नमस्कार मित्रो आज हम आपको Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye इसके बारे में बताने वाला है अगर आप एक एयरटेल यूजर है और आप अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते है इसके लिए आपको बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
जब हम किसी को फोन करते है तो कई बार हमे फोन करते वक्त अलग अलग प्रकार के गाने सुनाई देते है उसी को कॉलर ट्यून कहा जाता है अगर आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की कॉलर ट्यून सेट करते है तो इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो उसे वो Song सुनाई देगा अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- Airtel Retailer Kaise Bane: एयरटेल रिटेलर बनने का आसान तरीका
- Airtel Ka Number Kaise Nikale: किसी भी एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले
- Airtel Message Center Number: भारत के सभी अलग अगल राज्यों के मैसेज सेंटर नंबर
- Slow Motion Video Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- Airtel Ultra Fast 5G Internet Speed APN Settings: ULTRA Fast Airtel Net Speed
Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye
एयरटेल में फ्री कॉलर ट्यून लगाने के कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में मनचाही कॉलर ट्यून को बिलकुल फ्री में सेट कर सकते है हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में बताने वाले है आपको जो भी तरीका सबसे ज्यादा आसान लगता है आप उस तरीके को अपनाकर अपने फोन में कॉलर ट्यून लगा सकते है.
कॉल द्वारा कॉलर ट्यून लगाना
अगर आप चाहे तो अपने एयरटेल नंबर से एक कॉल करके भी अपने फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है इसके लिए आपको Hello Tune Toll Free नम्बर “578785” पर कॉल करना होता है इसके बाद आपको इसमें भाषा बदलने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसमे # दबाना है इसके बाद आपको हिंदी भाषा का चुनाव करने के लिए 1 दबाना है.
अब आपको हिंदी में सभी अलग अलग प्रकार के गाने सुनाई देगे इसके साथ ही आपको गाना पसंद आने पर कौनसा बटन दबाना है इसके बारे में भी कहा जायेगा अगर आपको कोई गाना पसंद आता है तो आप इससे जुड़े बटन को दबाकर अपने एयरटेल सिम में उस गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते है इस तरह से आप बिलकुल फ्री में अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा पायेगे.
SMS के द्वारा एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाना
आर आप SMS के द्वारा अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो इसके लिए अपने एयरटेल नंबर से एक मैसेज करना होता है इसके बाद आपके फोन में बिलकुल फ्री में कॉलर ट्यून सेट हो जाती है इसके लिए आप अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करे अब आपको SET<Space> Song Name लिखकर इसे “543215” पर सेंड कर देना है इसके बाद कंपनी से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको सभी सोंग की लिस्ट दिखाई देगी.
जब आपको मैसेज में सोंग की लिस्ट दिखाई देती है तो इसके साथ ही आपको सभी सोंग के सामने अलग अलग अंक दिखाई देगे है आपको जो भी सोंग अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना है उस सोंग के आगे लिखे गये नंबर को आप दर्ज करके मैसेज का Reply कर दे इससे आपके फोन में बिलकुल फ्री में कॉलर ट्यून सेट हो जाती है अब आपको कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो उस व्यक्ति को रिंग की जगह वो गाना सुनाई देगा.
Wynk Music App से कॉलर ट्यून कैसे लगाये
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाईल है तो आप Wynk Music एप्लीकेशन का इस्तमाल करके भी अपने फोन में मनचाही कॉलर ट्यून बिलकुल फ्री में सेट कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में Wynk Music इनस्टॉल करना होता है अगर आप इसके द्वारा अपने फोन में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपको यह तरीका फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है इसके बाद आप इसमें Wynk Music लिखकर सर्च करें.
- अब आपके सामने Wynk Music का एप्लीकेशन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
- इसके बाद आप यह एप्लीकेशन ओपन करेगे तो आपको लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको अपने एयरटेल नंबर डालकर Mext के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके एयरटेल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप इसमें दर्ज कर ले और दुबारा से आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको कौनसे सोंग की कॉलर ट्यून रखनी है उस सोंग का नाम लिखकर उसे आप इसमें प्ले कर दे.
- अब सोंग ओपन होने के बाद आपको Hello Tune का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
- ओइसके बाद आपकों कई प्रकार की Hello Tune Clip दिखाई देगी उसमे से आप जिस क्लिप को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.
- अब आपके सामने Hello Tune का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद आपको Manage पर क्लिक करके All Caller पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इस प्रोसेस को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में वो कॉलर ट्यून सेट हो जाती है इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो उसे आपकी वो कॉलर ट्यून सुनाई द्देगी जिसे आपने सेट किया है इस प्रकार से आप बेहद ही आसानी से अपने फोन में मनचाही कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है.
दुसरे की कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें
अगर आपको किसी दुसरे व्यक्ति को कॉलर ट्यून क्याफी ज्यादा पसंद आ गयी है और आप उसे अपने नंबर पर सेट करना चाहते है तो आप बेहद ही आसानी से किसी भी दुसरे व्यक्ति की कॉलर ट्यून को अपने फोन में सेट कर सकते है इसके लिए आपको जिस व्यक्ति की कॉलर ट्यून अपने फोन में लगानी है आप उस व्यक्ति को कॉल करें.
जब आपके फोन में उस व्यक्ति की कॉलर ट्यून सुनाई देने लगे तो उस वक्त आपको अपने फोन में *9 प्रेस करना है एवं ध्यान रखे की सामने वाला व्यक्ति आपका फोन उठाये इससे पहले आपको *9 प्रेस कर देना है इसके बाद आप देखेगे की आपके फोन में भी वो ही कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी अब कोई भी व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो उसे वो कॉलर ट्यून सुनाई देगी.
USSD से कॉलर ट्यून लगाना
अगर आप USSD का उपयोग करके अपने फोन में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो आप इस तरीके से भी अपने फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.
- सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से *22788# USSD Code डायल कर लेना है.
- इसके बाद आपके सामने एक सोंग की लिस्ट आएगी और उसके सामने कुछ अंक दिए होगे जैसे 1, 2, 3, आदि
- अब आपको जो भी गाना अपने फोन में सेट करना है उसके आगे लिखा गया अंक आपको टाइप करके सेंड कर देना है.
इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद आपके एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जाती है एवं जैसे ही आपके सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जाती है तो आपको इसका मैसेज भी प्राप्त हो जायेगा इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की आपके फोन में कॉलर ट्यून एक्टिवेट हुई है या नही.
कॉलर ट्यून बंद कैसे करें
अगर किसी कारणवश आप अपनी कॉलर ट्यून को बंद करना चाहते है तो आप बेहद ही आसानी से अपनी कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है इसके लिए आपको बाद ही आसान सी प्रोसेस को फॉलो करना होता है अपने फोन की कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए आपको अपने फोन से 121 या 198 पर कॉल करना है इसके बाद आपको कॉलर ट्यून वाले विकल्प में जाना है.
अब आपको इसमें कॉलर ट्यून बंद करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप कॉलर ट्यून बंद करने के विकल्प पर क्लिक करते है तो इसके बाद तुरंत ही आपके फोन की कॉलर ट्यून बंद हो जाती है इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है.
मैसेज के द्वारा कॉलर ट्यून बंद करना
अगर आप चाहे तो एक मैसेज के द्वारा भी अपने फोन में चल रही कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें STOP लिखकर इस मैसेज को “155223” पर सेंड कर देना है इसके बाद 10 से 15 मिनिट के भीतर आपके फोन की कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी जब आपके फोन की कॉलर ट्यून बंद हो जायेगी तो आपको इसका मैसेज भी प्राप्त होगा जिसमे कॉलर ट्यून बंद होने की जानकारी लिखी होगी.
Wynk Music App से Caller Tune Deactivate कैसे करें
अगर आप अपने फोन में Wynk Music App का इस्तमाल करते है तो इसके द्वारा भी आप अपनी एयरटेल की कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में Wynk Music App ओपन करना है इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाईल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है.
इसके बाद आपको इसमें कॉलर ट्यून के आगे Manage का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है अब आपके सामने All Callers का विकल्प आएगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है इतना करने के बाद आपको इसमें Stop Pre Hellotune Message का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है इससे आपके फोन में कॉलर ट्यून बंद हो जाती है.
- किसी भी सिम को नयी कंपनी में पोर्ट कैसे करें: मात्र 2 मिनिट में सिम पोर्ट करें
- AIRTEL Call Details Kaise Dekhe: मात्र 2 मिनिट में एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाले?
- Airtel Ka Malik Kaun Hai: एयरटेल किसे देश की कंपनी है एवं एयरटेल की कमाई कितनी है
- Airtel Validity Recharge Kaise Kare: Airtel Validity ऑफर कैसे चेक करें अपने फोन में
- Airtel Internet Balance Check Kaise Kare: एयरटेल में नेट बैलेंस कैसे देखे मात्र 1 क्लिक में
इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.