Airtel Call Details Kaise Pata Kare? सबसे आसान तरीके से

Airtel call details Kaise Pata kare आज हम आपको किसी भी airtel सिम की call history निकालने का बहुत ही आसान तरीका बतायेगे open call log  कई बार कुछ आवश्यक कारणो से हमे किसी सिम की call details निकालनी पडती हैं इसके कई कारण हो सकते हैं पहले इसके लिए काफी मेहनत करनी होती थी पर अब आप अपने किसी भी airtel sim की call details बहुत आसानी से अपने mobile पर देख सकते हैं.

AIRTEL Call Detail Kaise Pata Kare

Airtel call detail company आपको पिछले 6 महिने की call details देखने का बहुत ही अच्छा feature देती हैं इससे आप अपने किसी भी airtel number open call log की call information पता लगा सकते हैं। कई लोग इसके लिए कई सारे software और website पर जा कर call details देखते हैं पर उनको सही जानकारी नही मिल पाती.

हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उससे आपको सिम के calling की पूरी जानकारी आपके phone पर ही मिल जाती हैं जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं की उस नंबर पर कब किससे कितनी बात की गयी थी.

AIRTEL CALL DETAIL देखने के तरीके

अगर आप एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स देखना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके होते है जिसके माध्यम से आप किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं

इसमें आप ऑनलाइन और sms के द्वारा कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते है हम आपको बहुत ही आसान से तरीके के बारे में आज बता रहे है जिसको फॉलो कर के आप मित्र 5 मिनिट में ही किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स प्राप्त कर पाएंगे

कॉल डिटेल्स देखंने के लिए क्या जरुरी है

यह बात आपको पता होनी बहुत ही जरुरी है की अगर आप किसी भी नंबर की जानकारी देखना चाहते है तो इसके लिए आपको किस किस चीज की जरुरत पडेगी

  1. एक मोबाइल और एयरटेल का सिम
  2. जिस नंबर की जानकारी पाना चाहते है उसमे कम से कम 50 का बैलेंस होना चाहिए
  3. जिस नंबर की जानकारी पाना चाहते है वो सिम आपके पास होनी चाहिए कुछ देर के लिए

अगर आपके पास यह सभी चीजे है तो अब आप हमारे बताये गए  तरीके से अपने एयरटेल नंबर की incoming और outgoing नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

AIRTEL की CALL DETAIL कैसे निकाले

एयरटेल के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स देखना बहुत ही आसान है व आप बहुत आसानी से घर बैठे अब कभी भी किसी भी एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स  पता कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करना होता हैं

आपको airtel मे call details check करने के लिए कुछ process को पूरा करना जरुरी हैं व ये एक paid service होती हैं इसमे company आपसे 50/- charge लेती हैं व आप जिस नंबर की call details पता करना चाहते हैं वो airtel sim आपके पास होनी जरुरी है.

1. Open Massage Box

सबसे पहले आपको अपने mobile के massage box मे जाना होगा.

2. Type Massage

अब आप एक massage type करें.

EPREBILL < Month Name > Email id

  • Month Name: जिस महीने की call details निकालनी हैं उस महीने का नाम लिखे
  • Email I’d: इसमे अपनी खुद की e-mail I’d डाले‌ call details की list उसी email पर आयेगी

3. Send SMS

Massage लिखने के बाद आपको ये massage 121 पर भेजना होगा ( massage भेजते ही आपके sim से 50/- rs काट लिये जाते हैं इसलिए अपने सिम मे पर्याप्त बैलेस रखे .

4. Open Email I’d

अब अपने e-mail I’d को open करे व इसमे आपको airtel से एक mail आया होगा उसमे एक file आयेगी उसे open कर ले व उसे open करने के लिए आपसे  password पूछा जायेगा ( password airtel द्वारा आपके सिम मे massage द्वारा भेजे जायेगे ) वो password  डाल कर file open कर ले.

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने या परिवार के सदस्य या मित्रो आदि के एयरटेल नंबर की पूरी कॉल डिटेल्स पता कर सकते है की उस नंबर से किस किस को कब कॉल किया गया था और किस किस ने उस नंबर पर कॉल किया था इसकी पूरी जानकारी आपको इसमें मिल जाती हैं.

Airtel Call Detail देखने का शुल्क

अगर आप सिमित मात्रा में जानकारी पाना  चाहते है तो आप बिना पैसे खर्च किये भी जानकारी प्राप्त कर  सकते हैं पर अगर आपको किसी भी नंबर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो उसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्क देना होता हैं.

इस आर्टिकल में हमने आपको airtel call details कैसे देखे इसके बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो  साथ शेयर जरूर करें.

पिछला लेखपाकिस्तान में कितने राज्य हैं एवं पाकिस्तान के सभी राज्यों के नाम क्या है?
अगला लेखFrank Kaise Bane? मात्र 7 दिनों में फ्रैंक बनने का तरीका

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें