नमस्कार मित्रो आज हम आपको ADIDAS Full Form के बारे में बताने वाले है अक्सर कई बार आपने ADIDAS के बारे में सुना होगा और आपने इस कंपनी के कई अलग अलग प्रोडक्ट इस्तमाल भी किये होगे लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में जानकारी नही होती की आखिर इसका पूरा नाम क्या होता है तो यह कंटेंट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको ADIDAS से जुडी बेहद ही खास जानकारी बतने वाले है.

ADIDAS Full Form

अक्सर कई लोगो के मन में ADIDAS को लेकर अलग अलग सवाल होते है एव ज्यादातर लोग को यह जानने की उत्सुकता रहती है की आखिर ADIDAS का पूरा नाम क्या है एवं हिंदी में इसे क्या कहते है तो इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए ADIDAS Full Form आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी समझ में आ सके.

ADIDAS Full Form

ADIDAS आज के दौर में काफी ज्यादा जाना माना नाम है यह एक जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई अलग अलग अलग प्रकार के स्पोर्ट्सवियर बनाती है एवं नाइके के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली कंपनी मानी जाती है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसका पूरा नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

ADIDAS Ka Full Form: Adolf “Adi” Dassler

ADIDAS का हिंदी अर्थ एडॉल्फ “आदि” डैस्लर होता है यह कंपनी सभी प्रकार के खेलकूद के सामना और कपडे आदि बनने के लिए काफी ज्यादा प्रख्यात है एवं हाल में यह कंपनी कई अलग अलग देशो में अपना व्यापार कर रही है जिसके कारण ज्यादातर देशो में इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी हुई है,

ADIDAS क्या है

जैसा की आप जानते है की यह एक जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी है एवं इस कंपनी का मुख्यालय जर्मनी के हर्ज़ोजेनौराच  में स्थित है यह कंपनी खेलकूद का सामान बनाने के लिए दुनियाभर में काफी ज्यादा लोकप्रिय कंपनी मानी जाती है एवं इस कंपनी को शुरू करने का श्रेय एडॉल्फ डास्लर को जाता है जिन्होंने इस कंपनी को 18 August 1949 में शुरू किया था.

जब एडॉल्फ के द्वारा सन् 1949 को ADIDAS की स्थापना की थी तभी इनके भाई रुडोल्फ ने प्यूमा कंपनी की स्थापना की थी जो ADIDAS का एक बड़ा व्यापारिक प्रतिद्वंदी बन गया एवं ADIDAS ने अपनी पहचान के लिए अपने चिन्ह में 3 धारिया शामिल की है जिससे ADIDAS के प्रोडक्ट की पहचान की जा सके और लोग इसके प्रोडक्ट को आसानी से पहचान सके.

ADIDAS कंपनी के द्वारा सन् 1952 में फिनिश सपोर्ट कंपनी से कार्थू स्पोर्ट्स को 1600 यूरो  में एवं व्हिस्की की बोतल के लिए जो ब्रांडिंग  खरीदी जिसके बाद यह कंपनी काफी ज्यादा सफल हुई इसके बाद डैस्लर के द्वारा ADIDAS को द थ्री स्ट्राइप्स कंपनी के रूप में प्रस्तुत किया गया.

ADIDAS के प्रोडक्ट

ADIDAS कंपनी कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट बनाती है जिसमे स्पोर्ट का सामान, शूज, घडी, टीशर्ट, चश्मा, बैग, बल्ला आदि सामग्री शामिल है यह कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट सामग्री बनाने वाली कंपनी है वही पहले नंबर पर दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी नाइकी है जो दुनियाभर में काफी ज्यादा चर्चित कंपनी है.

सन् 1948 में जब इस कंपनी की स्थापना हुई तो उस वक्त इस कंपनी की स्थापना एडोल्फ “एडी” डास्लर के द्वारा की गयी थी लेकिन बादमे गेब्रदर डास्लर शूफैब्रिक और उनके बड़े भाई रुडोल्फ अलग अलग हो गयी इसमें से डास्लर शूफैब्रिक ने ADIDAS की स्थापना की वही इनके भाई रुडोल्फ ने प्यूमा नामक कंपनी को शुरू किया हाल में यह दोनों ही कंपनी एक दुसरे के प्रतिद्धंद्धी है.

ADIDAS का इतिहास

ADIDAS कंपनी का इतिहास काफी ज्यादा रोमांचक था एवं शुरुआत से लेकर अब तक इस कंपनी ने कई तरह के हालातो का सामना किया है ऐसे में आपको इसका इतिहास पता होना चाहिए हम आपको ADIDAS से जुडी कुछ बेहद ही खास जानकारी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है,

  • ADIDAS कंपनी के संस्थापक एडोल्फ डैस्लर ने सन् 1920 में अपना पहला जूता बनाया था उस वक्त इनकी उम्र केवल 20 वर्ष की थी.
  • सन् 1928 में इन्होने ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों के लिए विशेष जूतों का निर्माण किया.
  • दूसरा विश्व युद्ध होने के बाद एडॉल्फ को दुबारा से नयी शुरुआत करनी पड़ी जिससे की यह कंपनी अपना अपना वर्चस्व बनाये रख सके.
  • 1930 के दशक तक इस कंपनी ने अपने 100 कर्मचारियों के साथ मिलकर 11 विभिन्न प्रकार के खेलो के 30 अलग अलग जूतों का निर्माण किया.
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एडॉल्फ डैस्लर को एक नयी शुरुआत करनी पड़ी थी जिसके कारण से 1947 में 47 श्रमिकों के साथ मिलकर अमेरिकी ईंधन टैंकों से कैनवास और रबर के उपयोग से युद्ध के बाद पहले जूते बनाये थे.
  • सन् 1948 में इन्होने अपनी कंपनी के साथ ब्रांड एडिडास की शुरुआत की थी.
  • सन् 1949 में इन्होने एडिडास ट्रेडमार्क के रूप में तीन पट्टी के निशान को पंजीकृत किया था.
  • सन् 1995 में यह कंपनी अपने स्टॉक के साथ सार्वजनिक हो गयी थी और इसकी लोकप्रियता दुनियाभर में छाने लगी.

इसके अलावा भी इस कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक कई तरह के कार्य किये है एवं समय समय पर अपने कार्य में कई तरह के बदलाव किये है जिससे की लोगो को बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाये जा सके यही कारण है की आज के समय में ADIDAS कंपनी दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी के रूप में शुमार हो रही है.

इस आर्टिकल में हमने आपको ADIDAS Full Form क्या है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है एवं ADIDAS के बारे में कुछ खास जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करने और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें