नमस्कार मित्रो आज हम आपको Airtel APN Settings के बारे में बताने वाले है अगर आप एयरटेल यूजर है और आपको अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड बहुत ही slow मिल रही है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको बेहद ही ख़ास setting के बारे में बताने वाले है जिससे आपके एयरटेल की इन्टरनेट स्पीड 10 गुना तक बढ़ जाएगी.
हाल में ज्यादातर यूजर को slow इन्टरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और कई लोगो के एयरटेल सिम में तो इन्टरनेट चलता ही नही है ऐसे में कुछ APN Settings आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है और इसकी मदद से आप अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड को काफी हद तक बढ़ा भी सकते है अगर आप अपने फोन में इन्टरनेट स्पीड बढ़ना चाहते है तो इसके लिए आप Airtel APN Settings के इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- Jio से Airtel में पोर्ट कैसे करें – मात्र 1 मिनिट में अपनी सिम को पोर्ट कैसे करें बिलकुल फ्री में
- Airtel Ka Malik Kaun Hai – एयरटेल किसे देश की कंपनी है एवं एयरटेल की कमाई कितनी है
- AIRTEL Call Details Kaise Dekhe – मात्र 2 मिनिट में एयरटेल की कॉल डिटेल्स निकाले?
- Slow Motion Video Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से
- Airtel Retailer Kaise Bane – एयरटेल रिटेलर बनने का आसान तरीका
Airtel APN Settings
हाल में कई तरह की APN Settings है जिनकी मदद से आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को बढा सकते है अगर आप सही APN Settings का इस्तमाल करते है तो इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाती है और आपके फोन में नेटवर्क भी पहले से काफी ज्यादा स्ट्रोंग हो जाता है अगर आपको अपने 4G फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढानी है तो इसके लिए आप यह APN Settings सेट कर सकते है.
Airtel APN Settings 4G/3G/5G | Details to Fill |
---|---|
Connection Name | Airtel Net |
APN | airtelgprs.com |
Proxy | – |
Port | 8080 |
Username | – |
Password | – |
Server | airtellive.com |
MMSC | – |
MMS Proxy | – |
MMS Port | 80 |
MCC | 404 |
MNC | 10 |
APN Protocol | IPv4/IPv6 |
APN Roaming Protocol | IPv4 |
APN Type | Default |
Bearer | Unspecified |
यह APN setting सबसे अच्छी सेटिंग मानी जाती है और इस setting को करने के बाद हर क्षेत्र के एयरटेल यूजर के फोन की इन्टरनेट स्पीड बढ़ जाती है अगर आप चाहे तो अपने फोन में इस APN setting का इस्तमाल कर सकते है इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड निश्चित तौर पर बढ़ जाएगी और आप अपने फोन में 4G स्पीड का आनंद ले पायेगे.
High Speed APN setting
अगर आपके फोन में ऊपर बतायी सेटिंग से इन्टरनेट की स्पीड फ़ास्ट नही हो रही है तो हम आपको दूसरी सेटिंग के बारे में बता रहे है इसमें आपको सर्वर में बदलाव करना होता है जैसे ही आप इस सेटिंग को अपने फोन में अप्लाई करेगे तो इसके बाद आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड पहले से कई गुना अधिक हो जाएगी इसके लिए आपको यह सेटिंग अपने फोन में सेव करनी है.
Airtel APN Settings | Details to Fill |
---|---|
Connection Name | Airtel Internet |
APN | airtelgprs.com |
Proxy | – |
Port | 8080 |
Username | – |
Password | – |
Server | www.google.com |
MMSC | – |
MMS Proxy | – |
MMS Port | 80 |
MCC | 404 |
MNC | 10 |
APN Protocol | IPv4/IPv6 |
APN Roaming Protocol | IPv4 |
APN Type | Default |
Bearer | Unspecified |
इसमें आपका सर्वर google होगा जो की सबसे बेहतरीन और सबसे फ़ास्ट सर्वर माना जाता है इस सर्वर को सेव करने के बाद आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड कई गुना तक बढ़ जाती है यह सर्वर हर तरह के डिवाइस में सही तरह से काम करता है और इस सेटिंग को जैसे ही आप सेव करेगे तो इसके बाद आपके फोन में नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी पहले से काफी बेहतर हो जाएगी.
Airtel 4G APN Settings
आप 4G यूजर है और आपको अपने फोन में बहुत slow इन्टरनेट मिल रहा है इसके साथ ही आपके फोन में YouTube आदि सही से ओपन नही हो रहे है तो ऐसे में हम आपको जो setting बता रहे है उस सेटिंग्स को आप अपने फोन में इस्तमाल कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने फोन की इन्टरनेट स्पीड को काफी बेहतर कर सकते है इसके लिए आप अपने फोन में यह सेटिंग अप्लाई करें.
