नमस्कार मित्रो आज हम आपको AIAA Full Form क्या होता है व AIAA किसे कहते है और इसकी स्थापना कब हुई थी इसके साथ ही इससे जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है ताकि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से AIAA से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

AIAA Full Form

अक्सर अपने देखा होगा की हम सब कई अलग अलग प्रकार के शब्द सुनते है या पढ़ते है पर उसमे से कई शब्दों के बारे में हमे अधिक जानकारी नहीं होती पर कई शब्द ऐसे होते है जिसके बारे में हमे जानकारी होनी बहुत जरुरी है क्युकी यह भविष्य में हमारे लिए काफी उपयोगी हो सकती है AIAA भी कुछ इसी प्रकार का शब्द होता है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी जरुरी है इस आर्टिकल में हम आपको AIAA Full Form क्या है इसके बारे में बतायेगे.

AIAA Full Form in Hindi

AIAA क्या होता है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है.

AIAA Full Form – American Institute of Aeronautics and Astronautics

हिंदी में इसको अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स कह सकते है यह AIAA के क्षेत्र में एक पेशेवर समाज के रूप में होता है.

AIAA क्या है

जिसे की हमने आपको बताया की AIAA के क्षेत्र में  पेशेवर समाज के रूप में जाना जाता है 2015 के आंकड़ों के अनुसार इसके दुनियाभर में एयरोस्पेस पेशेवरों के बिच में इसके 30,000 से भी अधिक सदस्य मौजूद थे व 2009 के आंकड़ों के अनुसार इसका कुल राजस्व $ 21 मिलियन था.

31 जनवरी, 1963 में AIAA की स्थापना हुई थी व इसकी स्थापना  दो पूर्ववर्ती समाजों के विलय होने के कारण हुई थी सन् 1930 में अमेरिकन रॉकेट सोसाइटी (ARS) व सन् 1932 में  इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस साइंसेज (IAS) की स्थापना की गयी थी इन दोनों के विलय होने के कारण ही AIAA की स्थापना हुई थी एवं इस संगठन के सबसे पहले कार्यकारी निदेशक पॉल जॉनसन थे हाल ही में अप्रेल 2017 में जॉन लैंगफोर्ड जो की ऑरोरा फ्लाइट साइंसेज के सीईओ थे उन्हें AIAA के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है जो की हाल में इसके अध्यक्ष है.

AIAA हर वर्ष  विश्लेषणात्मक अध्ययन को मध्य करने के उद्देश्य से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को वास्तविक दुनिया का अनुभव करने के लिए डिजाइन प्रतियोगिता, बिल्ड, प्लाई व डिजाइन आदि से सम्बंधित कई अलग अलग प्रकार की प्रतियोगिता को आयोजित करवाता है व यह दुनियाभर अपने अपनी सेवाएं प्रदान करता है.

हाल में इसके 160 सक्रिय छात्र शाखाओ में से 7000 से भी अधिक छात्र है व इनमे से 12 अन्य देश की विदेशी छात्र शाखाये शामिल है ये सभी शाखाये वार्षिक सम्मेलनों की मेजबानी करते है यह शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते है व एआईएए फाउंडेशन स्नातक और स्नातक के छात्रों को इनके माध्यम से कई प्रकार की छात्रवृति प्रदान की जाती है ताकि छात्रों को बेहतरीन शिक्षा मिल सके इसमें स्नातक के छात्रों को $2000 से $10,000 तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको AIAA Full Form क्या होता है एवं AIAA किसे कहते है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको AIAA के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें