नमस्कार मित्रो आज हम आपको ACP Kaise Bane इसके बारे में जानकारी देने वाले है अक्सर कई लोगो का सपना होता है की वो पुलिस में नौकरी प्राप्त करें लेकिन इसकी सही जानकारी पता न होने के कारण ज्यादातर लोगो का ACP बनने का सपना पूरा नही हो पाता अगर आप एक ACP के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको इससे जुडी कुछ खास जानकारी पता होनी बेहद ही आवश्यक है.
ACP की पोस्ट पुलिस विभाग में अधिकारी लेवल की पोस्ट मानी जाती है इसलिए इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप एक ACP बन सकते है इसके साथ ही आपको ACP किसे कहते है और ACP बनने के लिए क्या करना होता है इसकी जानकारी होनी भी अनिवार्य है अगर आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ACP Kaise Bane यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े.
- MLA Ka Full Form: MLA किसे कहते है एवं MLA कैसे बनते है पूरी जानकारी
- Gramin Dak Sevak (GDS) क्या होता है और कैसे बनते है
- Jadugar Kaise Bane: जादू करना कैसे सीखे एवं जादूगर बनने के लिए क्या करें?
- Railway में Ticket Collector ( टीसी ) कैसे बनते हैं
- APO Ka Full Form: यूपी एपीओ किसे कहते है एवं इसमें नौकरी कैसे प्राप्त करें?
ACP Kaise Bane
ACP का पूरा नाम Assistant Commissioner of Police होता है जिसे हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त भी कहा जाता है यह अधिकारी लेवल की पोस्ट होती है एवं इन्हें 3 स्टार अधिकारी भी कहा जाता है क्युकी इनकी युनिफोर्म पर 3 स्टार लगाये जाते है इससे इनकी पोस्ट की पहचान होती है एवं सामान्य भाषा में कहे तो ACP की पोस्ट आईपीएस की पोस्ट के सामान होती है या आईपीएस की पोस्ट से भी ऊँची पोस्ट होती है.
जब किसी आईपीएस का प्रमोशन होता है तो इसके बाद उन्हें ACP की पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है ऐसे में आप समझ सकते है की पुलिस विभाग में यह पद कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अगर कोई व्यक्ति इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे कई तरह की योग्यताओ को पूरा करना होता है इसके बाद ही आप ACP के लिए आवेदन कर सकते है.
ACP बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप ACP बनना चाहते है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से न्यूनतम स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है इसके बाद ही आप ACP के लिए आवेदन कर सकते है अगर आपने स्नातक की परीक्षा दी हुई है और उसका रिजल्ट अभी तक नही आया है तो इस स्थिति में भी आप ACP के लिए आवेदन करने योग्य माने जायेगे.
ACP बनने के लिए उम्र सीमा
ACP बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष तक होनी अनिवार्य है तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है आरक्षित वर्गों को इसमें निम्न प्रकार से छुट दी जाएगी.
- ओबीसी वर्ग को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी जा सकती है.
- एससी एसटी वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जा सकती हैं.
ACP बनने के लिए फिजिकल योग्यता
ACP बनने के लिए आपका फिजिकल रूप से फिट होना अनिवार्य है अगर आप इसके द्वारा रखी गयी फिजिकल योग्यता को पूरा करते है तो इसेक बाद ही आप ACP के लिए आवेदन कर पायेगे इसके लिए आपके अंदर निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए.
- आवेदक का शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना अनिवार्य है.
- पुरुष आवेदन की न्यूनतम लम्बाई 165 सेमी तक होनी आवश्यक है.
- महिला आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 150 सेमी तक होनी आवश्यक है.
- पुरुष कैंडिडेट का चेस्ट 80 सेमी तक होनी चाहिए.
ACP के लिए आवेदन कैसे करें
ACP की पोस्ट के लिए आप डायरेक्ट आवेदन नहीं कर सकते यह पद केवल प्रमोशन के द्वारा ही दिया जाता है अगर आप ACP की पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीएससी के द्वारा जारी होने वाले आईपीएस की विज्ञाप्ति में आवेदन करना होता है जब आप आईपीएस के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है उसके बाद ही आप एक ACP बन सकते है इसकी चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होती है.
ACP की चयन प्रक्रिया
जब आप ACP बनने के लिए आईपीएस के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होता है इसकी चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणो में रखी जाती है उसे क्लियर करने के बाद ही आप एक ACP बन सकते है इसके लिए आपको निम्न चरण क्लियर करने होंगे.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
प्रारंभिक परीक्षा
जब आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें सभी आवेदनकर्ता हिस्सा लेते है एवं इसमें आपके 2 प्रश्न पत्र होते है जो की 200: 200 अंको के होते है इस प्रकार से यह परीक्षा कुल 400 अंको की होती है एवं ध्यान रखे की यह केवल क्वालीफाई एग्जाम होता है इसमें आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में नही जोड़े जायेगे.
इस परीक्षा में आपको सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप में पूछे जाते है यानी की हर सवाल के आपको 4 अलग अलग विकल्प मिलते है उसमे से आपको सही विकल्प को सेलेक्ट करना होता है इस परीक्षा को आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में दे सकते है एवं इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही आप अगले चरण में जा सकते है.
मुख्य परीक्षा
जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में काफी ज्यादा कठिन होती है इसमें आपको कुल 9 पेपर होते है एवं इस परीक्षा में आपको ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल पूछे जाते है इस परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार से होता है.
पेपर | विषय | अंक |
पेपर A | हिंदी भाषा | 300 |
पेपर B | अंग्रेजी ( English ) | 300 |
पेपर 1 | Essay | 250 |
पेपर 2 | जनरल स्टडीज़: I | 250 |
पेपर 3 | जनरल स्टडीज़: II | 250 |
पेपर 4 | जनरल स्टडीज़: III | 250 |
पेपर 5 | जनरल स्टडीज: IV | 250 |
पेपर 6 | Optional Subject: पेपर – I | 250 |
पेपर 7 | Optional Subject: पेपर: II | 250 |
लिखित परीक्षा का कुल योग | 1750 |
साक्षात्कार ( Interview ) | 275 |
कुल अंक | 2025 |
साक्षात्कार
जब आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें एक पेनल के सामने आपको इंटरव्यू देना होता है जो की लगभग 45 मिनिट का होता है एवं यह इंटरव्यू 275 अंको का होता है इसमें आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में भी जोड़े जाते है इसलिए इसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए.
जब आप सभी टेस्ट को क्लियर कर लेते है तो इसके बाद अंत में एक मेरिट जारी की जाती है उसके अनुसार किसी भी कैंडिडेट का इस पद के लिए चयन किया जाता है एवं जिन कैंडिडेट का इस पद के लिए चयन होता है उन्हें बादमे ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है.
ACP का वेतन
यह पुलिस विभाग में अधिकारी लेवल का पद होने के कारण इनका वेतन काफी अच्छा होता है इन्हें शुरुआत में ₹20000 से ₹40000 प्रतिमाह तक का वेतन दिया जाता है इसके साथ ही इन्हें ₹2400 रूपए प्रतिमाह का ग्रेड पे भी दिया जाता है एवं वेतन के साथ इन्हें अन्य कई प्रकार की सुविधायें और भत्ते भी दिए जाते है जिसमे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास, वाहन और सिक्यूरिटी आदि भी शामिल होते है.
- फ्री फायर के मालिक का नाम क्या है एवं फ्री फायर कौनसे देश की कंपनी है?
- GNM ANM क्या हैं व GNM or ANM कैसे बनते हैं
- SDM Kaise Bane: SDM किसे कहते है एवं SDM बनने के लिए जरूरी योग्यता
- Collector Kaise Bane: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन, चयन प्रक्रिया, वेतन
- वैज्ञानिक कैसे बनते हैं व वैज्ञानिक बनने के लिए क्या करें
इस आर्टिकल में हमने आपको ACP Kaise Bane इसके बारे में जानकारी देने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.