- Name – AIRTEL
- APN – airtelgprs.com
- Proxy – Blank
- Port – 8080
- Username – Blank
- Password – Blank
- Server – Airtellive.com
- MMSC – Blank
- MMS Proxy – Blank
- MMS Port – 80
- MCC – 404
- MNC – 10
- APN Protocol – IPV4 / IPV6
- APN – Enable
- Airtel MMS Settings
Airtel Ultra Fast Internet APN
अगर आप चाहे तो अपने फोन में Ultra Fast इन्टरनेट स्पीड के लिए दूसरी एक APN सेटिंग को भी Apply कर सकते है इससे आपको अपने फोन में काफी अच्छी इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए मिल जाएगी इसके लिय आप निम्न सेटिंग को फॉलो कर सकते है.
- Name – Airtel
- APN – airtelgprs.com
- Proxy – No Changes
- Port No – Changes
- Username – No Changes
- Password – No Changes
- Server – No Changes
- MMSC – http-//100.1.201.171-10021/mmsc
- MMS Proxy – 100.1.1201.172
- MMS Port – 8799
- MCC – Leave the default
- MNC – Leave the default
- Authentication Type – No Changes
- APN Type – mms
- APN Protocol – IPv4
- APN Roaming Protocol – IPv4
- Bearer – Unspecified
यह setting एंड्राइड यूजर के लिए है अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तमाल करते है तो इसके बाद आप इस setting को अपने फोन में अप्लाई कर सकते है जैसे ही आप अपने फोन में यह setting करेगे तो इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो जाएगी.
Airtel APN Setting For IPhone
अगर आपके पास आई फोन यानी की एप्पल कंपनी का मोबाइल है और उसमे आपको एयरटेल की slow इन्टरनेट स्पीड का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में हम आपको कुछ बेहतरीन setting के बारे में बता रहे है जिसे अपनाकर आप अपने मोबाइल की इन्टरनेट स्पीड को कई गुना तक बढ़ा सकते है इसके लिए आप अपने Iphone में यह setting सेव करें.
- APN – airtelgprs.com
- Username – Leave Blank
- Password – Leave Blank
- MMSC – Leave Blank
- MMS Proxy – Leave Blank
- MMS Port – Leave Blank
- MMS Max Message Size – 1048576
- MMS UA Prof – URLhttp-//www.apple.com/mms/uaprof.rdf
यह setting एप्पल मोबाइल यूजर के लिए होती है अगर आपके पास एप्पल कंपनी का मोबाइल है तो उसमे आप इस APN setting को सेव कर सकते है और इसकी मदद से अपने फोन में इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है.
अपने फोन में APN Setting कैसे करें
कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की आखिर हम अपने फोन में APN setting किस प्रकार से कर सकते है तो इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर अपने फोन में APN सेटिंग कर सकते है और अपनी APN सेटिंग को बदल भी सकते है इसके लिए आप यह तरीका फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाना है.
- अब आपको इसमें Mobile Network का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको APN का नाम दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करे दे.
- इसके बाद आपके सामने डिफ़ॉल्ट APN Setting दिखाई जाएगी इसके निचे आपको New APN का विकल्प दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने APN ओपन हो जायेगा उसमें आप हमारी बतायी APN setting डाले.
- अब आपको सेव कर क्लिक करना है और अपने फोन में नयी APN को सेलेक्ट कर लेना हैं.
इसके बाद आपके फोन की APN सेटिंग Change हो जाती है इसके बाद आप एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट कर दे ताकि आपके फोन में APN सेटिंग सही से काम करना शुरू कर दे और आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड तत्काल बढ़ जाए.
APN Setting Reset कैसे करें
कई लोग अपने फोन में नई APN setting डालते है तो इसके बाद उनके फोन में इन्टरनेट की स्पीड slow हो जाती है और उनके फोन में इन्टरनेट काम नही करता ऐसे में आप अपने फोन की APN सेटिंग को Reset भी कर सकते है इसके लिए हम आपको जो तरीका बता रहे है आप उस तरीके को अपनाकर अपने फोन में APN सेटिंग रिसेट कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाना है.
- अब आपको इसमें Mobile Network का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको APN का नाम दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करे दे.
- अब आपको Reset to default का विकल्प मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपके फोन में APN setting रिसेट हो जाएगी.
इस तरह से आप अपने फोन में डिफ़ॉल्ट APN सेटिंग कर सकते है और अगर आपके फोन में किसी APN सेटिंग के कारण इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती है तो इस तरीके को अपनाने के बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड वापिस पहले के जैसे हो जाती है या उससे भी बेहतर हो सकती है.
Airtel APN Setting कैसे मंगाए
कई लोगो के फोन में APN सेटिंग डिलीट हो जाती है इसके बाद उनके फोन में इन्टरनेट चलना बंद हो जाता है अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे है तो ऐसे में हम आपको एक तरीका बता रहे है उस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर नयी APN सेटिंग मंगवा सकते है इसके लिए आपको इस तरीके को अपनाना होगा.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाना है उसके बाद आप उसमे MO लिखकर इस मैसेज को 54321 पर भेज दे इसके कुछ ही सैकेंड बाद आपको अपने फोन में नयी एयरटेल APN setting प्राप्त होगी उसके ऊपर क्लिक करके आप उसको अपने फोन में इनस्टॉल कर ले इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम में APN सेटिंग को बदल सकते है.
Airtel APN सेटिंग कब बदले
अक्सर कई लोगो के मन में इस तरह का सवाल आता है की हमे अपने फोन में APN सेटिंग कब बदलनी चाहिए तो हम आपको बता दे की अगर आपके फोन में इन्टरनेट नही चल रहा है या आपके फोन में इन्टरनेट बहुत ही slow चल रहा है तो ऐसे में आप अपने फोन की इन्टरनेट setting को बदल सकते है और इसकी जगह पर आप नयी APN सेटिंग अपने फोन में अपना सकते है.
कई बार APN सेटिंग के कारण फोन की इन्टरनेट स्पीड slow हो जाती है ऐसे में आप सही APN सेटिंग को अपने फोन में अप्लाई करेगे तो इसके बाद आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड पहले से कई गुना ज्यादा बेहतर हो जाएगी और आपके फोन में सर्फिंग और डाउनलोड की स्पीड भी बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
क्या APN Setting से इन्टरनेट की स्पीड बढती है
अगर आप अपने फोन में सही से APN Setting डालते है तो इसके बाद निश्चित तौर पर आपके फोन में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और आपको पहले से काफी बेहतर नेट स्पीड मिल जाएगी वही ध्यान रखे की अगर आप कोई गलत APN Setting डालते है तो इससे आपके फोन में इन्टरनेट चलना बंद भी हो सकता है या आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी ज्यादा slow हो सकती है.
हमारा सुझाव यही है की अगर आपके फोन में इन्टरनेट सही से काम कर रहा है तो आप फालतू में कभी भी APN Setting से छेड़छाड़ न करे नही तो इसके कारण फोन में इन्टरनेट चलना बंद हो जाता है पर अगर आपको slow इन्टरनेट स्पीड देखने के लिए मिल रही है तो ऐसे में आप अपने फोन की APN Setting को बदल सकते है और उसकी जगह नयी APN Setting लगा सकते है.
APN Setting से Net Speed नही बढ़ रही
कुछ लोगो का सवाल होता है की नयी APN setting डालने के बाद भी उनके फोन में इन्टरनेट की स्पीड नहीं बढ़ रही है तो ऐसे में आपको कुछ तरीके अपनाने होते है तभी आपके फोन में नयी APN setting सही से काम करेगी इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में नयी APN setting को सेलेक्ट करके इसे सेट करना होगा इसके बाद आपको अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करना है जैसे ही आप अपने फोन को रीस्टार्ट करेगे तो इसके बाद आप खुद देखेगे की आपके फोन की इन्टरनेट स्पीड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
अगर आप अपने फोन को रीस्टार्ट नही कर पा रहे है तो ऐसे में आप चाहे तो अपने फोन में ऐरोप्लन मोड़ कर सकते है इससे भी आपके फ़ोन में APN सेटिंग सही तरह से काम करना शुरू हो जाती है और आपके मोबाइल की इन्टरनेट स्पीड बढ़ जाती है.
- Airtel Message Center Number – भारत के सभी अलग अगल राज्यों के मैसेज सेंटर नंबर
- VI Ka Balance Kaise Check Kare – मात्र 1 मिनिट में अपना अकाउंट बैलेंस और डाटा बैलेंस देखे
- Airtel Validity Recharge Kaise Kare – Airtel Validity ऑफर कैसे चेक करें अपने फोन में
- Airtel Internet Balance Check कैसे करें – 2G, 3G, 4G सिम में
- मोबाइल में सभी डिलीट फोटो और विडियो को रिकवर कैसे करें – मात्र 1 मिनिट में
इस आर्टिकल में हमने आपको Airtel APN Settings के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.