आज मे आपको aadhar card online apply के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाला हूँ i लगभग सभी लोगो को पता होगा कि आधार कार्ड क्या हैं और ये कितना जरुरी है।, new aadhar card application आधार कार्ड से पहले पहचान पत्र ही भारत में सबसे अधिक महत्वपूर्ण था और सभी काम पहचान पत्र से हो जाते थे पर जब से आधार कार्ड प्रक्रिया शुरू हुई हैं पहचान पत्र मात्र वोट देने तक जरुरी रह गया है
आधार कार्ड सभी जगह महत्वपूर्ण हो चूका हैं लोन , नई सिम कार्ड , डोक्युमेंट्स, राशन कि दुकान, इनकम टैक्स इत्यादि में अब आधार कि महत्वपूर्ण भूमिका हैं और हर जगह अब किसी भी कार्य के लिए आधार कार्ड को ही पहले मंगवाया जाता हैं आधार कार्ड का महत्व वो लोग काफी अच्छी से बता सकते हैं जिनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना हो उनको बिना आधार के कितनी परेशानी होती होगी वो उनको ही पता होगा
अगर आपका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना हैं तो आपको अपना आधार कार्ड बनाना बहुत जरुरी हैं और इसके लिए आपको हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा ताकि आपको आधार कार्ड बनाने में आसानी हो और आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सके
- Refurbished Meaning in Hindi
- Andhra Bank Net Banking कैसे करते हैं।
- Online Home Loan कैसे प्राप्त कर सकते है
- Aadhar Card पर Online Loan कैसे प्राप्त करें
- Pan Card के लिए Apply कैसे करे
- आधार कार्ड को Bank से Link कैसे करे
Contents
Aadhar Card के लिए Document
आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं और आप आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने जरुरी हैं उनके द्वारा ही आप आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आधार कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- identity Proof ( पहचान प्रमाण पत्र )
- Address Proof ( पते का प्रमाण पत्र )
आप आधार कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेजों के बारे में अधिक जानने के लिए आप आधार कार्ड बनाने के लिये जरुरी दस्तावेज पर कर के डॉक्यूमेंट कि पूरी जानकारी पा सकते है
दोस्तो अगर आपका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना हैं और आप नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर अपने २ पहचान पत्र साथ में ले जाने होंगे ये बिलकुल फ्री में बनाया जाता हैं और अगर आप किसी नजदीकी इ-मित्र पर आधार के लिए आवेदन करते हैं तो आपको लगभग १०० रूपए देने होते है
आधार कार्ड सेन्टर हर राज्य, जिले, तहसील इत्यादि में मिल जायेगे और ई-मित्र हर शहर या गांव में आपको मिल जायेगे जहा से आप आधार के लिए आवेदन कर सकते है
आवेदन करने के बाद आधार कार्ड हमेशा पोस्ट के द्वारा ही आता हैं और इसमें कुछ दिन भी लग सकते है
आधार कार्ड के लिए आपको आधार केंद्र से ही फॉर्म मिलेगा आधार के लिए फॉर्म बिलकुल निशुल्क दिया जाता हैं अगर आप चाहैं तो आधार कार्ड के फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर के सकते हैं इससे आपका टाइम भी बच जायेगा और आपका आधार कार्ड तुरंत बन जाएग। फॉर्म डाउनलोड करने और इसको कैसे भरा जाता हैं इसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे
आधार कार्ड बनाने के नियम
अगर आपको आधार कार्ड बनाना है तो इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाये हुए है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है आपको इनको फॉलो करना बेहद जरुरी है
1. आधार कार्ड बनाने के लिए आप केवल एक बार ही आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। एक बार आधार कार्ड बनाने के बाद आप दुबारा आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते
2. आधार कार्ड के फॉर्म में सभी जानकारी सही से और साफ़ तरीके से भरे क्यों की आपके द्वारा दी गई जानकारी आधार ऑफिस में चेक होती हैं और आधार कार्ड में वो ही जानकारी प्रिंट की जाती है
3. आधार के फॉर्म में अपना Permanent इस्तेमाल मोबाइल नंबर जरूर डाले आधार कार्ड बनते ही इसकी जानकारी आपके फ़ोन पर Massage और Email पर भेज दी जाएगी।
4. इसके बनने में 7 दिन से लेकर 60 दिन तक का समय लग सकता है
5. आधार कार्ड बन जाने के बाद आपके द्वारा फॉर्म में भरे गए पते पर आधार कार्ड डाक (पोस्ट) द्वारा भेजा जाता है
6. अगर किसी कारण से आपके पास आधार कार्ड नहीं पहुंचा हैं और आपको आधार कार्ड की जरुरत हैं तो आप मोबाइल पर आये आधार नंबर से ऑनलाइन Duplicate आधार कार्ड निकाल सकते है।
Aadhar Card Online Apply कैसे करे
अब हम आपको आधार कार्ड कैसे बनाते है इसके बारे में बता रहे है इस प्रोसेस को फॉलो कर के आप अपना नया आधार कार्ड बना सकते है
1. आधार केंद्र पर आप अपने साथ जरुरी Documents ले कर जाए। और वह से नए आधार कार्ड आवेदन का फॉर्म ले और उसे सही तरीके से भरे और उसमे मांगी गयी सभी जानकारी सही लिखे
2. आधार केंद्र पर मशीन से आपकी फोटो, फिंगर प्रिंट्स और eyes Scan किये जायेगे जिसकी जानकारी आपके आधार कार्ड के साथ जोड़ी जाएगी
3. बादमें आपको वहा से एक रसीद दी जाएगी। उसमे enrolment Number और आपके द्वारा दी गयी Details होगी, आप उसे अच्छे से चेक कर ले की कही कोई गलती तो नहीं है।
4. आपको जो आधार कि रसीद मिलती है, उससे अच्छे से संभाल कर रखे। आपका आधार बन जायेगा तब आप इस रसीद में लिखे enrolment Number की मदद से आप कभी भी Duplicate आधार कार्ड निकाल सकते है
- गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
- जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें
- जीवन में सफलता पाने के तरीके
- Vehicle Number से मालिक का नाम कैसे करते है
- Aadhar Card Update कैसे करते हैं।
- Aadhar Card Address Change कैसे करते है
दोस्तो मुजे उम्मीद हैं कि मैने आज आपको Aadhar Card Kaise Banaye या aadhar card online apply के बारे मे जो जानकारी दी हैं वो आपको अच्छी लगी होगी और अधिक जानकारी के लिये आप हमें Comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके