नमस्कार मित्रो आज हम आपको Acting Kaise Sikhe इसके बारे में बताने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो एक एक्टर बने लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको एक्टिंग सीखनी आवश्यक है अगर आप एक्टिंग सीखना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप घर बैठे एक्टिंग सीख सकते है हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ आसान और खास तरीके बतने वाले है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से एक्टिंग सीख पायेगे.
हाल में एक्टिंग सीखना काफी ज्यादा आसान हो चूका है अगर आपको एक्टिंग का बिलकुल भी अनुभव नहीं है और आप शुरुआत से एक्टिंग सीखना चाहते है तो भी परेशानी वाली कोई बात नही है आप शुरुआत से भी एक्टिंग करना बहुत ही आसानी से सीख सकते है इसमें आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर आप एक्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो एक्टिंग कैसे सीखे यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- KPOP Idol कैसे बने एवं K-POP आइडल बनने के लिए क्या करना पड़ता है.
- Bank Manager Kaise Bane: जरूरी कोर्स, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- English Me Baat Kaise Kare: मात्र 5 मिनिट में English में बात करना सीखे
- आईएएस ( IAS ) कैसे बने: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, सैलरी
- Tehsildar Kaise Bane: बाहरवीं उतीर्ण करने के बाद तहसीलदार कैसे बने
Acting Kaise Sikhe
आप तभी एक्टिंग सीख सकते है जब आपके अंदर एक्टिंग को लेकर एक जूनून हो क्युकी एक्टिंग में आपकी रूचि जितनी ज्यादा होगी उतनी ही आसानी से आप एक्टिंग करना सीख पायेगे हालांकि इसके लिए आपको कुछ तरीके फॉलो करने होते है जिसके द्वारा आप एक्टिंग करना सीख सकते है इसके लिए आपको हम कुछ खास तरीके बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
मूवी को देखकर एक्टिंग करें
एक्टिंग सिखने का सबसे अच्छा तरीका यही है की आप प्रतिदिन नयी नयी मूवी को देखे और उसमे actor जो एक्टिंग करता है उस तरह से आप भी एक्टिंग करने का प्रयत्न करने इससे आप घर बैठे एक्टर को देखकर एक्टिंग करना सीख सकते है अगर आप मूवी को देखकर एक्टिंग सीखना चाहते है तो एक्टर कौनसी सेचुऐसन में किस प्रकार से हाव भाव रखता है और उसकी बॉडी लेंग्वेज को नोटिस करे इससे आपको एक्टिंग सिखने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी.
बॉडी लैंग्वेज में सुधार करें
एक्टिंग सिखने के लिए आपको अपनी बॉडी लेंग्वेज में सुधार करना भी बेहद ही ज्यादा आवश्यक है जब तक आपकी बॉडी लेंग्वेज सही नही होगी तब तक आप काफी ज्यादा कोशिश करने के बाद भी एक्टिंग करना नही सीख पायेगे अगर आप अपनी बॉडी लेंगेव में सुधार करना चाहते है तो इसके लिए आपको नियमित रूप से प्रेक्टिस करनी होगी और आप किस एक्टर को फॉलो कर रहे है उसकी तरह आपको अपनी बॉडी लेंग्वेज बनानी होगी.
बॉडी लेंग्वेज का सीधा सा अर्थ है की आपके हाथ, पैर, उंगली, आँखे, मुंह आदि इस प्रकार की प्रतिक्रिया देता है यही बॉडी लेंग्वेज कहलाता है ऐसे में आपको बॉडी लेंग्वेज जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतनी ही आसानी से आप एक्टिंग करना सीख पायेगे और एक बेहतरीन एक्टर बन पायेगे इसलिए आपको अपनी बॉडी लेंग्वेज पर फोकस करना बेहद ही आवश्यक है.
डायलॉग्स की प्रेक्टिस करें
आप एक्टिंग तभी कर सकते है जब आपको परफेक्ट तरीके से डायलॉग्स बोलना आता हो अगर आप बेहतरीन तरीके से डायलॉग्स बोल सीख जाते है तो इसके बाद आप बहुत ही अच्छे तरीके से एक्टिंग करना सीख जायेगे इसलिए आपको सबसे पहले तो डायलॉग्स सीखने पर अपना फोकस करना चाहिए इससे आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा और आप बहुत ही कम समय में एक्टिंग करना भी सीख जायेगे.
अगर आप घर बैठे डायलॉग्स बोलना सीखना चाहते है तो इसके लिए आप किसी मूवी को देखकर उसके डायलॉग्स कॉपी करके बोलना सीख सकते है या आप चाहे तो इन्टरनेट की मदद से भी मनचाहे डायलॉग्स सीख सकते है इंटरनेट पर आपको सभी प्रकार के डायलॉग्स बिलकुल फ्री में याद करने के लिए मिल जाते है इससे एक्टिंग सीखना आपके लिए काफी ज्यादा आसान होगा.
Eye Contact करना सीखे
एक्टिंग सिखने के लिए आपको Eye Contact करना बहुत ही जरूरी है क्युकी बिना Eye Contact के आप किसी भी तरीके से एक्टिंग करना नहीं सीख पायेगे क्युकी जब आप एक्टिंग करते है या कोई डायलाग बोलते है उस वक्त अगर आपकी आँखे बात बार ब्लिंक होती है तो सामने वाले व्यक्ति को यही लगेगा की आप किसी बात को लेकर काफी ज्यादा डरे हुए है या आप पूरी तरह से कॉंफिडेंट नहीं है ऐसे में आप सही तरीके से एक्टिंग नहीं कर पायेगे.
घर बैठे Eye Contact बनाना सिखने के लिए सबसे पहले तो आपको एक आईने में देखना है एवं ध्यान रखे की आपको केवल अपनी आँखों में देखना है चहरे पर बिलकुल भी न देखे इसके बाद आपकों अपनी आँखों में देखते हुए 1 मिनिट तक लगातार कोई न कोई डायलाग बोलने का प्रायस करना है इससे आप अपने Eye Contact को बढ़ा सकते है एवं आप चाहे तो इसके लिए अपने परिवार के किसी सदस्य की मदद भी ले सकते है और उनके सामने डायलाग बोलने का प्रयास कर सकते है.
Mirror के सामने प्रैक्टिस करें
किसी भी प्रकार के एक्टिंग पार्ट को सिखने के लिए या किसी भी डायलाग को सिखने के लिए Mirror आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी शुरुआत में जब आप एक्टिंग सीखते है तो आपको थोडा बहुत असहज लग सकता है ऐसे में आपको Mirror के सामने प्रेक्टिस करने का प्रयत्न करना चाहिए इससे आप काफी बेहतरीन तरीके से एक्टिंग करना सीख सकते है और आपको घबराहट आदि भी महसूस नहीं होगी.
Mirror के सामने एक्टिंग करने पर आपको यह पता चल जाता है की आपकी एक्टिंग किस प्रकार की है और आप अपनी एक्टिंग में कौन कौनसी गलती कर रहे है इसके बाद आप अपनी गलती में सुधार करके अपनी एक्टिंग को और ज्यादा Improve कर सकते है इसलिए अगर आप कुछ दिन तक नियमित रूप से एक्टिंग करते है तो आपको इसमें काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा और बहुत ही कम समय में आप एक्टिंग करना सीख जायेगे.
Emotion पकड़ना सीखे
जब भी आप एक्टिंग करने जाते है तो उस वक्त आपको कोई भी स्किप्ट दी जाती है उसे आपको बोलना होता है वो भी बेहतरीन बॉडी लेंग्वेज के साथ तो ऐसे में अगर आपको Emotion पकड़ना नहीं आता तो आप कभी भी सही तरीके से उस स्क्रिप्ट को नहीं बोल पायेगे ऐसे में आपको Emotion कैसे पकड़ना है इसके बारे में पता होना चाहिए जब आप Emotion पकड़ना सिख जाते है तो इसके बाद आप सामने वाले व्यक्ति की स्क्रिप्ट पूरी होते ही बेहतरीन अंदाज में अपनी स्क्रिप्ट बोल पायेगे.
सही Emotion पकड़ने के लिए सबसे पहले तो अ-पको जो भी स्क्रिप्ट दी जाती है उसे आपको सही तरीके से पढ़ लेना है और उसे अच्छे तरीके से याद कर लेना है इसके बाद आप अपने अन्दर एक करैक्टर बना ले और उसके अनुसार आप किसी भी शायरी, जोक्स, डायलाग आदि को बोलने का प्रयास करे इससे आप बेहतरीन तरीके से एक्टिंग कर पायेगे.
अपने पसंदीदा करैक्टर को फॉलो करें
एक्टिग को आसान बनाने के लिए आपका पसंदीदा कैरेक्टर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद सबित हो सकता है क्युकी अगर आप किसी एक करैक्टर को फॉलो करते है और उसके जैसा बनने का प्रयास करते है तो आपको एक्टिंग सिखने में काफी ज्यादा आसानी होगी और आपकी एक्टिंग के प्रति रूचि भी बढ़ने लगेगी इससे आप बेहतरीन तरीके से एक्टिंग करना सीख जायेगे.
अगर आप चाहे तो अपने पसंदीदा किसी भी करैक्टर को फॉलो करके उसके जैसे एक्टिंग करना का प्रयास कर सकते है इससे आप खुद को काफी ज्यादा इम्प्रोव कर पायेगे और बहुत ही कम समय में आप एक्टिंग करना सीख जायेगे यह तरीका अक्सर सभी लोगो के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन साबित होता है जो एक्टिंग सीखना चाहते है.
Monologues की प्रैक्टिस करें
एक्टिंग सीखने के लिए आपको Monologue की प्रैक्टिस करनी आवश्यक है अगर आप इसकी प्रैक्टिस कर लेते है तो इससे आपका कांफिडेंस काफी ज्यादा बढ़ने लग जाता है और आप किसी भी स्क्रिप्ट को काफी बेहतरीन तरीके से बोल सकते है क्युकी Monologues Basically Acting एक ऐसी Scripts होती है जिसके अंतर्गत आप अपने घर में प्रेक्टिस के लिए या ऑडिशन में परफोर्म के लिए इस्तमाल कर सकते है.
आसान शब्दों में समझे तो Monologues एक फिल्म का बहुत ही छोटा सा पार्ट होता है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्युकी इसके बिना किसी भी प्रकार की फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाया नही जा सकता इसलिए आपको Monologues की प्रैक्टिस करनी बेहद ही आवश्यक है.
एक्टिंग सिखने के लिए बुक्स पढ़े
हाल में कई तरह की बुक्स है जिन्हें पढ़कर आप एक्टिंग करना सीख सकते है अगर आप एक्टिंग सीखने की बुक्स को पढ़ते है तो इससे आप काफी आसानी से एक्टिंग करना सीख जायेगे इसके लिए कई तरह की बुक्स है जिन्हें आप पढ़ सकते है एवं आप चाहे तो एक्टिंग सिखने की बुक्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते है इसके बाद आप इन्हें पढ़कर आसानी से एक्टिंग करना सीख सकते है.
अगर आपको बुक्स पढने में रूचि है तो यह तरीका आपके लिए काफी ज्यादा बेहतर सबित हो सकता है क्युकी इसमें आपको एक्टिंग से जुडी कई तरह की खास जानकारी पढने के लिए मिल जाती है जिसकी मदद से आप बेहद ही अच्छे तरीके से एक्टिंग करना सीख पायेगे.
इंटरनेट से एक्टिंग सीखे
इंटरनेट पर आप जो कुछ भी सीखना चाहते है वो बहुत ही आसानी से सीख सकते है अक्सर ज्यादातर लोग एक्टिंग सीखने के लिए इंटरनेट का ही इस्तमाल करते है क्युकी इसमें एक्टिंग सीखना काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आप चाहे तो YouTube की मदद ले सकते है इसमें आपको एक्टिंग सिखने के लिए कई तरह के विडियो मिल जायेगे जिन्हें आप देख सकते है.
अगर आप YouTube पर विडियो देखकर एक्टिंग करना सीखते है तो इससे एक्टिंग सीखना काफी ज्यादा आसान होता है और इसमें आपको शुरुआत से लेकर अंत तक जितने भी एक्टिंग स्टेप आदि होते है वो सभी सही तरीके से समझाये जाते है ताकि आप बेहतरीन तरीके से एक्टिंग सिखने का प्रयास कर सके.
एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें
हाल में एक्टिंग सिखने के लिए क्लास ज्वाइन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्युकी इसमें एक अनुभवी शिक्षक के द्वारा एक्टिंग सिखाई जाती है और आप एक्टिंग में क्या क्या गलती करते है इसके बारे में भी बताया जाता है इसके साथ ही आपकी गलतियों में सुधार करके आपकी एक्टिंग को काफी ज्यादा Improve किया जाता है ऐसे में आप चाहे तो कम समय में एक्टिंग सीखने के लिए इस तरीके को भी अपना सकते है.
अगर आप एक्टिंग क्लास ज्वाइन करना चाहते है तो आपको अपने शहर में कई तरह के एक्टिंग क्लास मिल जायेगे जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते है और अगर आपके शहर में कोई एक्टिंग क्लास नही है तो आप अपने नजदीकी शहर में भी एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर सकते है लेकिन ध्यान रखे की एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने से पहले आप उस एक्टिंग क्लास के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर ले इसके बाद ही आप एक्टिंग क्लास को ज्वाइन करे ताकि आपको क्लास ज्वाइन करने के बाद अच्छे रिजल्ट देखने के लिए मिल सके.
किसी भी मूवी सीरियल को ध्यान से देखे
अक्सर हम सभी किसी भी प्रकार की मूवी और सीरियल को मनोरंजन के लिए देखते है लेकिन अगर आपको एक्टिंग सीखनी है तो आपको कोई भी मूवी आदि अपने काम के लिए देखने चाहिए इसके लिए आप मूवी और सीरियल के हर मूवमेंट के ऊपर नजर रखे और मूवी सीरियल में कौनसा कलाकार किस प्रकार से कार्य करता है और किस तरह से एक्टिंग करता है इसके ऊपर आपको फोकस रखना है इससे आप बेहतरीन तरीके से एक्टिंग करना सीख पायेगे और कम समय में एक बेहतरीन एक्टर बन पायेगे.
- Singer Kaise Bane: घर बैठे बॉलीवुड में सिंगर कैसे बने सबसे आसान तरीके से
- बैंक में कैशियर कैसे बने: बैंक कैशियर कैसे है एवं कैशियर बनने के लिए क्या करें
- Loco Pilot Kaise Bane: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन?
- Bhojpuri Actor Kaise Bane: भोजपुरी एक्टर कैसे बनते है सबसे आसान और बेहतरीन तरीका
- Actor Kaise Bane: बॉलीवुड फिल्म या टीवी सीरियल में एक्टर काम कैसे मिलता है?
इस आर्टिकल में हमने आपको Acting Kaise Sikhe इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपोयगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.