगभग सभी जगह पर आसानी से मिल जाता हैं जिसके कारण आप किसी भी क्षेत्र में इसका इस्तमाल कर सकते है.
अगर आपके पास भी airtel का सिम हैं तो आपको उसके बारे में कुछ basic जानकारी जरूर होनी चाहिए ताकि आपको कभी भी छोटी बड़ी परेशानी आने पर आप उसको ठीक कर सके Airtel Message Center Number भी कुछ इसी प्रकार के होते हैं क्युकी अगर आपके फोन से ये नंबर delete हो जाते हैं या change हो जाते हैं तो आप किसी भी प्रकार का किसी को भी sms नहीं भेज पाते ऐसे में बहुत से लोग काफी परेशान हो जाते हैं जबकि ये एक बहुत छोटी problem होती हैं जिसको आप एक मिनिट में ठीक कर सकते है.
अक्सर लोग हमें इससे सम्बंधित बार बार सवाल पूछते रहते हैं की sms आदि भेजने पर बार बार error दिखाई देता हैं व कई बार phone switch off करके खोलने पर भी यह problem ठीक नहीं होती ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं पर ऐसी परेशानी आपके airtel sms center number बदलने या delete होने के कारण भी हो सकती हैं इसलिए इस प्रकार की प्रॉब्लम होने पर आप हमारे बताये गए तरीके को एक बार जरूर follow करे इससे आप error sms की problem को ठीक कर सकते है.
- Airtel Validity Recharge Kaise Kare: Airtel Validity ऑफर कैसे चेक करें अपने फोन में
- Airtel Call Details Kaise Pata Kare? सबसे आसान तरीके से
- Slow Motion Video Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- वोडाफोन नंबर कैसे निकाले: किसी भी व्यक्ति के वोडाफ़ोन नंबर कैसे पता करें?
- Vodafone Call Details Kaise Nikale: VI Call Details और SMS Details कैसे देखे
Airtel Message Center Number क्या है
यह सभी राज्यों के अलग अलग अंक होते हैं जो की एक country code (+91 ) से शुरू होते हैं यह दिखने में बिल्कुल मोबाईल नंबर की तरह ही होते हैं जो की आपके sms को send करने में सहायता करते हैं सभी की फोन में पहले से यह save होते हैं पर बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने से वो इसमें बदलाव कर देते हैं व इस कारण से उनकी sms सेवा बंद हो जाती है.
यह नंबर आपके फोन के sms setting में save रहते हैं व आप चाहो तो अपने फोन की sms settings में जाकर इन नंबर को देख सकते हैं व उसमे आपको जो नंबर दिए होते हैं वह default होते हैं जिसके कारण आप किसी को भी आसानी से sms अदि भेज सकते हैं व अगर आप इन नंबर को बिना किसी जानकारी के change कर देते हैं या delete कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने फोन से किसी को sms भेजोगे तो आपको बार बार error ही दिखाया जाता है.
अगर आपसे या किसी अन्य ने आपके फोन से Airtel sms Center Number हटा दिए हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्युकी हम आपको सभी राज्यों को मैसेज सेंटर के नंबर बता रहे हैं आप जिस राज्य से हैं उस राज्य का नंबर अपने फ़ोन के sms setting में जाकर save कर दे उसके बाद आपकी sms सेवा वापिस शुरू हो जायेगी व आप किसी को भी sms भेज पाएंगे.
Airtel SMS Center Number
Airtel SMS Centre Number ( Andhra Pradesh ) +919849087001.
Airtel SMS Service Centre Number ( Telangana ) +919849087001.
Airtel SMS Center Number ( Assam ) +9198180230015..
Airtel SMS Center Number ( Gujarat ) +919831029416
Airtel SMS Center Service Number ( Jammu and Kashmir ) +919845086007
Airtel SMS Center Number ( Jharkhand ) +919845086020.
Airtel SMS Center Number ( Karnataka ) +919845086007
Airtel SMS Center Number ( Kerala ) +919810051905
Airtel SMS Center Number ( Kolkata ) +919845086007.
Airtel SMS Service Center Number ( Maharastra ) +919898051916
Airtel SMS Center Number ( Madhya Pradesh ) +919845086020
Airtel SMS Center Number ( Mumbai ) 919898051916.
Airtel SMS Center Number ( Orissa ) +9198180230015
Airtel SMS Service Center Number ( Punjab ) +919815051914
Airtel SMS Center Number ( Rajasthan ) +919898051914.
Airtel SMS Center Number ( Tamilnadu ) +919898051914
Airtel SMS Service Center Number ( West Bengal ) +919932029007.
ऐयरटेल SMS नंबर कैसे बदले
यह सभी एयरटेल के मैसेज सेंटर के नंबर हैं आप जिस राज्य से हैं आपको वहा का नंबर copy कर लेना हैं व उसके बाद आपको वो नंबर अपने फोन में मैसेज सेटिंग में जाकर save कर लेने हैं व उसके बाद आप एक बार अपने फोन को स्विच ऑफ़ कर के वापिस खोले ताकि आपका नेटवर्क refresh हो जायेगा व उसके बाद आप किसी को भी एक मैसेज भेज कर देख सकते हैं आपका sms जरूर जरूर send होगा.
कई सारे feature ऐसे होते हैं जो की company की तरफ से default दिए होते हैं उनके साथ कभी भी छेड़छाड़ ना क्युकी वो फीचर आपकी जरुरत के अनुसार ही दिए जाते हैं व अगर उनमे बदलाव करते हैं तो अगर उसमे कोई गलती हो जाए तो इससे आपकी सेवा बंद भी हो सकती इसलिए आपको इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
अगर आपको airtel से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जैसे sms, calling, internet आदि से सम्बंधित कोई परेशानी होती हैं तो उसके समाधान के लिए आपको airtel helpline में संपर्क करना चाहिए क्युकी वहा से आपको किसी भी प्रकार की airtel से सम्बंधित परेशानी का पूरा हल बताया जाता हैं व अगर कंपनी की तरफ से भी कोई issue हो तो उसको कस्टमर केयर की मदद ठीक किया जाता है.
इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel Message Center Number के बारे में जानकारी दी हैं अगर आपके फोन से आप sms नहीं भेज पा रहे हैं या sms भेजने पर बार बार आपको error दिखाया जाता हैं अथवा गलती से आपने डिफ़ॉल्ट मेसेज सेंटर के नंबर में कोई बदलाव किया हैं या delete हो गए हैं तो आप अपने राज्य के अनुसार ऊपर दिए गए नंबर में से कोई नंबर अपने राज्यानुसार नंबर को चुन कर उसको मेसेज setting में जाकर past कर दे.
- Group Ka Name Kya Rakhe: 100+ Best Group Name in Hindi
- Mobile Ko Format Kaise Kare: मोबाईल को फोर्मेट करने का सबसे आसान तरीका
- Sim Card Block Kaise Kare: खोये हुए सिम कार्ड को घर बैठे ब्लॉक कैसे करें
- Idea Me Caller Tune Kaise Set Kare: बिलकुल फ्री में Lifetime के लिए
- Mobile Se Document Scan Kaise Kare: किसी भी डॉक्यूमेंट को 1 मिनिट में स्कैन करें?
हमें उम्मीद हैं आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहो तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके.