मित्रो आज के आर्टिकल मे हम आपको आधार कार्ड पर Online Home Loan कैसे प्राप्त करते हैं इसके बारे मे बतायेगे आज के समय मे शायद सभी कार्य के लिए loan की आवश्यकता पडती हैं व कई बार इसके लिए आपको बहुत सी परेशानी उठनी पड सकती हैं कई बार लोगो द्वारा loan के लिए आवेदन किया जाता हैं तो किसी document या अज्ञात कारण से loan reject हो जाता हैं तो कई लोगो का लोन लम्बी process से गुजर के approval होता हैं ऐसे मे online bank loan लेना एक बेहतरीन विकल्प है.व हम आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड.loan लेने के बारे में बतायेगे जिससे की आपको आसानी से लोना प्राप्त हो सके.
अब सरकार ने कई ऐसी सुविधाएँ व नियम बनाये हैं जिससे आम लोगो को आसानी से कोई भी लोन प्राप्त हो जाये पर फिर भी किसी ना किसी कारण से इसमे समय लग ही जाता हैं व सबसे बडी परेशानी ये हैं की इसकी file बनाने मे काफी document की जरुरत पडती है इसलिए आपको आज हम online loan लेने के बारे मे पुरी जानकारी बतायेगे जिससे आप बहुत ही कम समय मे अपने aahar card loan ले पायेगे व ये एक बेहद आसान व बेहद सुरक्षित प्रक्रिया होती हैं जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है.
आप आधार कार्ड.loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ योग्यता भी रखी गयी हैं जिनको आपको पूरा करना बहुत जरुरी हैं व उनके बारे में हम आपको बतायेगे की आपको online loan लेने के लिए किन किन योग्यता को पूरा करना होता हैं व आप लोन लेना चाहते हैं व आपको इसकी प्रक्रिया पता नहीं हैं तो आप हमारा पूरा आर्टिकल पढ़े इससे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होगी की आप किस तरीके से लोन प्राप्त कर सकते है.
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
- Business Loan कैसे लेते है { दस्तावेज, Interest Rate, Charges }
- Personal Loan क्या होता हैं व पर्सनल लोन कैसे लेते हैं
- Education Loan ( Student Loan ) Kaise Le
- आधार कार्ड पर Online Loan कैसे लेते है हिंदी में जानकारी
Online Home Loan लेने के लिए योग्यता
अगर आप आधार कार्य पर आधार कार्ड पर online home loan लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता होनी आवश्यक हैं अगर आप नियम के अनुसार कोई भी योग्यता पूरी नही कर पाते तो आपको online loan नही मिल पायेगा ये योग्यता निम्न प्रकार से हैं :-.
- आधार कार्य पर ऑनलाइन लोन लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है.
- आवेदक भारतीय निवासी होना अनिवार्य है.
- आवेदक लोन चुकाने के सक्षम होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले युवक का bank account होना अनिवार्य है.
- आपके पास mobile number, Email, home address आदि होने जरुरी है.
अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं तो आप online home loan प्राप्त कर सकते हैं व अगर आप इन योग्यता को पूरा नहीं करते व आपके परिवार का कोई सदस्य इन योग्यता को पूरा करते हैं तो आप उसके नाम पर भी लोन प्राप्त कर सकते है.
Online Loan लोन कैसे ले
1. Visit Aadhar Housing
2. Select Home Loan
3. Fill Information
4. Print Out
Submit पर click करने पर अपको एक registration sleep दिखाई देगी आप उसकी print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
यह slip आपके लिए बादमे उपयोगी होती हैं इसलिए इसको आपको सुरक्षित संभाल कर रखना चाहिए.
5. Waiting For Call
अब आपको कुछ दिन बाद एक call आयेगा जिसमे आपको कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जायेगी व सभी जानकारी देने के बाद आपको किसी नजदीकी office मे document जमा कराने के लिए बुलाया जायेगा वहा आपको अपने document जमा करान होगे.
उसके बाद योग्यतानुसार आपको इसमें लोन दिया जाता हैं अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो आपको यहां से लोन प्राप्त हो जाएगा इसके लिए आपके document को verify किया जाता हैं व उसके बाद अगर आप योग्य हैं तो आपके खाते में लोन की राशि भेज दी जाती हैं व लोन चुकाने व लोन से सम्बंधित सभी जानकारी आपको उसी ऑफिस से बताई जाती हैं जिससे की आपको लोन चुकाने में आसानी हो व आप समय पर अपना लोन चूका सके.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपने लिए होम लोन प्राप्त कर सकते हैं व ये एक बहुत आसान प्रक्रिया होती हैं जिससे की आपको बहुत आसानी से लोन प्राप्त हो जाता हैं इससे लोन लेना बहुत आसान होने के कारण सुरक्षित भी होता है.
- Udhaar Card क्या होता हैं और इससे Loan कैसे प्राप्त करे
- Without Document Loan : बिना डॉक्यूमेंट लोन कैसे प्राप्त करें
- Dhani App क्या होता हैं व इससे Online Loan कैसे लेते हैं?
- Bank Loan लेने के लिए क्या करे व बैंक से ऋण कैसे प्राप्त करे
- { आवेदन } Mudra Loan Yojna से Bank Loan कैसे लेते हैं
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी online home loan कैसे लेते हैं व bank loan लेने के लिए क्या करे और online loan कैसे प्राप्त करे इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.