नमस्कार मित्रो आज हम आपको आँखों के निचे कालापन कैसे हटाए इसके बारे में बता रहे है अगर आपके आँखों के आसपास काले धब्बे हो गए है या कालापन दिखाई देता है तो यह आपकी सुंदरता पर बहुत बुरा असर दिखता है पर अब आप इसको बहुत ही आसानी से हटा सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीको को अपनाना होता है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है.
कई लोगो के आँखों के आसपास कालापन होने की मुख्य वजह चश्मे पहनना होता है इसकी वहज से आँखों के आसपास की त्वचा का रंग काला पड़ जाता है व इससे हमारी सुंदरता काफी ख़राब दिखाई देती है इसके लिए आपको इसके ऊपर जरूर ध्यान देना चाहिए आज हम आपको बहुत ही असरदार तरीको के बारे में बता रहे है इससे आप बहुत ही कम समय में आँखों के निचे कालापन हटा सकते है.
- कुत्ते के करने पर क्या करना चाहिए बहुत ही आसान घरेलु उपाय
- सर्दी जुकाम ठीक करने के बहुत ही आसान से घरेलु उपाय
- 2 मिनिट में जुलाब या दस्त ठीक करने के असरदार घरेलु उपाय
- सफ़ेद बालो को काला और चमकदार करने के आसान घरेलु उपाय
- एक दिन में जख्म भरने के घरेलु उपाय व जल्दी घाव कैसे भरे
आँखों के निचे कालापन कैसे हटाए
आँखों के निचे कालापन हटाने के वैसे तो कई प्रकार के अलग अलग तरीके है पर हम आपको जो तरीका बता रहे है वो तरीके बहुत ही आसान है जिसको कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है व हम आपको घरेलु और आयुर्वैदिक दोनों तरीको के बारे में बता रहे है आप जो भी तरीका चाहे वो तरीका अपना सकते है.
टमाटर का उपयोग
त्वचा के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है व यह त्वचा को कोमल और फ्रेश बनता है इसके साथ ही आप टमाटर से डार्क सर्कल या आँखों के निचे काले घेरे को भी हटा सकते है इसके लिए आपको टमाटर को काटकर उसको काले घेरो के ऊपर मालिस करनी है व अगर चाहे तो टमाटर में निम्बू रस भी मिला सकते है इससे आपको ज्यादा फायदा होगा.
ककड़ी का उपयोग
डार्क सर्कल हटाने के लिए ककड़ी का इस्तमाल करना भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है इसके लिए आपको ककड़ी के कुछ टुकड़े लेने है उनको आप 30 मिनिट तक फ्रीज में रख ले और उसके बाद आपको उन टुकड़ो को अपनी आँखों पर रखना है व 10 मिनिट तक आप ऐसे ही आराम करे व बादमे मुँह को धो ले ऐसा आप कुछ दिन तक लगातार करे इससे आपको काफी फायदा होगा.
बादाम का तेल
आँखों के डार्क सर्कल हटाने के लिए बादाम का तेल भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है क्युकी यह विटामिन E से भरपूर होता है व इसके लिए आपको रात में सोते वक्त अपनी आँखों पर बादाम का तेल लगाना है उसके बाद आप सुबह अपनी आँखों को अच्छी तरह धो ले इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
आलू के रस का उपयोग
आप अपने डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू के रस का इस्तमाल भी कर सकते है यह भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए आपको 2 से 3 आलू को धो कर अच्छे से साफ़ कर लेना है उसके बाद आप उसका रस निकाल ले व उसके रस में कॉटन भिगो दे व बादमे भीगे हुए कॉटन को आप अपनी आँखों पर लगाए और 15 या 20 मिनिट बाद आप चेहरे को धो ले ऐसा कुछ दिन तक करने से आपकी डार्क सर्कल की समस्या ख़त्म हो जायेगी.
गुलाब जल का इस्तमाल
गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमदं होता है और आप इसका इस्तमाल किसी भी मौसम में कभी भी कर सकते है डार्क सर्कल को हटाने के लिए आपको प्रतिदिन अपने डार्क सर्कल पर गुलाबजल का इस्तमाल करना चाहिए इससे आपको डार्क सर्कल से जल्दी ही छुटकारा मिल जाता है
दूध का उपयोग
आप अपनी आँखों के निचे काले घेरे हटाने के लिए दूध का इस्तमाल भी कर सकते है इसके लिए आपको दूध को 30 मिनिट के लिए फ्रिज में ठंडा कर लेना है उसके बाद आप उस रुई में कॉटन को भिगो दे व बादमे उस कॉटन को आप अपने डार्क सर्कल पर लगाए व 15 मिनिट बाद आप अपने चेहरे को धो ले ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से आपके डार्क डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाती है
पुदीने का उपयोग करना
पुदीना ठंडक पहुंचने के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता है और इसका उपयोग आप अपने डार्क सर्कल को मिटाने के लिए भी कर सकते है इसके लिए आपको पुदीने का रस लेना है और उसमे आपको थोड़ा सा निम्बू रस मिला लेना है उसके बाद आप उसको डार्क सर्कल पर लगाए व 20 मिनिट बाद चहरे को धो ले इससे आपकी आँखों के काले धब्बे जल्दी ही ठीक हो जायेगे
मलाई का उपयोग
दूध पर जो मलाई आती है वो त्वचा के लिए रामबाण की तरह होती है और इससे चहरे की चमक बढ़ जाती है इसके लिए आपको थोड़ा सा दूध लेकर गर्म करना है बादमे आप उसको ठंडा कर ले व बादमे दूध के ऊपर जो मलाई आती है आप उस मलाई को आप अपने चेहरे पर लगाए और आधे घंटे बाद आप चेहरे को धो ले ऐसा कुछ दिन तक लगातार करने से आपके डार्क सर्कल ख़त्म हो जाते है व चहरे पर निखार भी बढ़ जाता है.
नारियल तेल का उपयोग करना
नारियल तेल आपकी त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है व डार्क सर्कल हटाने के लिए आपको रात को सोते वक्त अपने डार्क सर्कल पर नारियल तेल की हलके हाथो से मालिश करनी है उसके बाद आप रात भर उसको ऐसे ही रहने दे व सुबह अपने चेहरे को धो ले ऐसा कुछ दिन करने पर आपके डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी.
शहद का उपयोग
आप डार्क सर्कल को हटाने के लिए शहद का इस्तमाल भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने डार्क सर्कल पर शहद की पतली लेयर बनानी है व 20 मिनिट तक इसको ऐसे ही रहने दे व बादमे आप अपने चहरे को धो ले इससे आपके डार्क सर्कल की समस्या ठीक हो जाती है.
हमने आपको जो तरीके बताये है उन तरीको को आप अपनाते है तो आप बहुत ही आसानी से डार्क सर्कल को हटा सकते है और अपना चेहरा सुन्दर बना सकते है व अगर आप चाहे तो किसी त्वचा विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते है पर अक्सर घरेलु उपाय से ही डार्क सर्कल की समस्या ठीक हो जाती है.
- किडनी स्टोन के लक्षण, पथरी होने के कारण व घरेलू उपाय
- Heart Attack क्या है व हार्ट अटैक से बचने के घरेलू उपाय
- मुंह जीभ, गला और होठों मे छाले होने के कारण व घरेलू उपचार
- अजीनोमोटो क्या है व Ajinomoto Side Effects in Hindi
- कान में दर्द होने पर क्या करे 7 आसान व असरदार घरेलु उपचार
इस आर्टिकल में हमने आपको डार्क सर्कल कैसे हटाए या आँखों के निचे कालापन कैसे हटाए बहुत ही आसान से तरीके से इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है की आपको काले घेरे हटाने के बारे में बताये गए घरेलु उपयोग की जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.