नमस्कार मित्रो आज हम आपको Airtel के मालिक कौन है और एयरटेल कौनसे देश की कंपनी है इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते है की एयरटेल कंपनी की शुरुआत कब हुई होगी एवं इसे किसने बनाया और और एयरटेल की कमाई कितनी होती होगी तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.
हाल में एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है ऐसे में आपको एयरटेल से जुडी जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है अगर आपको एयरटेल के बारे में जानकारी नही है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े इसमें हम आपको Airtel के मालिक कौन है और एयरटेल किस देश की कंपनी है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता चल सके.
- Redmi के मालिक कौन है एवं Redmi किस देश की कंपनी है: पूरी जानकारी
- Motorola के मालिक का नाम क्या है एवं मोटोरोला किस देश की कंपनी है
- Huawei किस देश की कंपनी है एवं Huawei के मालिक कौन है: Huawei की कमाई कितनी होती है
- Intex के मालिक का नाम क्या है एवं Intex कौनसे देश की कंपनी है?
- वोडाफोन के मालिक कौन है एवं वोडाफोन किस देश की कंपनी है: वोडाफोन की कुल कमाई कितनी है
Airtel के मालिक कौन है
जनरल नोर्लेज के लिए आपको बड़ी कंपनी के बारे में जानकारी होनी जरुरी है ये आपके कई अलग अलग जगह पर उपयोगी हो सकती है व एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल है इन्होने इस कंपनी की स्थापना 7 जुलाई 1995 में की थी व इस कंपनी की स्थापना भी इन्ही के द्वारा की गयी थी.
इस कंपनी की शुरुआत इन्होने ने सबसे पहले दिल्ली में की थी व इसके बाद इसके कस्टमर तेजी से बढ़ने लग गए थे इसी के साथ एयरटेल भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गयी जिसके पास 20 लाख से भी अधिक कस्टमर थे.
कई लोग सोचते है की ये एक माध्यम परिवार के व्यक्ति थे पर ऐसा कुछ नहीं था ये राजनेता के परिवार से था व इनके पिताजी एक राजनेता थे इनके पिता का नाम सत पाल मित्तल था जो की राज्य सभा के एक जाने माने नेता थे व इन्होने राजनीती से अलग होकर बिजनेस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोची इसी के चलते इन्होने मात्र 20 हजार से अपना खुद का एक बिजनेस शुरू किया व देखते ही देखते ये एक बहुत बड़े बिजनेसमैन बन गए.
1980 के दशक में इन्होने देश और विदेशो में जाकर कई अलग अलग प्रकार के क्षेत्रों में अपना बिजनेस शुरू करने की कोशिश की पर इनको दूरसंचार में ही बेहतरीन भविष्य दिखाई दिया इसी के चलते इन्होने इस कंपनी की शुरुआत की थी.
एयरटेल किस देश की कंपनी है
अक्सर लोगो के मन में इस प्रकार के सवाल आते रहते है की आखिर ये कंपनी किस देश की है तो हम बता दे की एयरटेल भारत की कंपनी है व इस कंपनी पर हाल में सुनील भारती मित्तल का मालिकाना हक़ है इस कंपनी का मुख्यालय भारत के दिल्ली शहर में स्थित है.
यह कंपनी हाल में अपनी कुछ विशेष सेवाएं सिर्फ भारत में प्रदान कर रही है पर यह कंपनी 17 अलग अलग देशो में भी अपना कारोबार कर रही है व यह कंपनी हाल में दूरसंचार के आलावा सेटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी, ब्राडबैंड व बैंकिंग आदि के क्षेत्र में भी अपना व्यवसाय कर रही है.
एयरटेल की स्थापना कब हुई
एयरटेल कंपनी की स्थापना दिल्ली में 7 जुलाई 1994 में सुनील भारती जी के द्वारा की गयी थी जो की अग्रवाल परिवार से थे शुरुआत में ये कंपनी बहुत छोटी कंपनी थी व इस कारण से ये सिर्फ दिल्ली में ही अपने सेवाएं देती थी पर देखते ही देखते इसके कस्टमर की सख्यां मात्र एक साल में 20 लाख से अधिक हो गयी थी इसके बाद इस कंपनी की सफलता को देखते हुई इस कंपनी ने पुरे भारत में अपना कारोबार शुरू कर दिया था.
एयरटेल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई
जैसे की हमने आपको बताया सुनील भारती मित्तल के पिता एक राजनेता थे पर ये राजनीती में ना जाकर खुद का विजनेस शुरू करना चाहते थे व एक बिजनेसमैन बनना चाहते थे इसके चलते ये मात्र 20000 रूपए लेकर बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ गए व इसके बाद इन्होने देश में कई अलग अलग प्रकार के बिजनेस शुरू करने की कोशिश की लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा सफलता दूरसंचार के क्षेत्र में ही दिखाई दी.
इसी के चलते इन्होने अपनी पहली कंपनी भी दिल्ली में शुरू की थी व इसके बाद इनकी बेहतरीन सेवाओं के कारण इनके कस्टमर की सख्या तेजी से बढ़ती चली गयी व धीरे धीरे इस कंपनी का नेटवर्क पुरे भारत में फ़ैल गया था व इसके बाद इन्होने कुछ अन्य प्रोडक्ट जैसे डिश टीवी, टेलीविजन आदि प्रोडक्ट बनाने भी शुरू किये व धीरे धीरे इनका व्यापार विदेशो में भी फैलने लग गया था.
हाल में ये कंपनी भारत के आलावा अन्य 18 देशो में अपना व्यापार कर रही है व जिओ के भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है भारत में सबसे दूरसंचार के क्षेत्र में सबसे अधिक कस्टमर जिओ के पास है इसके बाद दूसरे नंबर पर एयरटेल कंपनी है जिसके पास सबसे अधिक कस्टमर है.
एयरटेल की कमाई कमाई कैसे होती है
एयरटेल कंपनी की कमाई कई अलग अलग तरीको से होती है यह टेलिकॉम कंपनी है इसलिए इसकी मुख्य कमाई टेलिकॉम के द्वारा ही होती है जिसमे सिम कार्ड और बैलेंस आदि शामिल है इसके अलावा इस कंपनी ने खुद के DTH भी लांच किये हुए है जिससे इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है इसके अलावा यह कंपनी प्रमोशन, फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी आदि के द्वारा भी हर महीने करोडो रूपए की कमाई करती है इस तरीके से एयरटेल कंपनी कई अलग अलग तरीके से पैसे कमाती है.
- Blacklist Se Number Kaise Nikale: मात्र 1 मिनिट में कोई भी नंबर अनब्लॉक कैसे करें
- PhonePe के मालिक कौन है एवं PhonePe किस देश की कंपनी है पूरी जानकारी
- Vivo के मालिक का नाम क्या है एवं वीवो किस देश की कंपनी है: पूरी जानकारी
- OPPO के मालिक कौन है एवं OPPO किस देश की कंपनी है: OPPO से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में
- Jharkhand Me Kitne Jile Hai – झारखंड के सभी जिलो के नाम क्या है
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Airtel के मालिक कौन है व एयरटेल किस देश का मालिक है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको एयरटेल के बारे में बताई गयी ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इससे सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.