नमस्कार मित्रो आज हम आपको ADR Full Form के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने ADR के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकरी नही होती की आखिर यह ADR होता क्या है और यह किस प्रकार से कार्य करता है तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको ADR से जुडी बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है.

ADR Full Form

अक्सर बार समाचार आदि में ADR से जुडी जानकारी दिखाई जाती है ऐसे में कई लोगो के मन में इसे लेकर अलग अलग प्रकार के ख्याल आने लगते है हालांकि यह एक सामन्यात भाषा में इस्तमाल किया जाने वाला शब्द है और इस शब्द का इस्तमाल हर व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से अलग अलग तरीके से करता है अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ADR Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

ADR Full Form

ADR एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जिसे अमेरिकी बैंको के द्वारा जारी किया जाता है एवं यह कई तरीको से विदशी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है ADR से जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

ADR Full Form – American Depository Receipt

हिंदी में इसे अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीद  भी कहा जाता है यह एक प्रकार का परक्राम्य प्रमाण पत्र होता है जो भारतीय कंपनी के लिए अमेरिकी स्टॉक मार्किट में पूंजी जुटाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है इसलिए इसे काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.

ADR क्या है

जैसे की हमने आपको बताया की यह परक्राम्य प्रमाण पत्र होता है और इसको US बैंक के द्वारा issue करवाया जाता है और इसके माध्यम से  यूएस स्टॉक मार्केट में विदेशी कंपनियों के व्यापार की प्रतिभूतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले US $ को दर्शाया जाता है इनके पास अंतर्निहित  शेयर की संख्याओं के खिलाफ एक दावा करने की भी शक्ति होती है ADR के माध्यम से अमेरिकी निवेशक गैर-अमेरिकी कंपनियों में भी निवेश किया जा सकता है एवं ऐसी स्थितियों में  लाभांश का भुगतान ADR धारकों को अमेरिकन डॉलर के रूप में किया जाता है.

डिपॉजिटरी रसीद को कुछ परिस्थितियों में अलग अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे की किसी भारतीय कंपनी की सिक्युरिटीज को अमेरिका के शेयर मार्किट में सूचिबंध किया जाता है तो उसको अमेरिकी डिपॉजिटरी रसीद कहा जायेगा वही इसको अमेरिका के आलावा अन्य किसी भी देश में इस सिक्युरिटीज को ख़रीदा या बेचा जाएगा तो उसको ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद कहा जायेगा.

ADR का महत्व

ADR को सही तरीके से समझने के लिए आपको इसका महत्व पता होना बेहद ही आवश्यक है की आखिर इसका महत्व क्या होता है और यह किस प्रकार से कार्य करता है तो हम आपको इससे जुडी बेहद ही खास और महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बता रहे है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

  • यह अमेरिकी US बैंक के द्वारा जारी किया गया Negotiable प्रमाण पत्र होता है.
  • यह अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज में उपलबध सेक्युरिटी होती है ताकि कोई भी अमेरिका का नागरिक अथवा निवेशक किसी भी भारतीय कंपनी की सिक्युरिटीज को भारतीय स्टॉक में आये बिना अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से उसको खरीद सकता है.
  • अगर भारत को कोई भी कंपनी अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में सूचिबंध होने की इच्छुक हो तो उसके लिए उसे ADR जारी करना अनिवार्य है.
  • यह भारतीय कंपनी के लिए अमेरिकी स्टॉक मार्किट में पूंजी जुटाने के लिए एक बेहतरीन तरीका है.
  • उदहारण के तौर पर मान लीजिये की कोई अमेरिका का निवेशक भारत की HDFC बैंक के शेयर खरीदना चाहता है तो उसको शेयर के लिए भारत में आकर निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती क्युकी वह ADR के माध्यम से अमेरिका से ही इसमें निवेश कर सकता है.

इस प्रकार से ADR काम करता है व इससे कंपनी को पूंजी जुटाने में काफी मदद मिलती है इसके साथ ही अन्य देश के निवेशकों को किसी दूसरे देश की कंपनी के शेयर खरीदने में भी आसानी होती है जिसके कारण आज के समय में ADR को काफी अधिक महत्त्व दिया जाता है.

ADR के अन्य फुल फॉर्म

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की इस शब्द का इस्तमाल हर एक व्यक्ति अलग अलग तरीके से करता है एवं इस शब्द के कई अलग अलग फुल फॉर्म होते है ऐसे में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फुल फॉर्म के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • Automatic Dialing and Recorded
  • American Depositary Receipt
  • Adresse
  • Astra Digital Radio
  • Asset Depreciation Range
  • Adria Airways
  • Automatic Dialogue Replacement
  • Automatic Diagnostic Repository

निम्न प्रकार से ADR के बहुत सारे अलग अलग अर्थ होते है आप इस शब्द का अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है हालांकि ज्यदातर मामलो का इस शब्द का उपयोग American Depositary Receipt के रूप में ही किया जाता है.

इस आर्टिकल में हमने आपको ADR Full Form क्या होता है एवं ADR किसे कहते है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें