आज हम आपको Courses After 12th Arts के बारे में बताने वाले हैं आपने अगर 12th arts संकाय लिया हैं तो आपके सामने आगे क्या करे और कैसे कैरियर बनाये ये सबसे बडी बाधा होती हैं क्युँकि अगर आप सही course नही चुनते तो आपको इसकी बहुत बडी किमत चुकानी पड सकती है। कई बार 12th arts संकाय से करने के बाद हमे लगता हैं की अब BA ही मात्र एक विकल्प बचा हैं कैरियर बनाने का तो आप की सोच बिलकुल गलत हैं क्युँकि 12th कला संकाय से करने के बाद भी आपके सामने कई सारे कैरियर बनाने के विकल्प होते हैं जिससे आप अपनी रुचि के हिसाब से अपना कैरियर बना सकते हैं.
commerce व science की तुलना में arts को कम मान्यता देते हैं वो इसलिए की वो ये नही जानते की कला संकाय के बाद भी कैरियर बनाने के कितने विकल्प होते हैं। अधिकांश लोग Courses After 12th Arts के बाद बी ए को मात्र एक विकल्प समझ कर उसी मे कैरियर बनाने का प्रयास करते हैं पर आप चाहैं तो हमारे बताये गये अन्य विकल्प चुन कर भी एक अच्छा कैरियर बना सकते हैं आज हम आपको ऐसे ही top 10 course बताने वाले हैं जिससे आप अपनी पसन्द का course ले के 12th arts संकाय के बाद भी अच्छा भविष्य बना सकते हैं.
- Intelligence Officer कैसे बने व IB सिक्योरिटी असिस्टेंट कैसे बने
- Journalist कैसे बने व पत्रकार बनने के लिए क्या करें
- DSP Police Officer कैसे बने व DSP Full Form क्या होता है
- Bank Clerk कैसे बने व बैंक कैशियर कैसे बने
- District Collector कैसे बने व जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें
Courses After 12th Arts
हम आपको बाहरवीं के बाद कौनसा कोर्स करना चाहिए इसके बारे में बता रहे है यह सभी कोर्स आप बाहरवीं के बाद कर सकते है.
- BA (Bachelor of Arts )
- Bed (Bachelor of Education )
- MA ( Master of Arts )
- BSTC
- Fashion designingcourses
- Hotel management course
- ITI Diploma
- Journalism (पत्रकारिता)
- Govt Job
- LLB
इन कोर्स में कोई भी कोर्स आप बाहरवीं कला के बाद कर सकते है और इसमें आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते है.
1. BA ( Bachelor of arts ) के बाद कैरियर
अगर आप12th arts से पास करते हो तो आपके पास B A करने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसे करने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट दोनो नौकरी करने योग्य हो जाते हैं। मेरे ख्याल से 12th arts से करने के बाद 90% युवा यही विकल्प चुनते हैं इसमे प्रवेश के लिये अंको की कोई मान्यता नही होती कोई भी युवा इसके लिये आवेदन कर सकता हैं.
2. Bed ( Bachelor of education ) के बाद कैरियर
ये कोर्स पहले 1 साल का होता था पर अब हर राज्य मे ये कोर्स की अवधि 2 वर्ष कर दी गयी है। इस कोर्स को करने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना अनिवार्य हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी स्कुल व प्राइवेट स्कुल मे अध्यापक बनने योग्य माने जायेगे व इसमे अध्यापक बनने के अधिक अवसर होते हैं.
3. M A ( Master of Arts ) के बाद कैरियर
ये कोर्स भी दो वर्ष का होता है व ये Bed से काफी मिलता जुलता कोर्स होता हैं। अगर आप MA करना चाहते है तो आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य हैं इसमे आप कोई भी एक विषय चुन कर उसका अध्ययन कर सकते हैं। ये कोर्स करने के बाद आप स्कुल व कॉलेज मे अध्ययन करवा सकते हैं। इसमे सबसे अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.
4. BSTC के बाद कैरियर
BSTC Full Form – basic school teacher course हैं। और अगर आप 12th पास हैं तो आप BSTC कोर्स कर के अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स 2 साल का होता हैं व इसे करने के बाद आप प्राथमिक स्तर की अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिये आपको BSTC पास करने के बाद reet द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। इसके बाद आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान सरकार हर साल BSTC के लिए मार्च व अप्रैल मे आवेदन जारी करती हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
5. Fashion designing course के बाद कैरियर
Courses After 12th Arts मेरे ख्याल से ये काफी बेहतर विषय हैं। क्युँकि हर व्यक्ति fashion और beauty का दीवाना होता हैं व कई सारी कॉलेज आपको ये कोर्स करने की सुविधा देती हैं। इसमे विद्यार्थियों को बहुत अच्छा रोजगार प्राप्त हो सकता हैं। इसमे भी अलग अलग कोर्स होते हैं जिसे आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं।ये कोर्स आप 12th पास करने के बाद कर सकते हैं.
6. Hotel Management Course के बाद कैरियर
ये कोर्स आप 12th के बाद भी कर सकते हैं। पर्यटकों के बढने से भारत मे होटल भी बहुत अधिक बढ गयी हैं इस कारण से आपके इसमे रोजगार के अवसर भी काफी बढ जाते हैं। इस कोर्स मे आप कुक, मेनेजमेंट, मैनेजर आदि अलग अलग नौकरी पा सकते हैं। इस फिल्ड मे आप काफी पैसे और इज्जत दोनो कमा सकते हैं.
7. ITI के बाद कैरियर
ITI का पुरा नाम Industrial Training Institute हैं व 12th Arts After Course इस कोर्स को 10th व 12th पास विद्यार्थी कर सकता हैं इस कोर्स की अवधि कोर्स के अनुसार अलग अलग होती हैं जिसमे 3 माह व 6 माह की अवधि हो सकती हैं इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट व सरकारी कार्य मे रोजगार के बहुत से रोजगार प्राप्त हो सकते हैं। युवाओं का सबसे अधिक लोकप्रिय कोर्स माना जाता हैं इसको व इस कोर्स को करने के बाद आप Computer operator, इलेक्ट्रिसियन, मैकेनिल इंजिनियर के तौर पर काम पा सकते है.
8. Journalism ( पत्रकारिता ) मे कैरियर
पत्रकारिता को विद्यार्थी की पहली पसन्द माना जाता है। पत्रकारों द्वारा ही समाज की अच्छाई व बुराई को लोगो के सामने उजागर किया जाता हैं। व इनका काम भी सम्मानजनक माना जाता हैं इनके कार्य मे बिना वजह कोई भी बाधा नही पहुंचा सकता व इसमे रोजगार के अवसर भी 100% तक होते हैं.
9. LLB ( Bachelor of low ) मे कैरियर
विद्यार्थियों मे सबसे अधिक रुचि इसी फिल्ड मे होती हैं ये कोर्स करने के बाद आप किसी भी कोर्ट मे वकालत कर सकते हो और इस फिल्ड मे इनकम कितनी हैं ये तो आप जानते ही हैं। और इस कोर्स को करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य हैं अगर आप 12th कला संकाय से पास करते हो तो आप ये कोर्स कर के अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं.
10. Govt Job’s ( सरकारी नौकरी ) मे कैरियर
वैसे तो आप जानते ही हो की हर युवा की पहली पसन्द सरकारी नौकरी होती हैं। अगर आप कला संकाय के विद्यार्थी हैं तो आपको सरकारी नौकरी के बहुत अधिक अवसर मिल सकते हैं व इसके लिये आपको मेहनत भी उसी हिसाब से करनी पडती है। इसमे आप Police, Indian army, RAS, IAS, Railways, Roadway bus व अन्य कई फिल्ड मे नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- CID Officer क्या होता हैं व सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- अमीर कैसे बने व जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए
- Primary ka Master कैसे बने? ( प्राइमरी का मास्टर कैसे बने )
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- Custom Officer कैसे बने व कस्टम अधिकारी बनने के किये क्या करें
ये सभी कोर्स आप बाहरवीं कला के बाद कर सकते है अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है और आपको Courses After 12th Arts से संबधित बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे.
Hii sir 12th art me ganral me kitni percentage chahiye
ap kya karna chahti hai?
jyadatar course me % mayne nahii rakhte apke passing marks hone chahiye bas