नमस्कार मित्रो आज हम आपको AIIMS Full Form In Hindi के बारे में बता रहे है अपने कई बार AIIMS के बारे में सुना ही होगा व AIIMS के अस्पताल पुरे भारत में बहुत ही प्रख्यात है जिसके कारण अक्सर लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है व इसके पुरे नाम आदि के बारे में पता करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.
AIIMS की जानकारी होना सभी व्यक्तियों के लिए बेहद ही आवश्यक है व अगर इससे जुडी जानकारी हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद होती है आपको AIIMS क्या है इसकी स्थापना कब हुई थी इसका संचालन किसके द्वारा होता है व AIIMS Full Form In Hindi क्या होता है इससे जुडी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम बतायेगे इसकी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- CS Full Form in Hindi : CS क्या होता है व कैसे बने
- PGDCA Full Form in Hindi : PGDCA क्या होता है पूरी जानकारी
- ASCII Full Form in Hindi : ASCII क्या है पूरी जानकारी
- ASEAN Full Form in Hindi : ASEAN किसे कहते है
- RSCIT Full Form in Hindi व RSCIT Course कैसे करें
AIIMS Full Form In Hindi
AIIMS क्या होता है और यह कहा कहा पर स्थित है इन सब के बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.
AIIMS Full Form – All India Institute of Medical Sciences
हिंदी में इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहा जाता है व यह एक मेडिकल कॉलेज और शिक्षण अस्पताल है जो की परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जाता है.
AIIMS क्या है
AIIMS का अर्थ अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है जो की भारत का सबसे पहला AIIMS सस्थान है यह एक प्रमुख मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल एवं परिवान कल्याण विभाग के अंतर्गत काम करता है व AIIMS को सन् 1956 को स्थापित किया गया था व शुरुआत में इसे कोलकाता में स्थापित करना चाहते थे पर बिधान चंद्र रॉय के मना करने के बाद इसे कोलकाता की जगह ओर दिल्ली में स्थापित किया गया.
अखिल भारतीय आयुर्वेदिक सस्थान देश का हाई लेवल मेडिकल कॉलेज है व इसे पुरे विश्व में मेडिकल क्षेत्र के एजुकेशन से जुड़ा होता है व इस कॉलेज में विधार्थियो को Best Medical Course के साथ ही Best Medical Tritment के बारे में पढ़ाया जाता है व AIIMS स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन आता है इस वजह से इसका काम काज और देखरेख भी इसी के द्वारा की जाती है व AIIMS का खुद का भी एक चिकित्सा संस्थान है जहां पर विधार्थियो को एमबीबीएस से जुडी शिक्षा प्रदान की जाती है क्या है.
AIIMS के मुख्य कार्य
AIIMS के कई तरह के मुख्य कार्य होते है इनके सभी कार्य के बारे में बताना काफी मुश्किल है पर हम आपको इससे जुड़े कुछ कार्य के बारे में बता रहे है जो की इन्हे करने होते है व यह निम्न प्रकार से है.
- AIIMS का मुख्य काम चिकित्सा से जुड़े क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा प्रदान करना है.
- AIIMS हमेशा कोशिश करता है की वो देश को एक से बढ़कर एक बेहतरीन डॉक्टर दे.
- AIIMS का अगला मुख्य काम होता है अपने मरीजों को सबसे अच्छा इलाज देना.
- जो भी व्यक्ति गंभीर रोग से ग्रसित होता है उसे AIIMS भेजा जाता है क्युकी यहां पर उन्हें बेहतरीन इलाज मिल सकता है.
- NEET उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को AIIMS में एमबीबीएस जैसे कोर्स की पढाई करवाई जाती है.
इस तरह से इनके कई कार्य होते है व सबसे आसान भाषा में बात करे तो इनका पहला कार्य है छात्रों को डॉक्टर बनने की शिक्षा प्रदान करना और दूसरा काम है रोगियों का इलाज करना यह दोनों इनके सबसे महत्वपूर्ण कार्य होते है.
भारत में कितने AIIMS है
कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता की भारत में कुल कितने AIIMS है और कहाँ कहाँ पर स्थित है पर आपको इसकी जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है भारत में हाल में कुल 15 AIIMS है जो की निम्न स्थान पर स्थित है.
- AIIMS – New Delhi
- AIIMS – Raebareli
- AIIMS – Patna Bihar
- AIIMS – Bhatinda Panjab
- AIIMS – Jodhpur Rajasthan
- AIIMS – Nagpur Maharastra
- AIIMS – Bibinagar Telangana
- AIIMS – Raipur Chhattisgarh
- AIIMS – Bhubaneswar Odisha
- AIIMS – Deoghar Jharkhand
- AIIMS – Kalyani West Bengal
- AIIMS – Rishikesh Uttarakhand
- AIIMS – Bhopal Madhya Pradesh
- AIIMS – Gorakhpur Uttarpradesh
- AIIMS – mangalagiri Andhra Pradesh
यह सभी भारत के AIIMS है और यह निम्न राज्य व शहर में स्थित है इसमें से सबसे बड़ा और पहला AIIMS दिल्ली का है.
AIIMS में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता
अगर आप AIIMS में प्रवेश लेना चाहते है और इससे शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न योग्यता को पूरा करना होता है.
- आपका बाहरवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है.
- बाहरवीं में आपका PCM सब्जेक्ट होना जरुरी है.
- आपकी अंग्रजी में पकड़ अच्छी होनी चाहिए.
- आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी जरुरी है.
आपको निम्न योग्यता को पूरा करना जरुरी है इसके बाद ही आप AIIMS में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है व इसमें आवेदन कैसे करना है इसके बारे में हम आपको बता रहे है जिससे की आप इसमें आवेदन कर पाएंगे.
AIIMS में प्रवेश कैसे ले
आपको AIIMS में प्रवेश लेना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको NEET की परीक्षा देनी होती है NEET की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है व इस परीक्षा को देने के बाद ही आप AIIMS में प्रवेश ले सकते है.
NEET में आपको कुल 180 प्रश्न पत्र दिए जाते है जो की 720 अंको का होता है और इस परीक्षा को देने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है एवं NEET की परीक्षा में आपको मुख्य रूप से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जिव विज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है व इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको AIIMS में प्रवेश मिल जायेगा बादमे आप आगे की पढाई AIIMS से कर सकते है.
- BHMS Full Form in Hindi : BHMS क्या है व इसमें क्या कैरियर है
- DM Full Form in Hindi : DM क्या होता हैं व DM कैसे बनते हैं
- CCA Full Form in Hindi : CCA किसे कहते है पूरी जानकारी हिंदी में
- CGPA Full Form in Hindi : CGPA क्या है व किसलिए उपयोगी है
- DSP Full Form in Hindi : DSP Police Officer कैसे बने
इस आर्टिकल में हमने आपको AIIMS Full Form In Hindi के बारे में जानकारी दी है और के कार्य आदि के बारे में बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप कमेंट आदि के द्वारा भी बता सकते है.